यूपी बोर्ड डेटशीट 2021: किस विषय की कब होगी परीक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल पूरा यहां देखें

यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 नया टाइम टेबल यूपी बोर्ड टेंथ एग्जाम 2001 न्यू डेट शीट उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन पंचायत चुनाव के कारण तारीखों में बदलाव करना पड़ा। यूपी बोर्ड में कक्षा दसवीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। इससे शेड्यूल के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होगी। अब यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल की परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है।

UP Board Date Sheet 2021
UP Board Date Sheet 2021

2021 की हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 2994312 कुल परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें 16 लाख 74 हजार 22 छात्र और 13 लाख 20290 छात्राओं ने भाग लिया है।

Also Read:

[better-ads type=’banner’ banner=’2707′ ]

अवश्य पढ़ें:

कक्षा दसवीं तथ बारहवीं का नया टाइम टेबल

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया है एक नए आदेश के अनुसार परीक्षा 8 मई से शुरू होगी। परीक्षा हिंदी विषय के पेपर से सबसे पहले शुरू होगी। कक्षा दसवीं की परीक्षाओं की शुरुआत 24 अप्रैल को होनी थी जिसे कुछ कारणवश रद्द कर 8 मई कर दिया गया है।

UP Board Time Table 2021 for High School (10th) & Intermediate (12th): UP Board Date Sheet 2021
UP Board Time Table 2021 for High School (10th) & Intermediate (12th): UP Board Date Sheet 2021
UP Board Time Table 2021 for High School (10th) & Intermediate (12th): UP Board Date Sheet 2021
UP Board Time Table 2021 for High School (10th) & Intermediate (12th): UP Board Date Sheet 2021
UP Board Time Table 2021 for High School (10th) & Intermediate (12th): UP Board Date Sheet 2021
UP Board Time Table 2021 for High School (10th) & Intermediate (12th): UP Board Date Sheet 2021
UP Board Time Table 2021 Class 12 PDF download
UP Board Time Table 2021 Class 12 PDF download
UP Board Time Table 2021 12th
UP Board Time Table 2021 12th

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट यानि कक्षा 12वीं की की New Date Sheet जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से होने वाले पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित किया था। जो अब 8 मई से शुरू होगा यह परीक्षाएं 25 मई 2021 तक चलेगी जबकि इंटर की परीक्षा 28 मई 2021 को समाप्त होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग नकल विहीन परीक्षा किया जाए इससे संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। कक्षा 12वीं में कुल 2600000 9501 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। उत्तर प्रदेश राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अनुसार पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ानी पड़ी जिसका कारण था कि ज्यादातर शिक्षक चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त होंगे साथ ही साथ कई स्कूलों और कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा।

सभी शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी निर्देश में परीक्षा की पूरी तैयारी करने को कहा गया है। 8 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं सुबह 8:00 से 11:15 तक होंगी। पहला विषय हिंदी होगा अंतिम पेपर 25 मई को गणित विषय का होगा।

[better-ads type=’banner’ banner=’2707′ ]

कक्षा बारहवीं का पेपर भी 8 मई से ही शुरू हो रहा है जोकि भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। हिंदी और सामान्य हिंदी का विषय होगा 12वीं का भी पहला पेपर हिंदी ही होगा। किंतु 12वीं के अंतिम पेपर 28 मई को खत्म होगा जो कि नैतिक शास्त्र का विषय है। कक्षा दसवीं की परीक्षा 12 कार्य दिवस में तथा इंटर की परीक्षा 15 तारीख दिवस में पूरी करा ली जाएंगी।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

Leave a Comment