10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस: WORLD HINDI DAY | Speech in Hindi

10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस: WORLD HINDI DAY | Speech in Hindi – साल 1975 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन (First world Hindi Conference) का उद्घाटन किया था 1975 से भारत (India),  मॉरीशस (Mauritius), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) , त्रिनिदाद Trinidad),  और टोबैगो (Tobago), संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) जैसे विभिन्न देशों में  विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। विश्व हिंदी दिवस पहली बार 10 जनवरी 2006 को मनाया गया था। तब से हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है।

10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस: WORLD HINDI DAY
10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस: WORLD HINDI DAY

Table of Contents

उद्देश्य: AIM

विश्व हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना है। ताकि दुनिया का हर देश इस भाषण से रूबरू हो सकें। इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता Awareness पैदा करना तथा हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में मजबूत करना है ,विश्व हिंदी दिवस के मौके पर दुनिया भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिंदी के लिए अनूठे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Also Read:

Hindi Diwas 2024 in Hindi – 14 सितंबर राष्ट्रीय पर्व | हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है?

प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन: FIRST WORLD HINDI CONFERENCE

नागपुर में 10 जनवरी 1975 में तत्कालीन भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया था।  तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दिन को प्रतिवर्ष  विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा (Declaration) की थी।

हिंदी की शुरुआत : BEGINNING OF HINDI

साल 1947 में जब अंग्रेजी हुकूमत से भारत आजाद हुआ था तो उनके सामने भाषा को लेकर सबसे बड़ा सवाल था। क्योंकि भारत में सैकड़ों भाषाएं (Hundreds of Languages) और बोलियां बोली जाती हैं। 6 दिसंबर 1946 में आजाद भारत का संविधान तैयार करने के लिए संविधान का गठन हुआ। संविधान सभा ने अपना 26 नवंबर 1949  को संविधान के अंतिम प्रारूप को मंजूरी दे दी। आजाद भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू हुआ लेकिन भारत की कौन सी भाषा चुनी जाएगी यह मुद्दा काफी अहम् था। काफी सोच -विचार के बाद हिंदी और अंग्रेजी को नए राष्ट्र की भाषा चुना गया। संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को अंग्रेजी के साथ राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया था। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एकमत से निर्णय (Decision) लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी।
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि इस दिन के महत्व को देखते हुए हर साल 14 सितंबर  को हिंदी दिवस मनाया जाए तब से 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था।

12 जनवरी 20 राष्ट्रीय युवा दिवस | स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती |12th January, 160th Birth Anniversary Of Swami Vivekananda |National Youth Day

भारतेंदु योगदान : BHARTENDU CONTRIBUTION

विश्व हिंदी दिवस का योगदान भारतेंदु हिंदी भाषा की सांस्कृतिक विरासत के हिंदी की साहित्यिक गतिशीलता के संवाहक राष्ट्रिय हितों के प्रमुख तत्व के रूप में हिंदी की भागीदारी के वैश्विक परिमार्जन हिंदी के अभिव्यक्ति को जनमानस की लोक संस्कृति में पिरोने में सफल साथ ही हिंदी को नई दिशा में ढालने में समर्थ सर्व देसी का कवि हिंदी के अंतर को पुनर्जागृत  करते भाषा के समकालीन भारतेंदु जी ही हैं।>

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी: PRIME MINISTER SHRI NARENDRA MODI

आज पूरा विश्व हिंदी भाषा की शक्ति और पहचान रहा है। भाषा अभिव्यक्ति का साधन होती है भाषा एक अभिव्यक्ति का माध्यम होती है हमारी भावनाओं को जब शब्द मिलता है तो हमारी भावनाएं चिरंजीव बन जाती है और इसलिए भाषा उस शब्द का आधार होती है आराधना करें उतनी कम है।

(विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं )

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

Disclaimer: SarkariExamHelp does not claim this book, neither made nor examined. We are simply making the connection effectively accessible on the web. If any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us: info@sarkariexamhelp.com

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment