25+ Most Important Child Development and Pedagogy (MCQ) Question Answer in Hindi | बाल-विकास और शिक्षाशास्त्र – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सभी छात्रों के समक्ष Child Development and Pedagogy MCQs In Hindi शेयर कर रहा है। जो भी छात्र UPTET, CTET STET, BTET, REET, Teacher आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो वे छात्र बाल-विकास और शिक्षाशास्त्र 25+ अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर व्याख्या सहित (Explained Questions Answers) का लेख अवश्य पढ़ें। आप इस Child Development and Pedagogy MCQs in Hindi PDF को नीचे दिए हुए Download Link के माध्यम से Free Download कर सकते है।
अवश्य पढ़ें:-
- CTET/UPTET Most Important Child Development and Pedagogy Questions & Answers in Hindi
- Hindi Vyakaran PDF Book Download in Hindi for CTET/UPTET
- Ghatna Chakra UPTET CTET Math Study Material PDF Book Download
- CTET New Exam pattern and syllabus (पाठ्यक्रम) 2022 For paper 1st and paper 2nd in Hindi
- UPTET Answer Key PDF Download – उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी
25+ Most Important Child Development and Pedagogy (MCQ) Question Answer in Hindi
प्रश्न 1. शरीर के केन्द्रीय भाग से परिधियों या अग्रांगों की ओर का विकास दर्शाता है
(A) विकिरणीय विकास के सिद्धान्तों को
(B) विकेन्द्रीकृत विकास के सिद्धान्तों को
(C) मध्य-बाह्य विकास के सिद्धान्तों को
(D) सोपानीय विकास के सिद्धान्तों को स्कूल बच्चों के समाजीकरण की एक
उत्तर:- (C) मध्य-बाह्य विकास के सिद्धान्त में शारीरिक विकास ‘पहले केन्द्रीय भागों में फिर केन्द्र से दूर होता है’ जैसे-पेट और धड़ में क्रियाशीलता जल्दी होती है.
प्रश्न 2. ऐसी संस्था है, जहाँ
(A) प्रमुख स्थान स्कूली बच्चों का होता है
(B) प्रमुख स्थान स्कूल की दिनचर्या का होता है।
(C) प्रमुख स्थान स्कूल की गतिविधियों का होता है
(D) प्रमुख स्थान स्कूल के शिक्षकों का होता है
उत्तर:- (A) प्रमुख स्थान स्कूली बच्चों का होता है— क्योंकि स्कूल में बच्चों के शारीरिक मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है.
प्रश्न 3. जब आप एक शिक्षक समूह से जुड़ जाते हैं और अपने समूह के अन्य लोगों की ही तरह पोशाक धारण करने लगते हैं, तो आप प्रदर्शन कर रहे होते हैं
(A) समूह की पहचान का
(B) समूह आज्ञाकारिता का
Also Read:
(C) समूह निर्देश- अनुपालन का
(D) समूह की अनुरूपता का
उत्तर:- (D) समूह अनुरूपता अभिवृत्तियों, विश्वासों और व्यवहारों को सामूहिक मानदण्डों से मेल करने की प्रक्रिया है.
प्रश्न 4. किसी वस्तु के स्थायित्व की अवधारणा पियाजे के विकास के में प्राप्त हो जाती है. चरण
(A) संवेदीगामक
(B) पूर्वपरिचालन
(C) मूर्त परिचालन
(D) औपचारिक परिचालन
उत्तर:- (A) संवेदी शामक चरण में बालक अपनी संवेदना एवं गतिविधियों का प्रयोग करने लगता है यह चरण या अवस्था (0-2 वर्ष) तक होती है,
प्रश्न 5. व्यक्तिगत शिक्षा कार्यक्रम की योजना ——– के संदर्भ में बनाई जाती है.
(A) विशेष शिक्षा कार्यक्रम
(B) बालकेंद्रित शिक्षा कार्यक्रम
(C) मुक्त विद्यालयी शिक्षा कार्यक्रम
(D) ई-अधिगम शिक्षा कार्यक्रम
उत्तर:- (B) बालकेन्द्रित शिक्षा कार्यक्रम में बालकों को शिक्षा प्रक्रिया का केन्द्रबिन्दु माना जाता है.
प्रश्न 6. ——— महीनों की आयु के बीच अधिकांश बच्चे शब्दों को मिलाकर छोटे छोटे वाक्यों में बोलना शुरू कर देते हैं.
(A) 12 से 18
(B) 18 से 24
(C) 24 से 30
(D) 30 से 36
उत्तर:- (B) 18-24 महीनों की आयु में अधिकांश बच्चे दो या तीन शब्दों वाले वाक्यों को बोलना प्रारम्भ कर देते हैं.
प्रश्न 7. बुद्धिलब्धि या आईक्यू की अवधारणा दी गई थी
(A) गैलटॉन के द्वारा
(B) बिने के द्वारा
(C) स्टर्न के द्वारा
(D) टर्मन के द्वारा
उत्तर:- (C) IQ’ पद की उत्पत्ति जर्मन शब्द ‘Intelligenz-Quotient’ से हुई है जिसका पहली बार प्रयोग जर्मन मनोवैज्ञानिक ‘विलियम स्टर्न’ द्वारा सन् 1912 में किया गया.
प्रश्न 8. सृजनात्मकता को अवधारणा से की सम्बन्धित माना जाता है.
(A) द्रव बौद्धिकता
(B) रवादार बौद्धिकता
(C) अभिसृत सोच
(D) विविध सोच
उत्तर:- (D) विविध सोच ही सृजनात्मक प्रक्रिया को बढ़ावा देती है जिसके कारण बालक विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों में भाग लेता है
प्रश्न 9. किसी भाषा के स्वीकृत ध्वनि संयोजनों को इसके नियमों के अन्तर्गत बताया जाता है.
(A) ध्वनिसम्बन्धी
(B) व्याकरणिक
(C) वाक्यात्मक
(D) विभक्तिविषयक
उत्तर:- (A) ध्वनि सम्बन्धी नियम किसी विशिष्ट भाषा का वह परिवर्तन या विकार जो उस विशिष्ट भाषा की कुछ खास ध्वनियों में एक विशिष्ट काल एवं विशिष्ट दशाओं में होता है.
प्रश्न 10. जब सोचने की प्रक्रिया किसी भाषा द्वारा प्रभावित होती हैं, तो ऐसी स्थिति को
(A) संस्कृति प्रभावित कहते हैं
(B) भाषा निर्धारित
(C) संज्ञानात्मक पक्ष
(D) सामाजिकभाषायी उद्धृत
उत्तर:- (B) दो या दो से अधिक राज्य आपस में अपने मध्य शासकीय भाषा निर्धारित कर सकते हैं
प्रश्न 11. अपने अनुभवों और लक्षणों के आधार पर उपकरणों में खराबी के कारण की परिकल्पना का परीक्षण कर रवि उपकरणों की मरम्मत करता है. वह उपयोग करता है
(A) अंतर्दृष्टि का
(B) ‘कलनविधि का
(C) मानसिक दृढ़ता का
(D) अनुमानी विधि का
उत्तर:- (D) इसमें अनुभवों एवं लक्षणों के आधार पर उपकरणों में खराबी के कारणों को ज्ञात कर सुधार किया जाता है अर्थात् किसी बात को जानकर किसी दूसरी बात के विषय में ज्ञान प्राप्त करना ही अनुमानी विधि कहलाता है
प्रश्न 12. दिव्या अकसर निर्देशित कार्यों को छोटे छोटे हिस्सों में विभाजित कर आसान बना लेती है वह उपयोग करती है
(A) कम करने की विधि का
(B) द्वितीयक विस्तारण विधि का
(C) उपलक्ष्य विश्लेषण विधि का
(D) क्रियात्मक जड़ता नियामक विधि का
उत्तर:- (C) उपलक्ष्य विश्लेषण विधि यह एक अनुसंधान की विधि है इसमें जटिल से सरल, अज्ञात से ज्ञात तथा निष्कर्ष से अनुमान की ओर बढ़ते हैं.
प्रश्न 13. “पुरुष और महिला की भूमिकाओं का निर्धारण समाज करता है। बताता है कि यह कथन
(A) लैंगिकता एक अतनिहित अवतरण है
(B) लैंगिकता एक आनुवंशिक प्रतिभा है
(C) लैंगिकता एक अंतज्ञांनी अवतरण है
(D) लैंगिकता एक सामाजिक अवतरण
उत्तर:- (D) ‘लैंगिकता एक सामाजिक अवतरण है क्योंकि जिस शब्द से समाज स्त्री व पुरुष के बीच भेद करता है, वही उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक लैंगिकता कहलाती है
प्रश्न 14. ग्रेडिंग, कोडिंग, अंकन और क्रेडिट संचय प्रणालियों के कुछ हरण हैं।
(A) परीक्षा के उत्तर पत्रों के मूल्यांकन की प्रक्रिया
(B) कक्षा के बच्चों की स्थिति की निरूपण विधि
(C) आलेख पत्र (रिपोर्ट कार्ड) में अकादमिक प्रगति को दर्शाने
(D) अधिगमकर्ताओं की उपलब्धि के आकलन की गणनविधि
उत्तर:- (D) ‘अधिगमकर्ताओं की उपलब्धि के आकलन की गणन-विधि’ इसमें अधिगम कर्ता द्वारा अर्जित ज्ञानं अथवा किसी कौशल में निपुणता का आकलन होता है।
प्रश्न 15. अधिगमकर्ताओं की उपलब्धि का आकलन शिक्षकों की सहायता करता
(A) अधिगमकर्ताओं के प्रदर्शन का रिकॉर्ड रखने में
(B) शिक्षण अधिगम विधियों की प्रभाव शीलता का मूल्यांकन करने में
(C) कक्षाओं में अधिगमकर्ताओं के क्षमता समूह बनाने में
(D) शिक्षण के लिए गतिविधियों की सूची तैयार करने में
उत्तर:- (B) शिक्षण-अधिगम विधियों की प्रभाव शीलता के मूल्यांकन द्वारा शिक्षक अधिकर्ताओं की उपलब्धि का सरलता से आकलन कर लेता है
प्रश्न 16. समावेशी शिक्षा के सिद्धान्त किस पर आधारित है।
(A) सामाजिक संतुलन
(B) समता एवं समान अवसर
(C) सामाजिक अस्तित्व एवं वैश्वीकरण
(D) विश्वबंधुता
उत्तर:- (B) समावेशी शिक्षा समता एवं समान अवसर के सिद्धान्त पर आधारित है, क्योंकि इसमें बिना किसी भेद-भाव के सभी को शिक्षा के अवसर प्राप्त होते हैं.
प्रश्न 17. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम वर्ष ‘में लागू किया गया है.
(A) 1992
(B) 1995
(C) 1999
(D) 2016
उत्तर:- (D) दिव्यांगों को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने हेतु तथा उनकी विभिन्न आशक्ताओं की पहचान करने के लिए 16 दिसम्बर, 2016 को लोक सभा में दिव्यांगजन अधिकार विधेयक पारित किया गया
प्रश्न 18.व्यक्तिगत विविधताओं वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसे विद्यालय होने चाहिए, जहाँ शिक्षक
(A) व्यक्तिगत विविधताओं के आधार पर वर्गीकृत की गई कक्षाओं के विभिन्न वर्गों में पढ़ा सकें
(B) विविध अधिगम आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न शिक्षण अधिगम प्रवि थियों का प्रयोग करने में प्रशिक्षित हो
(C) विशिष्ट व्यक्तिगत विविधताओं वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित हो
(D) बच्चों को समरूप अधिगमकर्ता बनाने में प्रशिक्षित हो
उत्तर:- (B) व्यक्तिगत विविधताओं वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसे विद्यालय होने चाहिए जहाँ शिक्षक विभिन्न शिक्षण अधिगम प्रविधियों का प्रयोग करने में प्रशिक्षित हों ताकि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी एवं दक्षतापूर्ण बनाया जा सके.
प्रश्न 19. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के अधिकारों को सुनिश्चित करता है
(A) 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के लिए
(B) 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के लिए
(C) 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के लिए
(D) 6 वर्ष से 22 वर्ष तक के लिए
उत्तर:- (A) संविधान (छियासीवां संशोधन) अधिनियम, 2002 ने भारत के संविधान में अंत स्थापित अनुच्छेद 21-क, ऐसे ढंग से जैसा कि राज्य कानून द्वारा निर्धारित करता है, मौलिक अधिकार के रूप में छह से चौदह वर्ष के आयु समूह में सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान करता है। निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम, 2009 में बच्चों का अधिकार, जो अनुच्छेद 21क के तहत परिणामी विधान का प्रतिनिधित्व करता है, का अर्थ है कि औपचारिक स्कूल, जो कतिपय अनिवार्य मानदण्डों और मानकों को पूरा करता है, में संतोषजनक और एकसमान गुणवत्ता वाली पूर्णकालिक प्रांरभिक शिक्षा के लिए प्रत्येक बच्चे का अधिकार है।
प्रश्न 20. विविध अधिगमकर्ताओं के लिए सुगम्य स्वरूपों में शिक्षण अधिगम सामग्रियाँ प्रदान करने का तात्पर्य से है.
(A) सार्वभौमिक समावेशी शिक्षा के नैतिक विचार
(B) शिक्षण व्यावसायिकता की सार्व भौमिक संहिता
(C) शिक्षण के सार्वभौमिक मानववादी दृष्टिकोण
(D) अधिगम की सार्वभौमिक संरचना
उत्तर:- (D) अधिगम की सार्वभौमिक संरचना’ में सीखना किसी एक व्यक्ति या देश का अधिकार नहीं है, बल्कि यह विश्व के प्रत्येक व्यक्ति के लिए है
प्रश्न 21. स्वजागरूकता एवं संज्ञानात्मक क्षमताओं का नियंत्रण, जैसे योजना बनाना, समीक्षा करना और संशोधन करना इत्यादि में अंतर्निहित हैं.
(A) केन्द्रीयकरण
(B) संज्ञानबोध
(C) संज्ञान
(D) समायोजन
उत्तर:- (B) ‘संज्ञानबोध’ यह एक ऐसी मानसिक प्रक्रिया है, जो ज्ञानार्जन और बोध से सम्बन्धित है. इसमें चिन्तन, स्मृति, निर्णय क्षमता, समस्या समाधान, कल्पना, प्रत्यक्षी करण योजना आदि समाहित रहते हैं.
प्रश्न 22. जब बच्चे प्राप्त की गई सूचनाओं की व्याख्या करने के लिए अपने अनुभवों के आधार पर सोचते हैं, तो उसे कहा जाता है.
(A) प्रतिक्रियावादी सोच
(B) सृजनात्मक सोच
(C) अमूर्त सोच
(D) मूर्त सोच
उत्तर:- (D) ‘मूर्त सोच’ यह ऐसी मानसिक क्षमता है जिसके आधार पर बालक ठोस वस्तुओं के महत्व को समझता है तथा उसका ठीक प्रकार से भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में परिचालन करना सीखता है.
प्रश्न 23. अधिगमकर्ताओं को व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर उनकी कठिनाइयों के विभिन्न स्तरों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाने की विधि को जाता है. कहा
(A) विभेदी अनुदेशन
(B) चयनित अनुदेशन
(C) सटीक शिक्षण
(D) त्रुटिहीन अनुदेशन
उत्तर:- (A) विभेदी अनुदेशन यह शिक्षण के लिए एक दृष्टिकोण जिसमें शिक्षक छात्रों के मतभेदों के लिए सक्रिय रूप से योजना बनाते हैं ताकि सभी छात्र सर्वोत्तम रूप से सीख सकें.
प्रश्न 24. प्रतिपालन अधिगम का एक विशिष्ट चरण है, जो अधिगम के चरण का पूर्ववर्ती है.
(A) अधिग्रहण
(B) अभिप्रेरण
(C) आत्मनिर्भरता
(D) सामान्यीकरण
उत्तर:- (D) ‘सामान्यीकरण का सामान्य अर्थ होता है अनुक्रियाओं का फैलाव, अर्थात् समान उद्दीपकों के प्रति समान अनुक्रिया को सामान्यीकरण कहते हैं.
प्रश्न 25. जजोंक का यह मानना है कि संज्ञान और भाव होते हैं.
(A) अन्योन्याश्रित
(B) स्वतंत्र
(C) अंतर्सम्बन्धित
(D) एकीकृत
उत्तर:- (D) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शिक्षक प्रतिरूपण विधि का प्रयोग करते हैं, क्योंकि इस विधि द्वारा बालक किसी अन्य व्यक्ति के व्यवहार की नकल कर आसानी से सीखते हैं
प्रश्न 25. पहले से सीखे हुए कार्यों में सुधार लाने के लिए शिक्षक बच्चों को प्रदर्शन देकर सिखा रहा है. वह शिक्षण की विधि का प्रयोग कर रहा है.
(A) अनुकरण
(B) अवलोकन
(C) संशोधन
(D) प्रतिरूपण
उत्तर:- (B) उनका व्यवहार समस्या विश्लेषण के सम्बन्ध में सतर्कता प्रदर्शित करता है, क्योंकि समस्या का समाधान सतर्कता के द्वारा ही उचित ढंग से सम्भव है.
प्रश्न 27. मैन्न और जैनिस के अनुसार, निर्णय लेने वाले बच्चे समस्या का विश्लेषण करते हैं, विकल्पों की सूची बनाते हैं और इसके फायदे और नुकसान के प्रत्येक पहलू पर विचार करते हैं. उसका व्यवहार प्रस्तुत करता है
(A) चौकस
(B) सतर्क
(C) निवर्तमान
(D) निरंकुश
उत्तर:- (D) ‘तार्किक’ सोच वह प्रक्रिया है जिसमें कोई निष्कर्ष निकालने के लिए निरन्तर तर्क का उपयोग करता है.
प्रश्न 28. एक समस्या सुधारक बच्चा विचार के आधार पर कथनों की सच्चाई या सम्भावना का मूल्यांकन करता है.
(A) सृजनात्मक
(B) सौंदर्यबोध
(C) अमूर्त
(D) तार्किक
उत्तर:- (A) संयोजन – श्रवण, नेत्र, स्पर्श तथा गतिबोधक-उपचारात्मक अध्यापन का एक महत्वपूर्ण पक्ष है.
प्रश्न 29. जिस दिए गए कार्य को करते समय बच्चे स्वयं आनंद लेते हुए अनुभव प्राप्त करते हैं, उसे कहा जाता है.
(A) ड्रिल और अभ्यास कार्य
(B) उपभोक्ता प्रकार का कार्य
(C) निर्माणात्मक प्रकार का कार्य
(D) समस्यात्मक प्रकार का कार्य
उत्तर:- (B) उपभोक्ता प्रकार का कार्य
प्रश्न 30. बहुसंवेदी शिक्षण-अधिगम की प्रविधि में अधिगम संवर्धन हेतु दृश्य, श्रव्य, और स्पर्श संवेदनाओं का एक साथ प्रयोग किया जाता है.
(A) गतिबोधक
(B) प्रत्यक्षीकरण
(C) कर्ण-कोटर
(D) अवलोकन
उत्तर:- (A) गतिबोधक
Know About PDF: – बाल विकास और शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
PDF Name: | 25+ Most Important Child Development and Pedagogy (MCQs) Question Answer in Hindi |
Language: | Hindi= |
Features: | CTET Exam में अक्सर पूछें गए वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर (Objective Question Answers) |
PDF Quality: | Best |
No. Of Pages: | 14 |
Credit: | SarkariExamHelp.com |
Child Development and Pedagogy (MCQs) Question Answer in Hindi Download Link
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Lucent GK PDF {सामान्य ज्ञान 2022} Book Download
- Latest 2022 R. S. Aggarwal Objective General English (10K + Objective Questions) PDF E-Book Free Download
- Latest 2022 RS Aggarwal Quantitative Aptitude PDF (Math Book) Free Download
- SSC MTS Cut Off 2022 – एसएससी एमटीएस की कैटेगरी वाइज कट ऑफ यहां देखें
- Lucent’s General Science (सामान्य विज्ञान) Book PDF Hindi में Free Download करे
- HSSC Haryana police constable previous Years paper PDF download | हरियाणा पुलिस Answer Key 2021
- CDS Full Form in Hindi | सीडीएस क्या है?
- भारतीय इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Indian History GK Quiz
- UPSC का Full-Form क्या है? – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Most Important HSSC 100+ Haryana One-Liner GK Quiz Questions Answers PDF Download in Hindi