5 जून विश्व पर्यावरण दिवस 5th June 2020 World Environment Day– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे विश्व पर्यावरण की स्थिति,प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिग के कारण दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. इसलिए,हमारी आनेवाली पीढ़ी को उत्तम भविष्य देने के लिए तथा विश्व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देना चाहिए और आज के दिन हर नागरिक को एक पौधा लगाना जरुरी है.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
अवश्य पढ़ें:
- 31 मई 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” 31 May 2020 Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat
- Latest CBSE Board Exam Pattern 2020 in Hindi | “रचनात्मक,आलोचनात्मक और विश्लेषण आधारित होंगे”
- 16th May 2020: Today Top 10 Daily Current Affairs In Hindi
- मातृ दिवस -10 May 2020 Mother’s Day in Hindi
- Good Friday in Hindi – गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है?
पर्यावरण का अर्थः Meaning of Environment
हमारे आस-पास के वातावरण को पर्यावरण कहते हैं.हमारे अडोस-पडोस की जल वायु,स्वच्छता,प्रदूषण,वृक्ष ये सभी पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं.जिसका संबंध हमारे दैनिक जीवन के साथ होता है और उस पर प्रभाव डालता है.
पर्यावरण प्रदूषण के कारणः Due to Environmental Pollution
मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते हैं.जनसंख्या वृद्धि के कारण पेड़ों की अत्यधिक मात्रा में कटाई होना,कारखानों की वृद्धि के कारण जल प्रदूषण होना,वाहनों की वृद्धि के कारण वायु प्रदूषण तथा शब्द मालिन्य होना,इन सबका परिणाम मानव को प्रकृतिक आपदाओं का सामना करना करना पड़ता है.
मुख्य भूमिका पर्यावरण की रक्षा में किसकी हैः Whose main role is in Protecting the Environment
पर्यावरण की रक्षा के लिए मुख्य रुप से विध्यार्थियों तथा युवकों का यह कर्तव्य है कि इस अभियान में इसको कुप्रभाव तथा रक्षा के बारे में लोगों को सही जानकारी देना तथा सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना है.
पर्यावरण दिवस कब और कैसे मनाते हैः When and how we Celebrate Environment Day
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को, 1973 से मनाते आ रहे हैं.इसे “पर्यावरण सप्ताह” के रुप में भी मनाया जाता है.इस अभियान के व्दारा लोगों में पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जानकारी दी जाती है तथा इसकी रक्षा के प्रति लोगों को जागृत किया जाता है. जैसे-वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण,रासायनिक प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, वैचारिक प्रदूषण, आदि. प्रदूषण को समाप्त करने में वृक्ष हमारी सर्वाधिक सहायता करते हैं.अतएव हमको चाहिए कि वृक्षारोपण को हम अपना कर्तव्य समझें और हम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगायें.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
पर्यावरण के प्रति जागरुकताः Environmental Awareness
पर्यावरण की रक्षा के इस अभियान को सक्रिय रुप से जारी रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.जैसे-निबंध लेखन, अनुच्छेद लेखन, भाषण,नाटक, नुक्कड़ नाटक, सड़क रैलियाँ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रस-प्रश्न(Quiz) कला और चित्र कला आदि के व्दारा हम पर्यावरण के प्रति जागरुकता रख सकतें हैं.
इसे भी पढ़ें:
- UPSC Prelims Exam 2020 – How Can You Prepare for UPSC IAS Prelims Exam in 60 Days?
- 1 May 2020; Introduction Of Labour Day in Hindi
- 10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस: WORLD HINDI DAY
- International Human Rights Day 2019: विश्व मानवाधिकार दिवस की पूरी जानकारी हिंदी में
- Kisan Credit Card (KCC): किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
- Mann ki Baat Highlights in Hindi – 26 अप्रैल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश – सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दो गज दूरी बहुत है जरुरी
- HantaVirus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Aarogya Setu Mobile App Kya Hai? | Coronavirus पर कैसे काम करता है?
- Dr. BR Ambedkar Jayanti in Hindi – बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की पूरी जानकारी
- CoronaVirus Helpline Number – स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नम्बर जारी किया