यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा शिक्षा में नए बदलाव हायर एजुकेशन में देखने को मिल रहा है, बदलाव। अब यूजीसी नोटिफिकेशन गाइडलाइन के अनुसार कुम्हार, कारपेंटर, बुनकर, गायक बिना डिग्री के बन सकेंगे यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर बच्चों को नई शिक्षा और कुशलता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए सीबीएसई बोर्ड के कई पाठ्यक्रम में बदलाव किए गए हैं ऐसे में नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया है।
इसी के मद्देनजर यूनिवर्सिटी में भी आप लेक्चरर के रूप में डांसर, मिट्टी से बर्तन बनाने वाले कुम्हार, बढ़ई, कालीन बनाने वाले बुनकर, कौशल शिक्षा देने जा रहे हैं। बकायदा इनकी नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन और गाइडलाइन जारी किया गया है। सबसे पहले यह खबर हम आप तक पहुंचा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लेक्चरर पद के लिए ट्रेडिशनल स्किल प्राप्त कारीगरों को भी मौका दिया जाएगा और वह हायर एजुकेशन में लेक्चरर नियुक्त होकर बच्चों को कौशल शिक्षा प्रदान करेंगे।
नोटिफिकेशन कारपेंटर, कुम्हार, लेक्चरर, गायक पोस्ट के लिए लेक्चरर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट में कलाकार और कारीगर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होकर आपके कक्षाएं भी लेंगे। वर्कशॉप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करवाएंगे।
पार्ट टाइम प्रोफेसर लेक्चरर पोस्ट
part time professor lecturer post: नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निम्नलिखित पोस्ट पर भर्ती की गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक काला कागला किस खेल के कारीगरों और गायकों को कालेज में सिखाने का मौका दिया जाएगा। लेक्चरर के रूप में पार्ट टाइम तैनाती इनकी होगी।
- मिट्टी के बर्तन बनाने वाले
- बांस की कला सिखाने वाले
- बेत का काम और कारीगर
- लकड़ी के कारीगर
- हाथ की कढ़ाई करने वाले
- चरखा बुनाई करने वाले
- ऑर्गेनिक कपड़ों को रंगने वाले
- कॉर्पोरेट बनाने वाले
- सिंगर डांसर
उपरोक्त पदों के लिए official.in फिकेशन जारी किया गया है। स हायर एजुकेशन और कला के विषयों के बीच सही तालमेल बैठाने के लिए स्थानीय कलाकारों को और कारीगरों को कालेज में बतौर रेजिडेंस आर्टिस्ट रखने की गाइडलाइन यूजीसी द्वारा जारी की गई।
practical workshop की सुविधा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा तैयार किए गए मसौदे में यह बात बताई गई कि हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट में कलाकारों कारीगरों को भी प्रोफेसर के रूप में लिपटी दी जाएगी। उन्हें भी क्लास लेने की अनुमति दी जाएगी। वे स्टूडेंट को अपनी कलाएं सिखाएंगे इसके लिए लेक्चर वर्कशॉप, प्रैक्टिकल, ट्रेनिंग कराया जाएगा। प्रोफेसरों की चयन के लिए कालेज चयन समिति द्वारा अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बनाने होंगे और 3 साल के लिए इनकी नियुक्ति करनी होगी।
कॉलेज में सिखाने वाली कारीगर के लिए योग्यता
उन लोगों को कालेज में सिखाने का मौका मिलेगा जो अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल दिया था सरकार द्वारा अवार्ड प्राप्त किया हो। और अपने फील्ड में कम से कम 5 साल का अनुभव रखते हो। ऐसे कलाकारों और कारीगरों को स्कूल और यूनिवर्सिटी में सिखाने का मौका दिया जाएगा। इसके अंतर्गत निम्नलिखित विषय शामिल है।
ऑर्ट, क्रॉफ्ट, डांस, म्यूजिक, फाइन आर्ट समेत कई फील्ड में एक्सपर्ट्स यानी ‘कला गुरु’ आवेदन कर सकेंगे। इस पहल से स्थानी कलाकारों और कारीगरों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
कारीगर स्थानी कलाकारों की चयन प्रक्रिया तीन स्तरों पर होगी।
फर्स्ट लेवल गुरु
जिले 5 साल का अनुभव है ऐसे कारीगर और कलाकार और साथ में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड से सम्मानित है उन्हें इस स्तर पर सिखाने के लिए चयनित किया जाएगा।
दूसरा लेवल परम गुरु
इसमें ऐसे कलाकार और गायक होंगे जो असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। अपने क्षेत्र में 10 साल का इनका अनुभव होगा और कम से कम के द्वारा सरकार द्वारा इन्हें अवार्ड प्राप्त होना चाहिए।
तीसरा लेवल परमेष्ठी गुरु
अपने क्षेत्र में दिग्गज कलाकार और कारीगर को लेक्चरर के रूप में चयनित किया जाएगा। कलाकार या कारीगर के रूप में कम से कम 20 साल का अनुभव होना जरूरी है।
आयु सीमा
तीनों लेवल में चयनित होने के लिए उम्र सीमा नहीं है। उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
कारीगर और कलाकारों के लिए आवेदन प्रक्रिया कॉलेज चयन समिति द्वारा शुरू की जाएगी। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार यूनिवर्सिटी और कॉलेज कारीगर और कलाकारों की चयन प्रक्रिया के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट, रोजगार समाचार के माध्यम से इसकी अधिसूचना जारी करेगा। योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:-
- CBSE board result 2023 10th 12th का रिजल्ट कब आएगा – रिजल्ट 15 मई के बाद सीबीएसई बोर्ड द्वारा निकाला जाएगा
- The Importance of Accreditation: Is Keiser University Accredited?
- AIIMS Patna भर्ती 2023 – Group A, B, C के पदों के लिए नई भर्ती, ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें
- Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti Bihar Circle बंपर ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 | इंडिया पोस्ट GDS Recruitment
- बिहार शिक्षक भर्ती 2023: BPSC 2 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द
- Bihar Police SI Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी
- 2023’s Best Bachelor of Science Degrees Programs: Choosing Your Path to Success
- 2023’s Basic Details About Bachelor’s Degree & Its Type
- Essay on New Education Policy in Hindi – नई शिक्षा नीति में दक्षता आधारित शिक्षा, निबंध
- Multi-Cloud vs. Hybrid Cloud: What’s the Difference and Which is Right for You in 2023?