8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

RBI Assistant Recruitment Notification PDF 2023: आरबीआई असिस्टेंट के 450 पदों पर बंपर भर्ति के लिए अधिसूचना जारी | जाने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

RBI Assistant Recruitment Notification PDF 2023: आरबीआई ने असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। यह विज्ञापन जारी होने के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। आप भी जल्द आरबीआई द्वारा निकली असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

RBI Assistant Notification 2023

Reserve Bank of India (RBI) द्वारा असिस्टेंट की 450 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन अर्थात आधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है। विज्ञापन जारी होने के साथ भी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एग्जामिनेशन फीस भी 13 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच जमा करनी है।

RBI Assistant Recruitment Notification PDF 2023

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। आप अपना आवेदन आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर 2023 को व्यवस्थित की गई है।

इन पदों को भरने के लिए आरबीआई ने देशव्यापी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन आयोजित किया है। इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी तब पश्चात प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा तत्पश्चात भाषा दक्षता परीक्षा एलटी भी देना अनिवार्य है।

RBI असिस्टेंट भर्ती 2023 पर संपूर्ण विवरण के साथ अधिसूचना PDF Download करने का Link दिया गया है।

शैक्षिणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक होना अनिवार्य है।
ओबीसी अभ्यर्थी के लिए 50 फ़ीसदी वाली शर्त मान्य नहीं है। उनका महज पास होना अनिवार्य है। कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

अभ्यर्थी का न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर 2023 से की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद ना हुआ हो। SC वा ST वर्ग को आयु में 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान

शुरुआती बेसिक वेतन रु. 20,700/- प्रति माह रुपये के पैमाने पर । 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 – 55700 (20 वर्ष) ।

वेतन विवरणराशि (रुपये में)
मूल वेतन20,700/-
अतिरिक्त विशेष वेतन400
ग्रेड भत्ता3500
महंगाई भत्ता (डीए)9,718
परिवहन भत्ता1200
विशेष शर्त भत्ता2753
विशेष भत्ता3788
नगर प्रतिपूरक भत्ता2515
सकल भुगतान45,050/-

आवेदन फीस

₹450 (जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस ) जीएसटी तथा एससी एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थी को ₹50 साथ ही जीएसटी।

RBI Assistant Application Fee
For General/OBC categoryRs. 450
For SC/ST/PWD/EXS categoryRs. 50

चयन प्रक्रिया

उपयुक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चाय नित होने हेतु उम्मीदवार को तीन तरह की ऑनलाइन परीक्षा से निकलना होगा पहले प्रारंभिक परीक्षा दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा भाषा दक्षता परीक्षा इन तीनों में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इस पद पर नियुक्त होगा।

RBI Assistant Exam Pattern एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)

  • प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा हेतु पत्र होंगे।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

  • मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए अभ्यर्थी को 135 मिनट का समय मिलेगा।
  • इस परीक्षा में रीजनिंग अंग्रेजी भाषा न्यूमेरिकल एबिलिटी जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से संबंधित 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • प्रतीक गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

मेन वा LPT एग्जाम का पैटर्न

  • मुख्य परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा देना होगा।
  • एलटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में होगी।
  • भाषा दक्षता परीक्षा स्थानीय भाषा में फेल होने वालों को डिसक्वालीफाई किया जाएगा।
  • परीक्षा से पहले स व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

RBI Assistant 2023 Notification PDF Download

RBI ke assistant recruitment 2023: असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सबसे नीचे दिए गए मोर लिंक से Opportunities @RBI पर क्लिक करें।
  • इसके बाद current openings section की वैकेंसी पर जाएं।
  • यहां पर Recruitment  for the post of assistant 2023 के link पर click करें।
  • क्लिक करते ही आरबीआई भर्ती 2023 नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा।
  • पीडीऍफ़ पर क्लिक कर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उम्मीदवार अपनी योग्यता और उम्र अर्थात आयु सीमा के आधार पर अपना फार्म भरे।
  • नोटिफिकेशन में recruitment for the post of assistant 2023 लिंक पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगा।
  • उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी बेसिक जानकारी भरे।
  • अब आप यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फिल करें।
  • अब अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भुगतान विकल्प का चयन करें और भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद अपना आवेदन जमा करें।
  • और अंत में भविष्य में सुविधा हेतु पंजीकृत आवेदन पत्र को डाउनलोड करें या आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।

RBI Assistant Recruitment 2023 Apply Online


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment