NDA Exam 2022 | syllabus, Date or Online form Details in hindi

NDA Exam 2022 : दोस्तों आप के लिये एक अच्छी खबर है, NDA EXAM के लिये आवेदन जल्द ही शुरू होने वाला है. हम आज इस पोस्ट में आप सब छात्रों को syllabus, EXAM Date or Online form की जानकरी देने जा रहे है.आज हम जो जानकारी आपसे साझा कर रहे है वह आपके NDA Exam की तैयारी के क्षेत्र में मददगार साबित होगा, इसीलिये इस post को ध्यान पूर्वक पढ़े.

अवश्य पढ़ें:

Also Read:

Table of Contents

NDA 2022 Exam Details

देश की सेवा और सुरक्षा युवाओ के लिये लोकप्रिय एवं सम्मानित क्षेत्र में NDA (National Defence Academy) सबसे पसंदीदा क्षेत्र है. NDA 2022 Exam की घोषणा हो चुकी है, जो उम्मीदवार अपना Carrer Indian Army, NAVY, Air Force में बनाने की चाह रहते है वो NDA EXAM के माध्यम से online apply कर सकते है. इसके लिये 12th Class के छात्र पात्रता रखते है.

nda exam 2022 syllabus
nda exam 2022 syllabus

हर साल UPSC NDA में आवेदन के लिये आमंत्रित करता है. NDA को साल में दो बार संचालन किया जाता है जो की NDA I और NDA II है. UPSC NDA EXAM 2021 का आयोजन देश के मुख्य शहरो में होगा. नीचे हम NDA EXAM 2022, आवेदन पत्र, पात्रता, परीक्षा की तिथि आदि सहित विवरण प्रदान कर रहे हैं ।

NDA 2022 Exam Deatis

Note:इस NDA Exam 2012 के बारे में नीचे Step By Step बता रहे है.

महत्वपूर्ण तिथि NDA I EXAM 2022

आवेदन की तिथि (Apply Date): Update Soon
अंतिम आवेदन तिथि (last Apply Date): Update Soon
प्रवेश पत्र की घोषणा की तिथि (Admit Card Announcement): परीक्षा से 1 या 2 सप्ताह पहले

NDA परीक्षा तिथि (Exam Date): Update Soon
परिणाम घोषणा (Result announcement): Update Soon

महत्वपूर्ण तिथि NDA II EXAM 2022

आवेदन की तिथि (Apply Date): Update Soon
अंतिम आवेदन तिथि (last Apply Date): Update Soon
प्रवेश पत्र की घोषणा की तिथि (Admit Card Announcement): परीक्षा से 1 या 2 सप्ताह पहले
NDA परीक्षा तिथि (Exam Date): Update Soon
परिणाम घोषणा (Result announcement) : Update Soon

NDA Apply Form आवेदन पत्र 2022

  • NDA आवेदन Online Form के जरिये 10 जनवरी 2021 से (NDA I) और 6 जून 2021(NDA II) से उपलब्ध रहेंगा.
  • कोई ऑफ़लाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं है NDA EXAM के लिये.
  • दो भागों में किया जायेगा NDA Registration.
  • NDA Registration Part-I में उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत, योग्यता, संचार और अन्य आवश्यक विवरण की जानकारी Form में देना होगा.
  • उम्मीदवारों को Registration No NDA Registration Part-I पूरा करने के बाद प्राप्त होगा.
  • Registration Part-II में छात्रों को परीक्षा केन्द्रों का चयन स्वयं करना होगा और उन्हें ऑनलाइन या ऑफ़लाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करे.
  • घोषणा स्वीकार करें और प्रिंटआउट के लिये एक कॉपी प्रिंट भी कर सकते है.
  • ये प्रिंट कॉपी सिर्फ आपके लिए है इसे authority को न भेझे.

NDA आवेदन शुल्क:

  • आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिये 100 / – होगा.
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार और एनसीओ / जेसीओ / संगठनों के वार्डों के लिये कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (वीज़ा / मास्टर / डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग) के माध्यम से किया जा सकता है.
  • जो ऑफ़लाइन मोड में करना चाहते है, एसबीआई बैंक के ई-चालान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.

NDA Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

Nationality राष्ट्रीयता:

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक अनिवार्य है.
  • एक भारतीय मूल व्यक्ति जो स्थायी रूप से भारत में स्थायित्व के इरादे से बर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान और केन्या के पूर्व अफ्रीकी देशों, तंजानिया, युगांडा, जाम्बिया, ज़ैरे, मलावी और इथियोपिया या वियतनाम के संयुक्त गणराज्य से चले गए हैं.
  • एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आये है.

आयु सीमा:

  • मार्शल स्थिति और लिंग: केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • NDA I में आयु सीमा: जिस उम्मीदवार का जन्म इस 2nd July 1999 to 1st July 2002 के बीच हुआ हो.
  • NDA II में आयु सीमा: जिस उम्मीदवार का जन्म इस 2nd January 2000 to 1st July 2003 के बीच हुआ हो.

Qualification Criteria (योग्यता मानदंड):

  • सेना विंग (Army Wing) के लिये: उम्मीदवारों का राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • भारतीय नौसेना अकादमी में एनडीए के वायुसेना और नौसेना और भारतीय नौसेना अकादमी में 10 + 2 कैडेट प्रवेश योजना के लिए: छात्रों को भौतिकी और गणित विषयों के साथ 12 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.

NDA Exam 2021 Physical Eligibility (शारीरिक मानक):

  • छात्रों को चिकित्सकीय रूप से फिट होना अनिवार्य है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार.
  • उम्मीदवारों को सैन्य अस्पताल द्वारा आयोजित मेडिकल परीक्षा में जाना अनिवार्य है एसएसबी में सिफारिश किए जाने के बाद.

NDA Exam Pattern | एनडीए परीक्षा पैटर्न

विषयकोडअवधिअधिकतम अंक
अंक शास्त्र12 साढ़े घंटे300
सामान्य योग्यता परीक्षण22 साढ़े घंटे600
कुल900
एसबीएस साक्षात्कार900
कुल योग1800

NDA Syllabus | एनडीए पाठ्यक्रम

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर निर्धारित पाठ्यक्रम के बारे में सभी विवरण इकट्ठा करना चाहिए ताकि परीक्षा की तैयारी में कोई परेशानी न हो.
  • पाठ्यक्रम दो वर्गोंबांटा गया है :गणित और सामान्य क्षमता टेस्ट.
  • गणित अनुभाग में त्रिकोणमिति, विभेदक पथरीयन, बीजगणित, समेकन पथरी और विभेदक समीकरण, सांख्यिकी, संभाव्यता, वेक्टर बीजगणित आदि जैसे विषयों शामिल है.
  • सामान्य क्षमता अनुभाग को दो भागों में बांटा गया है वे है अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान.

NDA Exam 2022 Preparation Tips | एनडीए परीक्षा 2021 की तैयारी युक्तियाँ

  • सबसे पहले NDA Syllabus को ध्यान से पढ़े.
  • NDA EXAM Pattern को समझने के लिये Nda previous year Question Paper को Solve करे.
  • हर एक विषय का टाइम schedule करे की हमें इस विषय पे इतना टाइम देना है. इससे आप हर विषय को समान समय दे पायेंगे.
  • आपको जो विषय सबसे आपको कमजोर लगता है, आप उस विषय पे विशेष धयान दे और हो सके तो की बड़े का मदद ले.
  • Internet की मदद ले.
  • अपना स्वास्थ्य की अच्छे से देखभाल करे. सुबह जल्दी उठे धयान और योग करे, इससे आप का एकाग्रता भंग नहीं होगी. आप NDA Exam 2018 की तैयारी पुरे मन से कर पाएंगे.
  • 6th, 7th और 8th की बुक को revise कर ले, concept और formula खासकर.
  • Newspaper डेली पढने की आदत डाले इससे आपकी current affairs पे पकड़ बढ़ेगी.
  • Magazine और GK Book डेली पढ़े इससे आपकी सामन्य ज्ञान (General Knowledge) बढेगा.
  • आप अपनी English सुधारे और Grammar पे आपको विशेष ध्यान देना है.
  • Online Mock Test दे इससे आपका स्पीड बढेगा.

General FAQs

किस प्रकार के प्रश्न होंगे ?

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न Objective Type होंगे.

परीक्षा की पद्धति क्या होगी ?

Written Exam

परीक्षा अवधि कितनी समय की होगी ?

कोड 1 और कोड 2 के लिये 2 hour and 30 minutes दिये जायेंगे.

परीक्षा में कितने अनुभाग होंगे ?

परीक्षा में दो वर्ग शामिल होंगे वो गणित और सामान्य क्षमता परीक्षण है.

NDA Exam कितने भाषा में होगी ?

प्रश्नपत्र को दोनों अंग्रेजी और हिंदी भाषाहोगा.

क्या कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking )भी है ?

हाँ गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा.


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

Disclaimer: SarkariExamHelp does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on the web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us: info@sarkariexamhelp.com

इसे भी पढ़े :

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

10 thoughts on “NDA Exam 2022 | syllabus, Date or Online form Details in hindi”

  1. अगर हम अभी 12 में पढ़ रहे है तो हम 6 जून के फार्म को भर सकते है हम 12 का परिक्षा 2019 में देगे हमे आप बताइए

    Reply
  2. Sir mera name sanjay yadav hai main air force main jana chahta hu per meri english kamjor hai. main kya karu ke meri english strong ho jaye. Maine 12 math se kiya hai

    Reply
  3. Sir mera dob 8/7/2001 hai.kya mai 2019 me NDA form apply ker Sakta hoo.please tell me sir . air mai 2018 me inter pass hoo. Aur haa NDA prepare ke liye kuan si book achhi padegi..

    Reply
  4. सर मैंने बायो ग्रुप से किया है 12वीं फिर भी मैं भर सकता हूं एनडीए का फॉर्म

    Reply

Leave a Comment