Aarogya Setu Mobile App Kya Hai? | Coronavirus पर कैसे काम करता है?

‘Aarogya Setu’ Mobile App क्या है? | Coronavirus पर कैसे काम करता है? – भारत सरकार द्वारा इससे पहले भी “कोरोना कवच” नाम का मोबाइल एप लाँच की है. आरोग्य सेतु नाम का कोरोना ट्रैकर ऐप वर्तमान में 11 भाषाओँ में काम करेगा. जिसमें हिंदी अंग्रेज़ी प्रचलित भाषा भी शामिल है. इसके आलावा ये Aarogya Setu App यूजर को कोरोना महामारी से बचने के उपाय देती है.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Also Read:

अवश्य पढ़ें:

Table of Contents

Aarogya Setu App Kya Hai?

Aarogya Setu App
Aarogya Setu Mobile App Kya Hai? | Coronavirus पर कैसे काम करता है?

आरोग्य सेतु App भारत सरकार द्वारा हाल ही में लाँच किया गया है. यह ऐप की मदद से आप कोरोना वायरस के जोखिमों पर नजर रख सकतें है. यह एप्लीकेशन आपको बताएगा की आपको कोरोना वायरस से कितना खतरा है. आपको किन परिस्थितियों में डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है. यदि आपको अपने अन्दर कोरोना के लक्षण नजर आतें है तो आप मोबाइल से ही Self Isolation पर रह सकते है. ये ऐप आपको Self Isolation के लिए जरुरी सुचना प्रदान करेगा.

भारत सरकार द्वारा लांच की गयी आरोग्य सेतु ऐप की मदद से आप खुद को सेफ रख सकते हो. इस ऐप की उपयोगिता को देखते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के प्रत्येक schools और Collages के संचालको को इस ऐप के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए है.

स्कूलों और कॉलेज के संचालको ने Whatsaap, Massage, या E-mail के द्वारा विद्यार्थों को आरोग्य सेतु ऐप Install करने के निर्देश दिए है.

Aarogya Setu App Uses in Hindi

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा इसके इसके लिए जिन लोगो को Quarantine किया गया है. उन लोगो पर सरकार ऐसी ही तकनीक के जरिये नजर रखेगी. इस तकनीक के सहारे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के हर movement पर भी अपनी नजर रखने जा रही है. केंद्र सरकार ने जो “आरोग्य सेतु” ऐप लांच किया है इस ऐप के जरिये अपने आसपास के कोरोना मरीजों के बारें में भी जानकारी एकत्र करेगी.

कोरोना वायरस से निपटने हेतु केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. COVID-19 को ट्रैक करने हेतु आरोग्य सेतु नामक ऐप लांच कर भारत सरकार संक्रमित लोगों की वास्तविक location को Track कर उन तक पहुचना चाहती है. सरकार का मुख्य उद्देश्य ऐप के जरिये यूजर की मदद करना है, ताकि लोग ये जन सकें की क्या कोई हमारे आसपास कोरोना संक्रमित व्यक्ति है या हम उस कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में है या आये है. यूजर्स के Samrtphone के location Data और Bluetooth के इस्तेमाल से संक्रमित व्यक्ति या संक्रमण का पता लग जायेगा.

केंद्र सरकार द्वारा पहले “कोरोना कवच” नाम का मोबाइल ऐप जारी किया जा चूका है. आरोग्य सेतु नाम का कोरोना ट्रैकर ऐप वर्तमान में 11 भाषाओँ में काम करेगा. ये ऐप नॉबेल कोरोना महामारी से बचाव के तरीके और टिप्स आपको बताएगा.

Aarogya Setu Mobile App Features

आरोग्य सेतु ऐप Health Ministry के Updates और देश के हर राज्यों को Corona Virus Help Line Number की List भी देगा. आरोग्य सेतु ऐप में कई फीचर भी दिए गयें है इस ऐप ने Chat Box की सहायता से आप कोरोना के लक्षण को पहचान सकते है. इन सबके आलावा आरोग्य सेतु ऐप यूजर को कोरोना महामारी से बचाव, जोखिम, उपचार प्रसार को रोकने हेतु कई टिप्स भी देती है, यदि कोई यूजर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो यह डाटा सीधे सरकार तक पहुचती है.

Aarogya Setu (आरोग्य सेतु) App कैसे काम करती है?

यह ऐप फोन के location data और ब्लूटूथ  GPS का use कर के देखती है की कहीं यूजर किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नही आया है. फी इसे संक्रमित व्यक्तियों के डाटाबेस के साथ जोड़ा जाता है. यह ऐप location Data के जरिये यूजर्स की location का पता लगत्यी है. और फिर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की हेल्प से यह देखती है की यूजर किसी संक्रमित व्यक्ति के छह फिट के दायरे में आया है या नहीं. इसी आधार पर यह यूजर को अगला कदम लेने की सलाह देता है. यदि कोई यूजर High Risk Areas में है तो आरोग्य सेतु ऐप यूजर को COVID-19 Test कराने की सलाह देता है, उसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने का निर्देश देता है.

Aarogya Setu App Download Link

यह App Android और IOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. Aarogya Setu App में आप CoronaVirus से सम्बंधित जानकारी 11 भाषाओं में प्राप्त कर सकते है. अगर आप Android Use करते है, तो इसे आप Google Play Store से अपने Smartphone में आसानी से Install कर सकते है.

इसी तरह अगर आप iPhone User है, तो आप इस Aarogya Setu App को Apple App Store से Free Download कर सकते है.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Note: आप इस आरोग्य सेतु App को भारत सरकार द्वारा संचालित Official Website mygov.in/aarogya-setu-app से भी डाउनलोड कर सकते है.

आप यहाँ नीचे दिए Image को Scan करके भी इस app को अपने Device पर Direct Download कर सकते है.

aarogya setu app www.mygov.in
aarogya setu app scan app download

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment