Sarkari Exam Help Desk अपडेट न्यूज़ – भारतीय रेलवे भर्ती 2021 | इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट 2021 RRB अलग-अलग यूनिट्स में आरआरबी Group D पोस्ट के लिए 40072 पदों पर जल्द ही विज्ञापन आने वाला है।
यदि आप कक्षा 10 पास हैं और सरकारी नौकरी आसानी से पाना चाहते हैं तो रेलवे ग्रुप डी की वैकेंसी बंपर निकलने वाली है। न्यू अपडेट यह है कि इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट 2021 आरआरबी ग्रुप डी पद पर 4072 वैकेंसी का विज्ञापन निकालने वाली है। सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार करने का यह सही वक्त है। जरूरी बात है कि अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ग्रुप डी पोस्ट के लिए भर सकते हैं।
RRB लिखित परीक्षा ग्रुप डी के माध्यम से चयन होगा
आरआरबी की ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2021 Group D recruitment 2021 के लिए कम से कम हाई स्कूल पास होना जरूरी है। news update 2021 यह है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कुछ हफ्ते में ट्रैक मेंटेनर समेत अलग-अलग पदों पर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर सकता है। यह भर्ती रेलवे की कई यूनिट्स के लिए होगी। ट्रैक मेंटेनर पोस्ट पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (RRB examination and physical test) के आधार पर होगा।
कुल रिक्तियों की संख्या (vacancy of number RRB) 40072 के लिए जल्दी ही आरआरबी रिक्रूटमेंट के द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। आप अगर रेलवे की ग्रुप डी भर्ती के लिए इंटरेस्टेड हैं तो आप जल्द ही नोटिफिकेशन आने के बाद फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं।
आरआरबी वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट रेलवे की आरआरबी rrbcdg.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2021 से के चयन के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में जो मेरिट लिस्ट में आएंगे उनका फिजिकल टेस्ट और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवार को ग्रुप डी की पोस्ट पर तैनात किया जाएगा।
Railway RRB Group “C” & “D” GK Question With Answer In Hindi PDF Download
ग्रुप डी भर्ती 2021 में कहां होगी तैनाती?
जैसी की जानकारी मिल रही है कि जल्दी आरआरबी द्वारा ग्रुप डी पद के लिए बंपर भर्ती आने वाली है उसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि चयनित अभ्यर्थी को रेलवे के अलग-अलग लोकेशन पर इस पद पर नियुक्त किया जाएगा।
योग्यता और उम्र सीमा
रेलवे की ग्रुप डी 2021 की भर्ती के लिए योग्यता कक्षा 10th पास होना आवश्यक है और साथ में आईटीआई से संबंधित ट्रेड सर्टिफिकेट कोर्स किया होना जरूरी है। आपको बता दें कि उम्र सीमा 18 से 33 साल रखी गई है इसके अलावा आरक्षित वर्ग में आने वाली ओबीसी एवं sc-st कैंडिडेट के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
RRB GROUP D रिक्रूटमेंट 2021 ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 18 से 36 साल उम्र सीमा तय की गई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आयु सीमा 18 से 38 साल निर्धारित की गई है।
मेडिकल फिटनेस
अभ्यर्थियों आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) की भर्ती के लिए मेडिकल फिटनेस में आई साइट विजन सही होना चाहिए और कलर विजन, बाइनाकुलर विजन, नाइट विजन और पेसोपिक विजन आदि का टेस्ट पास करना जरूरी होता है।
पद का नाम Group D Post 2021 |
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV विभाग इंजीनियरिंग |
सेलरी दोस्तों ग्रुप डी की इस पोस्ट के लिए सातवें वेतन आयोग के नियम अनुसार ₹18000 तक के लेवल का वेतन मिलेगा। भत्ते आदि जोड़कर शुरुआती सैलरी 30,000 Rs से अधिक होती है।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- RRB Railway Group D Physical Test (Race दौड़) Full Details In Hindi
- 100+ Most Important Previous Asked RRB NTPC 2019 GK Questions In Hindi
- RRB General Science GK Questions Answers PDF Download In Hindi
- RRB NTPC Book PDF With 15+13 Practice Set
- Free Download Railway RRB Junior Engineer (JE) Books PDF
- Download Railway Previous Year Asked GK Question In Hindi PDF
- 500 Railway SSC General Science GK Question WIth Answers PDF In Hindi Download
- रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB) हेतु Speedy रेलवे सामान्य विज्ञान Book PDF Download करे
- Non-Technical Group “C” And “D” Railway General Knowledge {रेलवे सामान्य ज्ञान} प्रश्न उतर सहित {GK Questions & Answers} हिंदी में PDF Download करे
- रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB) हेतु Speedy रेलवे सामान्य अध्ययन Book 2021 PDF Download करे
- Bihar D.El.Ed Admission 2021: Online Application Form, Eligibility Criteria, Admit Card, Result, Date, Fees, Counselling, Syllabus & Exam Pattern Details In Hindi
- SSC MTS Tier 1 Admit Card/ Hall Ticket 2021 Download – परीक्षा तिथि | Application Status | सिलेबस एग्जामिनेशन पेटर्न