Bihar Board CSS Scholarship 2022 12th Pass | इंटर पास स्कॉलरशिप 2022 ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू | जल्द करें आवेदन

Bihar Board CSS scholarship 2022 Apply Date and Full Details in Hindi | Online Apply For 12th Pass Bihar Board CSS scholarship 2022 हेतु आप भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि आप बिहार के निवासी हैं और कक्षा 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तो यह खुशखबरी आपके लिए ही है। आप Central Sector Scheme of Scholarship हेतु अपना आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी 31 अक्टूबर 2022 से पहले अपना आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Board CSS Scholarship 2022
Bihar Board CSS Scholarship 2022

Bihar Board Central Sector Scheme Scholarship 2022 अंतर्गत सीएसएस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इंटर पास विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दिया गया है।

Also Read:

Table of Contents

Bihar Board CSS Scholarship 2022 – Main Highlights

Name of the PortalNational Scholarship Portal (NSP)
Name of the Scholarship SchemeCentral Sector Scheme of Scholarship
Article’s titleBihar Board CSS Scholarship 12th Pass 2022
Type  of ArticleScholarship
Who Can Apply?All Bihar students who passed their 12th grade and got a final test score of at least 80%.
Application ModeOnline
Scholarship BenifitsFor pursuing graduate and postgraduate degrees in colleges and universities, as well as professional courses like engineering and medicine, up to 82,000 new scholarships are offered each year.
When is the last day to apply online?31st October, 2022
Official WebsiteClick Here

Bihar Board CSS Scholarship 2022 12th Pass

दोस्तों आज का आर्टिकल बिहार निवासी अभ्यर्थियों हेतु है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं। चाहे वह छात्र हो या छात्रा उन सभी को विस्तार से Bihar Board CSS Scholarship 2022 के बारे में आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से बता रहे हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 25 जून 2022 को Bihar Board NSP Cut Off List 2022 जारी किया गया है। इस लिस्ट में उन सभी योग्य विद्यार्थियों का भी नाम शामिल किया गया है, जो कि इस स्कीम के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।

आपको पता होना चाहिए की Central sector scheme के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process) शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में शामिल होकर आप सभी इस स्कॉलरशिप में के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ उठा सकते हैं।

इस आर्टिकल के अंत में हम आपको Important Links उपलब्ध करेंगे। इस लिंक की मदद से आप सभी स्कॉलरशिप हेतु अपना आवेदन आसानी से कर पाएंगे।

Bihar Board CSS scholarship 2022 Online Apply

आप सभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के होनहार 12वीं पास छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए। यह आर्टिकल आपके आगे की पढ़ाई को और आसान बनाने में मदद करेगा। इसके माध्यम से आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नई छात्रवृत्ति योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन के बाद स्कॉलरशिप के रूप में ₹36000 की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का नाम Central Sector Scheme of Scholarship For College and University Student Yojana रखा गया है।

इस योजना के तहत ऐसी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट कक्षा बारहवीं 80 से अधिक 80% से अधिक नंबरों के साथ उत्तीर्ण किया है। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से आगे की पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जाएगा। यदि आप भी योग्य एवं इच्छुक हैं तो इस योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें। यह आवेदन 20 जुलाई से 31 अक्टूबर 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने से पूर्व अभ्यार्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।

इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई है। इसके तहत कक्षा 12वीं पास स्टूडेंट को आगे की पढ़ाई हेतु केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इससे पहले बिहार बोर्ड की तरफ से कट ऑफ लिस्ट जारी किया जाता है। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ जारी कर दिया जाता है। इससे आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए National Scholarship Portal (NSP) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board CSS scholarship Benefits

बिहार सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप 2022 के तहत विश्वविद्यालय या कॉलेज के पाठ्यक्रमों के पहले इंटर पास विद्यार्थियों को 3 वर्ष हेतु स्नातक डिग्री करने पर ₹12000 प्रति वर्ष और स्नोत कर स्तर पर ₹20000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा 25 जून 2022 को कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में उन सभी योग्य विद्यार्थियों का नाम शामिल है जो इस स्कीम हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम विस्तार पूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में आप सभी को बताएंगे जिसका लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Board CSS Scholarship 2022 Important Dates

Scheduled EventsScheduled Dates
Scheme Closing DateOpen till 31-10-2022
Defective Application Verification DateOpen till 15-11-2022
Institute VerificationOpen till 15-11-2022

Bihar board CSS scholarship 2022 – Required Eligibility

योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार है-

  • आवेदन विद्यार्थी Board of Examination in Class 12th of 10 + 2 कक्षा 12वीं में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त किया हो।
  • विद्यार्थी द्वारा Correspondent or Distance Mode or Pursuing Diploma Courses न करके Regular Degree Courses किया हो।
  • विद्यार्थी जिस भी संस्था या कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर रहा है उससे All India Council For Technical Education (AICTE) and Respective Regulatory Bodies Concerned द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था हो।
  • आवेदक विद्यार्थी के अभिभावक अर्थात माता-पिता की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए वार्षिक से कम होनी चाहिए।
  • Only new applicants will be required to provide an income certificate.

ऊपर दिए गए योग्यताओं की पूर्ति करके आप NSP स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

Bihar Board CSS Scholarship 2022 – Required Documents

यदि आप भी बिहार राज्य के इंटर पास विद्यार्थी हैं तो इस स्कॉलरशिप में अपना आवेदन प्रस्तुत करें। इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है। जिसकी पूर्ति कर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • आवेदक विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी के अभिभावक का सालाना आय प्रमाण पत्र
  • 10वीं 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Know How to apply online in Bihar board CSS scholarship 2022

बिहार राज्य के होनहार विद्यार्थी जो कि सेंट्रल सेक्टर स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं-

Step 1 – ‘New Registration’

  • Bihar Board CSS Scholarship 2022 में नया पंजीकरण (New Registration) हेतु अपना आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को बिहार बोर्ड सीएसएस स्कॉलरशिप 2022 की Official Website वेबसाइट पर जाना होगा।
national scholarship portal bihar
national scholarship portal bihar
  • होम पेज पर आपको Applicant Corner का Section मिलेगा इस सेक्शन में की New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
CSS Scholarship New Registration
CSS Scholarship New Registration
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
Bihar Board CSS Scholarship 2022
Bihar Board CSS Scholarship 2022 New Registration
  • इस पेज पर आपको इस प्रकार का विकल्प उपलब्ध होगा-

Click here for other scholarship scheme hosted on NSP for AY 2022 – 23

शैक्षणिक वर्ष 2022 23 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आच्छादित छात्रवृत्ति योजना हेतु आप यहां क्लिक करें।

national scholarship portal
national scholarship portal
  • अब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको आवेदन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर अपनी स्वीकृति दे।
Guidelines for Registration on National Scholarship Portal
Guidelines for Registration on National Scholarship Portal

क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आप ध्यान पूर्वक ध्यान पूर्वक भरे।

Bihar Board CSS Scholarship 2022 Registration Form Link
Bihar Board CSS Scholarship 2022 Registration Form Link

अब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जो किस प्रकार है।

Bihar Board CSS Scholarship Registration Number Check
Bihar Board CSS Scholarship Registration Number Check

भविष्य के संदर्भ हेतु आप इसे सुरक्षित रखें।

Step 2 – Fresh Applicants

  • वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद आपको उस के होम पेज पर वापस आना होगा।
  • पिच पर आने के बाद आपको Applicant Corner में ही fresh application विकल्प चुनकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगइन पेज (Login Page) खुल जाएगा इस पेज पर आपको सभी जानकारी भरकर NSP पोर्टल में लॉगिन होना है।
  • NSP पोर्टल में Login करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म (Application Form) खुल जाएगा जिसे आप ध्यान पूर्वक भरे।
  • मांगी जा रही सभी दस्तावेजों को स्कैन करें और स्कैन करने के बाद अपलोड करें।
  • अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। साथ ही इसकी रसीद भविष्य हेतु जरूर अपने पास रखें।
  • जो भी अभ्यार्थी इस आवेदन हेतु योग्य है वह इस स्कॉलरशिप का लाभ अवश्य ले।

लेख का सारांश

आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने बिहार राज्य के होनहार विद्यार्थियों को Bihar Board CSS Scholarship 2022 के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया है। इस योजना के तहत आप स्कॉलरशिप हेतु जल्द से जल्द अपना आवेदन कर सकते हैं और भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु सतत विकास के लिए खूब मेहनत कीजिए। आपका उद्देश्य अपना उज्जवल भविष्य बनाना और उसके लिए कठोर परिश्रम और लगन से अपना मार्ग प्रशस्त करना है। यही हमारा उद्देश्य है और इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य भी।

अतः हम उम्मीद करते हैं कि हमारा आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल के माध्यम से आप शत-प्रतिशत लाभ उठा सकेंगे। 


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment