BPSSC Bihar Police SI Syllabus and Exam Pattern 2022

BPSSC Bihar Police SI Syllabus and Exam Pattern 2022: Bihar Police SI बिहार पुलिस दरोगा या Bihar Police Sub-Inspector के लिए Bihar Police Sub-Ordinate Services Recruitment Notification जारी किया है, जिसमे Sub Inspector भर्ती हेतु कुल 2446 पदों के लिए रिक्तियां जारी की गयी है. Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) बिहार पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जारी Notification में जो भी Details जारी हुआ है. उसे हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे और साथ ही साथ, Bihar Police SI की तैयारी कैसे करना चाहिए, इसके बारे में भी बताने जा रहे है तथा इससे संबंधित PDF Notes, Study Materials और Bihar Police SI Syllabus and Exam Pattern 2022 भी आपको उपलब्ध करवा रहे है.

दोस्तों SarkariExamHelp के post माध्यम से हम आपको आपके प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी तथा विषयों से सम्बन्धित पाठ्य-सामाग्री (Study Materials) उपलब्ध करते है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम Bihar Police Sub-Inspector के पदों से संबंधित जानकारी लाये है.

Also Read:

बिहार दरोगा भर्ती 2022 की पूरी जानकरी हिंदी में

बिहार सरकार गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत वर्ष 2022 Bihar Police Sub-Inspector, प्रारम्भ अवर निरीक्षक (परिचारी/Sergeant) एवं बिहार सरकार कारा एवं सेवाएँ निरीक्षनालय, गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत सीधी भर्ती (Assistant Superintendent Jail-Direct Recruitment) और सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) (Assistant Superintendent Jail- ex-serviceman) के रिक्त पदों पर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हेतु सुचना जारी हुआ है.

Important Date 

आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ तिथि:जल्द अपडेट किया जायेगा
परीक्षा आवेदन करने की अंतिम तिथी:जल्द अपडेट किया जायेगा
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथी:जल्द अपडेट किया जायेगा
परीक्षा तिथी:जल्द अपडेट किया जायेगा

Note:- आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से होगा.

जरुर पढ़े:

Bihar Police SI Syllabus and Exam Pattern 2022
Bihar Police Sub SI Syllabus in Hindi

आवेदन कैसे करे (How to apply ):-

इच्छुक पात्र ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन जमा करे अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. BPSSC ने online माध्यम से बहुत से पद के लिए जो विज्ञप्ति जारी किया हैं, जिसके आवेदन-पत्र में कुल पोस्ट Sub-Inspector(SI), Sergeant and Assistant Superintendent Jail Recruitment 2022 की भर्ती के इच्छुक अभ्यार्थी Bihar Police SI Vacancy से संबंधित जानकारी पहले पढ़ ले अच्छे से समझ ले. फिर आवेदन करे जैसा की हमने पहले ही बताया है इस Vacancy के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है.

बिहार सरकार गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत वर्ष 2022 Bihar Police Sub-Inspector, प्रारम्भ अवर निरीक्षक (परिचारी/Sergeant) एवं बिहार सरकार कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षनालय, गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत सीधी भर्ती (Assistant Superintendent Jail-Direct Recruitment) और सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) (Assistant Superintendent Jail- ex-serviceman) 2022 में विभिन्न पदों पर अधिसूचित रिक्तिओं की संख्या निम्न प्रकार हैं –

क्रमपद का नामवेतनमानपदों की संख्या
1.Police Sub-Inspector (बिहार पुलिस दरोगा)लेवल-6
(रूपये 35400-112400)
2.Sergeant प्रारम्भ अवर निरीक्षक (परिचारी)लेवल-6
(रूपयें 35400-112400)
3.(Assistant Superintendent Jail-Direct Recruitment)

 

सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती)

लेवल-6
(रूपयें 29200-92300)
4.(Assistant Superintendent Jail- ex-serviceman)

 

सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक)

लेवल-6
(रूपयें 29200-92300)

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा उक्त पदों के चयन हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है. एक अभ्यार्थी केवल एक ही आवेदन भर सकता है. आवेदन-पत्र भरते हुए अभ्यार्थी से पद की प्रायिकता के विषय में पूछा जाएगा जिसे उन्हें भरना होगा.

Details of total Vacancies

  • Police Sub-Inspector: Updated Soon
  • Sergeant: Updated Soon
  • Assistant Superintendent Jail-Direct Recruitment: Updated Soon
  • Assistant Superintendent Jail- ex-serviceman: Updated Soon

Qualification (योग्यता)

अभ्यर्थियो की उम्र दिनांक 1 जनवरी 2022 के अनुसार

  • अनारक्षित (General) पुरुषो के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए .
  • OBC पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए.
  • अनारक्षित (GR), OBC श्रेणी की महिला उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • STएवं SC उम्मीदवार पुरुस एवं महिला की आयु 20 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए .

Selection Process (चयन प्रक्रिया )

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Main Written Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Physical Eligibility Test (शारीरिक पात्रता परीक्षा)
  • Medical Examination (चिकित्सा परिक्षण)

Application Fees (आवेदन शुल्क): –

  • General Category Candidates: – Rs.700/-
  • BC/EBC Category Candidates: – Rs.400/-
  • SC/ST Category Candidates: – Rs.400/-

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता): –

पात्र को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.

Bihar Police SI Exam Pattern

  • परीक्षा लिखित तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी.
  • इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा.
  • पहला प्रारम्भिक दूसरा मुख्य परीक्षा.

प्रारम्भिक परीक्षा  (Preliminary Examination)

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जायेंगे.
  • उत्तर पुस्तिका की दो प्रतिया होंगी,जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित होगी.
  • पूर्व परीक्षा 200अंक की होगी जिसमे 100 प्रश्न होंगे.
  • परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी.
SubjectNo. Of QuestionMax. Marks
General Knowledge100 Question200 Marks
Current Events

30%से कम स्कोर करने वाले उम्मीदवार अयोग्य घोषित किये जायेंगे.

मुख्य परीक्षा (Mains Examination)

  • मुख्य परीक्षा लिखित होगी जिसमे दो पेपर शामिल होंगे.
  • प्रत्येक पेपर के लिए 02 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • मुख्य परीक्षा के प्रत्येक पेपर 200अंक की होगी जिसमे 100 प्रश्न होंगे.
PaperSubjectNo. Of Question Max. Marks
IGeneral Hindi100 Question200 Marks
IIGeneral Studies, General Science, Civics, Indian History, Geography of India, Mathematics and Mental Ability Test100 Question200 Marks

 Note:- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जायेंगे.

अवश्य पढ़ें:

Bihar Police SI Syllabus 2022 Details in Hindi

सामान्य ज्ञान और वर्तमान घटनाएं: संस्कृति और धर्म, मिट्टी, नदियां, पर्वत, बंदरगाह, अंतर्देशीय बंदरगाह, स्वतंत्रता आंदोलन, खेल: चैंपियनशिप / विजेता / शर्तें / नहीं। खिलाड़ियों, रक्षा, युद्धों और पड़ोसियों, करंट अफेयर्स, भारत, विरासत और कला, नृत्य, इतिहास, भाषा, राजधानियों और मुद्राओं के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य, राष्ट्रीय: पक्षी / पशु / खेल / फूल / गान / गीत / ध्वज / स्मारक प्रख्यात व्यक्तित्व, सामान्य नाम, पूर्ण रूप और संकेताक्षर, खोजें, रोग और पोषण, पुरस्कार और लेखक।

  • हिंदी: मुख्य रूप से पर्यायवाची, विलोम, वाक्य त्रुटि, वाक्य सुधार, रिक्त स्थान को भरें, समझ और क्लोज़ टेस्ट आदि विषयों पर ध्यान दें।
  • सामान्य अध्ययन : भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति, वर्तमान घटनाओं, भूगोल, अर्थव्यवस्था आदि से प्रश्न पूछा जाएगा। वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं, बैंकिंग, खेल आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • विज्ञान: सामान्य विज्ञान : इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स के नॉलेज को भी शामिल किया जाएगा, जो 12 वीं का लेवल है।
  • नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारत का भूगोल : सामाजिक अध्ययन के सवालों में भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक पहलू, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधन की प्रमुख विशेषताएं और भारतीय संविधान और राजनीति, पंचायती राज, सामुदायिक विकास और शामिल होंगे। 5 साल की योजना। बिहार की भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति का सामान्य ज्ञान।
  • गणित : सरलीकरण, औसत, प्रतिशत, समय और कार्य, क्षेत्र, लाभ और हानि, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और गति, निवेश, एचसीएफ एलसीएम, समस्या पर उम्र, बार ग्राफ, सचित्र ग्राफ, पाई चार्ट और प्रश्न पूछे जाएंगे डेटा इंटरप्रिटेशन आदि।
  • मेंटल एबिलिटी टेस्ट : इस परीक्षा में एनालॉग्स, समानताएं और अंतर, स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, डिसीजन, डिसीजन मेकिंग, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन ऑब्जर्वेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स, वर्बल और फिगर क्लासिफिकेशन, अंकगणितीय सीरीज, नॉन-वर्बल पर सवाल शामिल होंगे।

Physical Eligibility Test (शारीरिक पात्रता परीक्षा)

कार्यक्रम का नामपुरुषमहिला
one mile run6m and 30secondN/A
1 KMN/A6minutes के अंदर
ऊंची छलांगन्यूनतम 4 फिटन्यूनतम 3 फिट
लम्बी कूदन्यूनतम 12फिटन्यूनतम 9 फिट
शॉर्ट पुट थ्रोन्यूनतम 16फिट (16 पाउंड की गेंद )न्यूनतम 10फिट (12 पाउंड की गेंद)

Height and Chest (ऊंचाई और छाती)

वर्गऊंचाईछातीवजन
पुरुष
(सामान्य, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग)
165 सेमी81 सेमी -86 सेमीउपलब्ध नहीं है
पुरुष
(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)
160 सेमी79 सेमी -84 सेमीउपलब्ध नहीं है
महिला160 सेमीउपलब्ध नहीं है48 kg

सभी उम्मीदवारों को SI Admit Card, Syllabus और परीक्षा के विवरण के लिए बिहार पुलिस की आधिकारिक बेबसाइट पर जाए।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


आपको यह हमारी नई लेख BPSSC Bihar Police SI Syllabus and Exam Pattern 2022 कैसी लगी? और आपको कोई भी Study Materials या PDF Notes चाहिए तो आप हमे कमेंट अवश्य करके जरुर बताये।


इसे भी पढ़े :

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment