Bihar Board Inter-Matric Compartmental Result 2020 Updates – Bihar School Examination Board (BSEB) ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मैट्रिक एवं इंटर में एक या दो विषय में फेल परीक्षार्थियों को पास कर दिया है. यह निर्णय कोरोना के मद्देनजर लिया गया है. बिहार बोर्ड ने प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा था, जिस पर विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है. बोर्ड के प्रस्ताव से इंटर के 1,32, 486 एवं मैट्रिक के 2,08,147 परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा। बोर्ड ने यह निर्णय केवल 2020 के परीक्षार्थियों के लिए लिया है.
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कंपार्टमेंटल परीक्षा लेने की योजना नहीं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि कोरोना संकट के परीक्षार्थियों को पास करने का दौरान फिलहाल इंटर एवं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा लेना संभव नहीं है. ऐसे में बोर्ड ने एक या दो विषय में इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा में फेल करने वाले परिक्षार्थियो को पास करने का निर्णय लिया है. इससे लगभग 2.40 लाख परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा. अब वे इंटर या स्नातक में नामांकन ले सकते हैं. इसके लिए गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन एवं परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर शामिल हुए.
Bihar Board 10th-12th Result 2020 Details
2 लाख 40 हजार छात्र छात्राओं को मिलेगा इसका लाभ
- इंटर में सफल परीक्षार्थी – 1, 32, 486
- एक विषय में सफल – 46,005
- दो विषय में सफल – 86,481
- मैट्रिक में सफल परीक्षार्थी 2,08,147
- एक विषय में सफल – 1,08,459
- दो विषय में सफल – 99,688
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Imporatant Dates)
Program | The dates |
10th exam start date | 17 February 2020 |
10th exam end date | 24 February 2020 |
BSEB 10th Result Issue Date | 26 May 2020 |
Bihar Board 10th-12th Compartmental Result 2020
सभी सफल परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसमें से इंटर के 54.81 फीसद परीक्षार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस देने की जरूरत पड़ी, जबकि मैट्रिक के 68.07 फीसद परीक्षार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस देकर पास किया गया.
Also Read:
Bihar Board result 2020 Online Link
- biharboard.ac.in
- biharboardonline.in
- bsebresult.com
- biharboardonline.com
- examresults.net
- indiaresults.com
BSEB Compartmental Result 2020 10th और 12th का परिणाम कैसे देखे
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
- वेबसाइट खोलेंगे तो BSEB Compartmental Result 2020 ऑनलाइन चेक के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- मोबाइल पर चेक करने के लिए अपना 8 अंकों का रोल नंबर और 5 अंकों का रोल कोड दर्ज करना होगा.
- रिजल्ट चेक करने के लिए ” सर्च ” बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाएं देगा.
- BSEB Compartmental Result 2020 में दिए गए सभी विवरण की सही जांच करें.
FAQs
क्या मैं बिना रोल नंबर के बीएसईबी कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2020 कैसे चेक कर सकता हूं?
नहीं, छात्र बिना रोल नंबर के बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट 2020 की जांच नहीं कर सकते.
मुझे ओरिजनल सर्टिफिकेट कब मिलेगा?
बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2020 के बाद संबंधित स्कूलों के माध्यम से उत्तीर्ण छात्रों को मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
BSEB compartmental results 2020 कब घोषित होगा?
6 August, 2020 को परिणाम जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
- Bihar Board 10th Result 2020 Download
- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020 (BSEB) घोषित कर दिया है | Bihar Board Inter Result 2020 (BSEB) Declared
- SBI Clerk Prelims Result 2020 – जाने कब @ sbi.co.in पर कब जारी होगा एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2020 का परिणाम
- HBSE 10th Result 2020 – हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम https://bseh.org.in/ पर जारी
- CBSE Board Class 10th Result 2020 – सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा10वीं का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.cbseresults.nic.in/ जारी किया
- GSEB 10th Result 2020: गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया, जाने 5 Steps में कैसे चेक और Download करें
- Upmsp Up Board 10th/12th Result 2020 – यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 का परिणाम जारी, Download करें
- UPSC Result 2019 – Topper List PDF Download करें यहाँ
- New Education Policy (NEP) 2020 In Hindi – नई शिक्षा नीति की पूरी जानकारी हिंदी में