8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

BSEB Compartmental Result 2020 – अधिकतम दो विषयों में फेल मैट्रिक और इंटर के छात्र हुए पास

Bihar Board Inter-Matric Compartmental Result 2020 UpdatesBihar School Examination Board (BSEB) ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मैट्रिक एवं इंटर में एक या दो विषय में फेल परीक्षार्थियों को पास कर दिया है. यह निर्णय कोरोना के मद्देनजर लिया गया है. बिहार बोर्ड ने प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा था, जिस पर विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है. बोर्ड के प्रस्ताव से इंटर के 1,32, 486 एवं मैट्रिक के 2,08,147 परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा। बोर्ड ने यह निर्णय केवल 2020 के परीक्षार्थियों के लिए लिया है.

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कंपार्टमेंटल परीक्षा लेने की योजना नहीं

BSEB Compartmental Result 2020
Bihar Board Inter-Matric Compartmental Result 2020

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि कोरोना संकट के परीक्षार्थियों को पास करने का दौरान फिलहाल इंटर एवं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा लेना संभव नहीं है. ऐसे में बोर्ड ने एक या दो विषय में इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा में फेल करने वाले परिक्षार्थियो को पास करने का निर्णय लिया है. इससे लगभग 2.40 लाख परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा. अब वे इंटर या स्नातक में नामांकन ले सकते हैं. इसके लिए गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन एवं परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर शामिल हुए.

Bihar Board 10th-12th Result 2020 Details

2 लाख 40 हजार छात्र छात्राओं को मिलेगा इसका लाभ

  • इंटर में सफल परीक्षार्थी – 1, 32, 486
  • एक विषय में सफल – 46,005
  • दो विषय में सफल – 86,481
  • मैट्रिक में सफल परीक्षार्थी 2,08,147
  • एक विषय में सफल – 1,08,459
  • दो विषय में सफल – 99,688

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Imporatant Dates)

Program The dates 
10th exam start date17 February 2020
10th exam end date24 February 2020
BSEB 10th Result Issue Date26 May 2020

Bihar Board 10th-12th Compartmental Result 2020

सभी सफल परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसमें से इंटर के 54.81 फीसद परीक्षार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस देने की जरूरत पड़ी, जबकि मैट्रिक के 68.07 फीसद परीक्षार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस देकर पास किया गया.

BSEB Compartmental Result 2020 10th और 12th का परिणाम कैसे देखे

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
  • वेबसाइट खोलेंगे तो BSEB Compartmental Result 2020 ऑनलाइन चेक के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • मोबाइल पर चेक करने के लिए अपना 8 अंकों का रोल नंबर और 5 अंकों का रोल कोड दर्ज करना होगा.
  • रिजल्ट चेक करने के लिए ” सर्च ” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाएं देगा.
  • BSEB Compartmental Result 2020 में दिए गए सभी विवरण की सही जांच करें.

FAQs

क्या मैं बिना रोल नंबर के बीएसईबी कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2020 कैसे चेक कर सकता हूं?

नहीं, छात्र बिना रोल नंबर के बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट 2020 की जांच नहीं कर सकते.

मुझे ओरिजनल सर्टिफिकेट कब मिलेगा?

बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2020 के बाद संबंधित स्कूलों के माध्यम से उत्तीर्ण छात्रों को मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

BSEB compartmental results 2020 कब घोषित होगा?


इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment