CTET एडमिट कार्ड CTET Admit Card 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

CTET Admit Card 2022 – CBSE द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है और इस समय टीचर एबिलिटी टेस्ट सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन वेबसाइट में घोषित होने वाला है। सीटेट 2022 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें और इस परीक्षा में क्या क्या खास है सभी बातें इस आर्टिकल के माध्यम से समझे। सीटेट एडमिट कार्ड Download PDF भी निकाल सकते और इसे प्रिंटआउट कर सकते हैं।‌ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में  पूरा बताया गया।

सीटेट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक (CTET Admit Card 2022 Download Link) सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जा रहा है।

Also Read:

सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक (CTET admit card download direct link)

जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट एडमिट डायरेक्ट डाउनलोड वेबसाइट से कर सकते हैं। जिन्होंने सीटेट की परीक्षा का फॉर्म भरा है। वे सीटेट 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं‌।  सीटेट 2022 परीक्षा तिथि (CTET 2022 exam date) की डेट सीटीईटी के एडमिट कार्ड पर लिखा होगा।

Table of Contents

एडमिट कार्ड पर लिखी महत्वपूर्ण जानकारी 2022

CTET Admit Card Download 2022 Direct Link
CTET Admit Card Download 2022 Direct Link

CTET 2022 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को यह जानकारी जरूर होना चाहिए कि उनके एडमिट कार्ड में क्या-क्या लिखा होगा। एडमिट कार्ड  परीक्षा में जाने की प्रवेश अनुमति है, जिसे टिकट हॉल भी कहते हैं। सीटेट एडमिट कार्ड 2012 2 डाउनलोड करने के बाद आप उस में दिए गए परीक्षा शुल्क और सेंटर के अनुसार आप अपनी परीक्षा दे सकते हैं और एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र ले जाना बहुत जरूरी होता है।

CTET Admit Card Download – Overview

Central teacher Eligibility Test Admit Card

परीक्षा प्राधिकरणकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
परीक्षा का नामसीटेट
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
सीटेट एडमिट कार्ड जारी करने का माध्यमऑनलाइन
सीटेट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने हेतु आवश्यक क्रेडेंशियल्सआवेदन संख्या और जन्मतिथि
सीटेट हॉल टिकट फॉर्मेटपीडीएफ़
सीटेट आधिकारिक वेबसाइटwww.ctet.nic.in

आपको बता दें कि सीटेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित सूचना भरनी होती है, अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जहां सीटेट फॉर्म डाउनलोड 2022 एक्टिवेट हो कर आता है-

सीटेट 2022 एडमिट कार्ड और महत्त्वपूर्ण तिथि (CTET 2022 Admit Card & Important Dates)

सीटेट परीक्षा तिथि 2022 और अन्य महत्त्वपूर्ण तिथियों के लिए निम्न टेबल देखें –

Time Schedule for CTET 2022 exam

कार्यक्रमपेपर 1 – समयपेपर 2 – समय
सीटेट परीक्षा केंद्र में प्रवेश की शुरुआत8:00 AM12:30 PM
सीटेट एडमिट कार्ड की जाँच09:00 AM से लेकर 09:15 AM तक01:30 PM से लेकर 01:45 तक
सीटेट प्रश्न पुस्तिका का विवरण09:15 AM01:45 PM
प्रश्न पुस्तिका की मुहर उत्तर पुस्तिका निकालने हेतु तोड़ी/खोली जाएगी09:25 AM01:55 PM
सीटेट परीक्षा भवन में प्रवेश का अंतिम समय09:30 AM02:00 PM
सीटेट परीक्षा की शुरुआत09:30 AM02:00 PM
सीटेट परीक्षा का समापन12:00 मध्याह्न04:30 PM

सीटेट एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें? | How to download the CTET Admit Card 2022

सीटेट एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका निम्नलिखित दिया है, इस चरण का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको‌ सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना है।
  • होम पेज पर सीटेट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • फिर उसके बाद लॉगिन विंडो में उम्मीदवार को अपना हाल टिकट डाउनलोड करना है। ‌ लेकिन इससे पहले उन्हें निम्नलिखित सूचना भरनी होगी। आवेदन संख्या जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन
  • आवश्यक जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ फॉर्म के रूप में और प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।

सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 कौन-कौन सी सूचनाएं होती हैं जानिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड में कई सूचनाएं होती हैं। सूचनाओं की जांच कर ले यदि नाम आदि और जन्मतिथि आदि में गलतियां हैं या किसी और तरह की त्रुटि है तो इसकी सूचना देकर अधिकारियों से इसमें सुधार कर आना चाहिए। सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 में निम्नलिखित सूचनाएं हैं-

  • उम्मीदवार का नाम candidate
  • क्रमांक संख्या (Serial Number)
  • आवेदन संख्या (Application Number)
  • जन्मतिथि (Date of Birth)
  • परीक्षा की तारीख और समय (Examination Date and Time)
  • लिंग (Gender)
  • श्रेणी (Category)
  • चुना गया पेपर
  • परीक्षा का माध्यम (भाषा)
  • सीटेट परीक्षा केंद्र (exam centre of CTET)
  • उम्मीदवार की Photo और signature
  • पिता का नाम (The Name of Father)

सीटेट आवेदन पत्र और पासवर्ड अगर भूल गए तो उसे दोबारा पाने का तरीका

जैसा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक के पास आवेदन संख्या होना जरूरी है तभी व सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है इसके साथ पासवर्ड भी पता होना चाहिए अगर आवेदन संख्या आप भूल गए हैं या पासवर्ड आपको पता नहीं तो उसे दोबारा हासिल करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाएं-

  • सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in विजिट करें।
  • लॉगइन के टैब पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात “forgot application number” या “forgot password” के लिंक पर क्लिक करें।
  • जानकारी भरे अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका नया पासवर्ड आपके ईमेल पर जनरेट हो जाएगा।
  • इस तरह से आपका पासवर्ड फिर जनरेट हो जाएगा और वहां से पासवर्ड और आईडी लॉगइन लेकर आप सीटेट फॉर्म पर लॉगिन कर लेंगे इसके पश्चात आप का विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा।

सीटेट के साथ ले जाने वाले आईडी कार्ड

आपको बता दें कि सीटेट एडमिट कार्ड 2022 के साथ निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स कोई भी एक भवन में ले जा सकते हैं।‌ क्योंकि प्रिंटेड प्रवेश पत्र के साथ वैलिड आईडी पहचान पत्र होना जरूरी तभी आपको परीक्षा में एंट्री दी जाएगी।

इसकी सूची नीचे दी गई है-

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासबुक
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड इत्यादि

ऊपर बताए गए वेद आईडी है इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड को वैध आईडी के तौर पर सीटेट एग्जाम में माना नहीं जाता है।

सीटेट परीक्षा नया दिशा निर्देश 2022 (CTET Exam Day Guidelines 2022)

CBSE द्वारा आयोजित होने वाली सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। अन्यथा परीक्षा केंद्र में नियमों का पालन न करने से परीक्षा देने से वंचित भी किया जा सकता है। सीटेट परीक्षा के लिए नया दिशा निर्देश क्या है? आइए जाने परीक्षा देने के नए दिशानिर्देश सीटेट के बारे में यहां चर्चा की जा रही है-

  • Candidate को सीटेट एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैध फोटो आईडी भी ले जाना है।
  • CTET December में सम्मिलित हो रहे छात्रों को सीटेट परीक्षा दिवस के निर्देशों का पालन करना चाहिए।
  • किसी भी तरह का electronic device परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकते हैं।
  • परीक्षा भवन में इस समय से पहुंचे 30 से 40 मिनट पहले पहुंचने में चेकिंग और ओम को ढूंढना आदि आसान हो जाता है।
  • सीटेट एडमिट कार्ड- 2022 ले जाना परीक्षा भवन में ना भूलें और इसके साथ Valid ID होना भी जरूरी है।  कलम पेन आदि भी ले जाए।

CTET  कोविड-19 दो दिशानिर्देश का पालन

  • CTET 2022 examination का पालन करना बहुत जरूरी है कैंडिडेट को कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देश सीटेट 2022 एग्जामिनेशन रोल ऑफ रेगुलेशन सैनिटाइजर आदि अपने साथ रखना है।
  • जरूरी बात पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल ले जाना है।
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, सीबीएसई और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थापित सोशल डिस्टेन्सिंग के SOPs इमो का पालन करना आवश्यक है।

सीटेट 2022 से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (General FAQs)

क्या सीबीएसई सीटेट एडमिट कार्ड 2022 की हार्ड कॉपी मेल करता है?

बिल्कुल नहीं सीटेट तैयारी सीबीएससी कोई भी प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा प्रेषित नहीं करता अर्थात मेल नहीं करता है। इसे आप अपनी लॉगिन से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीटेट 2022 की परीक्षा में क्वालीफाई मार्क्स कितना है?

पक पात्रता परीक्षा या केंद्र द्वारा आयोजित होती से लेकर री अध्यापक पात्रता परीक्षा सेंटर एलिजिबिलिटी टेस्ट कहां जाता है। इसके लिए क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल कैंडिडेट के लिए 60% और दूसरे रिजर्वेशन कैंडिडेट के लिए 55% है।

सीटेट परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड कब डाउनलोड कर सकेंगे?

आपको जानकारी दे दे कि दिसंबर 2022 का प्रवेश पत्र यानी सीटेट एडमिट कार्ड आप जल्द ही डाउनलोड कर पाएंगे सीबीएससी बोर्ड जल्द ही सीटेट का लिंक एक्टिव करने वाली है या नहीं सीटेट एडमिट कार्ड ऑफ तक डाउनलोड कर सकेंगे।

सीटीईटी परीक्षा का सेंटर कैसे पता चलेगा?

सीटीईटी परीक्षा का सेंटर ऑनलाइन डाउनलोड एडमिट कार्ड के माध्यम से आपको पता चलेगा।

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट टीम में क्या नेगेटिव मार्किंग है?

बिल्कुल नहीं किसी भी तरह का नेगेटिव मार्किंग सीटीईटी 2022 परीक्षा में नहीं है और इससे पहले भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रहा है। हमारी सलाह की आप सभी प्रश्नों के उत्तर जरूर दें। आपके क्वालीफाई होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

सीटेट परीक्षा के लिए क्या हिंदी और अंग्रेजी दोनों पढ़नी पढ़ती है?

सीटेट परीक्षा में 2 भाषा के विषय आते हैं अगर आप पहली भाषा अंग्रेजी चुने हैं तो दूसरी भाषा हिंदी चुन सकते हैं अगर आपने परीक्षा का माध्यम हिंदी चुना है तो आपको प्रश्न पत्र अंग्रेजी हिंदी दोनों में छपा हुआ मिलेगा यदि आपने अंग्रेजी भाषा माध्यम सुना है तो भी आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों में छपा हुआ प्रश्न पत्र मिलेगा।

सीटेट परीक्षा पास करने के बाद क्या नौकरी मिलने की चांस होता है?

इस सवाल का जवाब यही है कि अगर आपने अध्यापक बनने का सपना देखा है तो आपके पास से अध्यापन की डिग्री (degree) और संबंधित विषय मे graduation and post graduation  डिग्री होगी तभी आप सीटेट यानी कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पात्रता परीक्षा क्वालीफाई होंगे।
इसके बाद आप सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में टीचर बन सकते हैं। अगर आप में काबिलियत और हुनर है तो आप एक बेहतरीन टीचर प्राइवेट या सरकारी स्कूल में बंद कर अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि इसमें भी बहुत कंपटीशन है लेकिन अगर आपने टीचर बनने का सपना देखा है तो उसे जरूर साकार करें। इसके लिए आपको सीटीईटी परीक्षा भी पास करना होता है।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment