केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा टेस्ट: CTET teacher eligibility test 2022 की परीक्षा डेट आ चुकी है ऐसे में आप कैसे तैयारी करें कि आप सीटेट एग्जामिनेशन को Crack कर सके। यहां कुछ तरीका यानी टिप्स बताने जा रहे जिससे सीटीईटी एग्जामिनेशन को क्वालीफाई करने में आपके लिए मददगार साबित होगा। सीटेट पात्रता परीक्षा 2022 इसमें 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे हुए लेकिन लिया परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकार का है। और इसे क्वालीफाई करने के बाद आप टीचर सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बन सकते हैं। सीटेट एलिजिबिलिटी टेस्ट आपके लिए खास इंपॉर्टेंट है। परीक्षा कुछ ही समय में शुरू हो जाएगी और ऐसे में ब्रह्मास्त्र हम आपको देने जा रहे हैं, CTET Tyari Kaise Kare TIPS–
CTET December 2022 Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी
CTET 2022-23 – कैसे करें तैयारी
syllabus and examination pattern जानना बहुत जरूरी है इसलिए इन दोनों पर पहले फोकस करें।
step2 अब आपको प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना है मॉक टेस्ट दें। सीटेट मॉक टेस्ट की लिंक।
CTET Previous Year Question Paper पढ़कर महत्वपूर्ण टॉपिक को लिखिए जिससे अधिक प्रश्न आते हैं, इस पर पढ़ाई फोकस करके पढ़ना है।
हिंदी, इंग्लिश सोशल साइंस मैथ एनसीईआरटी बुक कक्षा 1 से 8 तक अच्छे से पढ़ लीजिए।
चाइल्ड पेडगॉजी हिंदी इंग्लिश सोशल साइंस साइंस पर्यावरण इस पर बनने वाले साइकोलॉजिकल प्रश्नों को भी पढ़िए। इनसे क्वेश्चन से ढेर सारे आते हैं।
जब भी कोई टॉपिक पढ़ें, एनालिसिस जरूर करें और एक कच्चा नोट्स बनाएं फिर उसे दोबारा Revisi करें, इस तरह से आप उस टॉपिक पर बेहतरीन पकड़ बना लेते हैं। क्योंकि सीटेट एग्जामिनेशन क्वेश्चंस हाई क्वालिटी के होते हैं इसलिए आपको प्रैक्टिस सेट पर प्रैक्टिस करना है जिससे की परीक्षा में आप आसानी से इस तरह के प्रश्न के समझ सके और उत्तर दे सके।
mock test very important सीटेट एग्जामिनेशन ऑनलाइन कंप्यूटर पर होता है इसलिए आप मॉक टेस्ट करें इससे क्वेश्चन यह प्रैक्टिस होती है और परीक्षा के माहौल में आप एडजस्ट कर लेते हैं जिससे आपकी परफॉर्मेंस बढ़ जाती है।
सीटेट की तैयारी करने वाले टीचर्स एक टॉपिक जरूर पढ़ लेना चाहिए-
सीटेट की तैयारी नेशनल एजुकेशन फ्रेम पाठ्यचर्या, 2005, नई शिक्षा नीति 2020, NCF (National Curriculum Framework) तथा NFGP (National Focus Group Position) Central teacher eligibility test इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
यदि कोई टॉपिक नहीं समझ में आ रहा तो उसका ट्यूटोरियल यूट्यूब से टॉपिक को अच्छे से समझ लें।
हर दिन एक प्रैक्टिस सेट करने की कोशिश करें।
किस सेट करने से गति आती है और परीक्षा में कॉन्फिडेंस भी रहता है।
दोस्तों सीटेट टीचर एबिलिटी टेस्ट में 90 नंबर कम से कम समान वर्ग के लिए लाना जरूरी होता है इसलिए आप हर टॉपिक को जरूर पढ़ ले।
ऊपर बताए गए पॉइंट्स को याद रखिए और CTET 2022-23, टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी कैसे करें इस प्रश्न का जवाब आपको जरूर मिल गया होगा।
दोस्तों आशा है कि सेंट्रल टीचर एबिलिटी टेस्ट की इस बार की परीक्षा में इस टिप्स को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करेंगे और आप जरूर सी टेट एग्जामिनेशन में सफल होंगे।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:-
- KVS Recruitment 2023 – CTET, केवीएस टीचर की 13404 पदों की भर्ती शीघ्र
- CTET Exam Date (July) 2021: Application Form, Admit Card, Answer Key Or Result की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Ghatna Chakra UPTET CTET Math Study Material PDF Book Download
- CTET New Exam pattern and syllabus (पाठ्यक्रम) 2022 For paper 1st and paper 2nd in Hindi
- CTET/UPTET Most Important Child Development and Pedagogy Questions & Answers in Hindi
- Hindi Vyakaran PDF Book Download in Hindi for CTET/UPTET
- UPSSSC PET Answer Key 2022 PDF Download
- UPSC Recruitment 2022, वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती