8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

Download New CBSE Syllabus 2024-25 For Class 9th 10th 11th & 12th: सीबीएसई ने नयें सत्र के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस जारी किया

Download New CBSE Syllabus 2024-25 For Class 9th 10th 11th & 12thसीबीएसई बोर्ड ने नया सिलेबस कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के लिए जारी कर दिया है। CBSE Syllabus 2024-2025 इस बार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दिया गया है। दोस्तों नए सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है।  आप सभी छात्रों को बता दे इससे पहले 2020 और 21 के हाईस्कूल और इंटर की सीबीएसई की परीक्षाओं में भी बीच में सिलेबस को और परीक्षा पैटर्न को थोड़ा चेंज किया गया था। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन आंसर की संख्या बढ़ा दी गई थी।

Multiple Choice Questions पूछा जाएगा

जिस तरह से कंपटीशन में आपके तीन टाइप के क्वेश्चन यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। उस हिसाब  Class 10th 12th की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें कंपटीशन की तैयारी के लिए फिर से ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ना पड़ता है। इसलिए इन सब चीज़ो को ध्यान में रखते हुए सीधे सीधे अपने सिलेबस में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन जोड़ दिया है। इसलिए Class 9th 10th 11th 12th में Multiple Choice Questions (MCQ)  पूछा जा रहा है।

New CBSE Syllabus 2024-2025  का सिलेबस यहां देखें

Download New CBSE Syllabus 2024-25
Download New CBSE Syllabus 2024-25

CBSE Board ने 2024-25  के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। CBSE Syllabus 2024-25 New Pattern सिलेबस से इस साल पढ़ाई होगी। नया पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने के कारण सीबीएसई ने पहले से ही गाइडलाइन दे दिया है कि छात्रों को नए सिलेबस से जल्द से जल्द अवगत करा दिया जाए। शिक्षकों के लिए भी थोड़ा मुश्किल होगा उनको भी कहा गया है कि पूरे नए सिलेबस का अध्ययन ध्यानपूर्वक कर ले।

CBSE Class 10 Previous Year Question Papers With Solutions

CBSE Syllabus 2024-2025: class 9th 10th 11th 12th का नया सिलेबस 2024-25  वेबसाइट पर देखने का तरीका क्या है?

सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन सिलेबस जारी कर दिया गया है आप अपने विषय के अनुसार और कक्षा के अनुसार अपना नया सिलेबस देख सकते हैं और मीडिया फाइल डाउनलोड करके प्रिंट भी करा सकते हैं। यहां पर आपको सीबीएसई बोर्ड के नए सिलेबस सन 2024 25 को ऑनलाइन कैसे देखे और पीडीएफ फाइल कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं-

CBSE Class 10th Date Sheet 2024: Mapping Your Way to Success

CBSE Syllabus 2024-2025, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की अकादमी सत्र 2024-25 के अधिकारी वेबसाइट पर आपको विजिट करना है।  सेवंथ सीबीएसई बोर्ड सिलेबस वेबसाइट डायरेक्ट लिंक निम्नलिखित दिया हुआ है-

http://cbseacademic.nic.in/index.html

 Class और Subject के According अपना CBSE Class 9th 10th 11th & 12th Syllabus यहां देख सकते हैं।

 क्लिक करके PDF फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रिंट आउट भी कर सकते है।

General FAQs

CBSE New Syllabus 2024-25 की जरूरी बातें क्या है?

New Academic Session 2024-2025 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं का सिलेबस जारी कर दिया गया है। न्यू सेशन में इसी सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

सीबीएससी के नए सिलेबस 2024-2025 इस सिलेबस में नई क्या बात है?

सीबीएसई ने अपने सिलेबस में बदलाव पिछले साल से ही कर दिया था। लेकिन यह कक्षा 10 और 12 में ही लागू था लेकिन अब 9 10 11 12 सभी कक्षाओं में नए पैटर्न के अनुसार पढ़ाई होगी।  कंपटीशन बेस्ट क्वेश्चन एनसीईआरटी के नियमों के अनुसार इस में लागू किया गया। हर विषय में अब ऑब्जेक्टिव टाइप यानी मल्टीपल चॉइस टाइप के क्वेश्चन से की संख्या 50% से 60% कर दी गई है।  लिखने वाले प्रश्न के उत्तर भी पूछे जाएंगे जिसमें हिंदी अंग्रेजी में अनुच्छेद लेखन पत्र लेखन आदि भी शामिल है। लघु तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पहले जैसे शामिल रहेंगे लेकिन multiple choice के क्वेश्चन की संख्या बढ़ा दी गई है।


You can also connect with us on FacebookTwitter or Instagram for daily updates.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment