DSSSB Teacher Syllabus & New Exam Pattern 2021 in Hindi PDF Download

Download DSSSB Teacher Syllabus 2021 In Hindi PDFदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा TGT, सहायक शिक्षक एलडीसी और अन्य कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन में भर्ती से संबंधित अन्य सभी जानकारियां इस पोस्ट में दी गई है। इस भर्ती के लिए कुल 5807 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार जो भी इस पद के लिए लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे थे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती को लेकर गंभीर है, वह अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं। उसके लिए आप हमारा आज का पोस्ट DSSSB Syllabus 2021 In Hindi (डीएसएसएसबी सिलेबस 2021 इन हिंदी) और DSSSB Exam Pattern (डी एस एस एस बी एग्जाम पैटर्न) के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ें। इससे आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं और होने वाले एग्जाम के लिए आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

Also Read:

अवश्य पढ़ें:

Table of Contents

DSSSB Teacher Syllabus 2021- Overview

DSSSB Syllabus 2021
DSSSB Syllabus 2021 in Hindi
Organization Nameदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
Vacancy Nameडीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2021
Selection Processपदों के अनुसार एक स्तरीय या दो स्तरीय परीक्षा/स्किल टेस्ट
Exam Mode Online
Exam TypeState Level Exam
Total Post5807
Syllabus NameDSSSB Syllabus 2021 In Hindi.
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/
Apply OnlineClick Here

DSSSB Exam Pattern 2021

डीएसएसएसबी द्वारा जारी विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षा पैटर्न इस भर्ती की अधिसूचना में दिए गए हैं। जिसे हमने अपने आज के पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट रूप से विस्तार पूर्वक लिखा है। इस भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी बेहतर तरीके से समझने में और अपनी तैयारी को और बेहतर बना सके उसके लिए हमने अपने पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी को बहुत ही विस्तार पूर्वक और स्पष्ट रुप से लिखा है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा हेतु अपनी तैयारी कर रहे हैं या इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक हैं, वह सभी उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू करें। उनको यह स्पष्ट रूप से जानकारी होना चाहिए की कितने कम समय में उन्हें हर एक विषय को कवर करना है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि सिलेबस में क्या क्या है।

DSSSB 2021, Trained Graduate Teacher (TGT), Assistant Teacher (Primary) and Assistant Teacher (Nursery) Exam Pattern in Hindi

  • पदों पर चयन ईयर फर्स्ट Online Exam (ऑनलाइन परीक्षा) के माध्यम से ही किया जाएगा
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी यह नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की होगी।
  • यह परीक्षा दो विषयों में आयोजित होगी हिंदी और अंग्रेजी। उम्मीदवार अपने सुविधानुसार अपनी पसंद का भाषा का चुनाव कर सकता है
  • इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे
  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी इस परीक्षा में कुल 2 खंड होंगी A औऱ B
  • यह परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • पदों का चयन ईयर फर्स्ट ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से ही किया जाएगा।
  • परीक्षा  कुल 200 अंक ही होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रकार की प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्क किया जाएगा।
  • परीक्षा दो भाषाओं में होगी उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में।
  • परीक्षा के लिए टोटल 2 घंटे का समय मिलेगा।

ऊपर उल्लेखित सभी विषय परीक्षा में होंगे प्रश्नों की संख्या में बदलाव है इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न आएंगे

Subject (विषय)No. of Questions
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)20
General Intelligence and Reasoning20
Math (गणित)20
Hindi language (हिंदी भाषा)20
English language (अंग्रेजी भाषा)20
संबंधित विषय (शिक्षण पद्धति/स्नातकोत्तर) जो अभ्यर्थी का पाठ्क्रम होगा उससे संबंधित प्रश्न100
Total Questions 200

DSSSB 2021 Syllabus In Hindi

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • महत्वपूर्ण दिन
  • इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • अर्थशास्त्र
  • संविधान
  • खेल
  • कला और संस्कृति
  • विज्ञान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारतीय इतिहास
  • किताबें और लेखक
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • पुरस्कार और सम्मान
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं
  • करंट अफेयर्स -राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत की राजधानियां और उनकी मुद्राएं
  • अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन
  • विज्ञान -अविष्कार और खोजें
  • खेल
  • देश और राजधानियां और मुद्राएं इत्यादि।

Math (गणित)

  • भीन्न
  • समय और दूरी
  • छूट
  • लाभ हानि
  • प्रतिशत
  • कार्य समय
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि व्याज
  • आंकड़ा व्यवस्थित करना
  • दशमलव
  • सरलीकरण
  • अनुपात और अनुपात
  • लघुत्तम समापवर्तक
  • महत्तम समापवर्तक

Hindi language (हिंदी भाषा)

  • बहुवचन
  • विलोम शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • व्याकरण
  • गलत वाक्यों का सही अनुवाद करना
  • शब्दावली
  • मुहावरे
  • लोकोक्ति
  • त्रुटियां पहचानना
  • रिक्त स्थान भरे इत्यादि।

English language (अंग्रेजी भाषा)

  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Verb.
  • Tenses.
  • Voice, Subject-Verb Agreement
  • Articles
  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Grammar
  • Idioms & Phrases
  • Adverb
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement,
  • Unseen Passages, etc.

General Intelligence and Reasoning

  • Arithmetic Number Series
  • Spatial Orientation
  • Observation
  • Figures Classification
  • Relationship concepts
  • Arithmetical Reasoning
  • Non-verbal series
  • Analogies
  • Discrimination
  • Visual Memory
  • Similarities & Differences
  • Spatial Visualization
  • Coding, and Decoding
  • Number Series
  • Letter and Symbol Series
  • Verbal Classification
  • Essential Part
  • Verbal Reasoning
  • Logical Problems
  • Analogies
  • Theme Detection
  • Cause and Effect
  • Artificial Language
  • Matching Definitions
  • Making Judgments
  • Statement and Conclusion
  • Logical Deduction
  • Statement and Argument.

Arithmetical and Numerical Ability

  • Verb, Tenses
  • Voice, Subject-Verb Agreement
  • Articles
  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Adverb
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement,
  • Unseen Passages
  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Grammar
  • Idioms & Phrases
  • Simplification
  • Decimals
  • Data Interpretation
  • Fractions
  • LCM
  • HCF
  • Ratio & Proportion
  • Percentage
  • Profit & Loss
  • Discount
  • Simple and Compound Interest
  • Time & Work

DSSSB 2021 Syllabus PDF Download

हमने यहाँ नीचे DSSSB 2021 Syllabus PDF का Download Link शेयर किया है। आप इस Direct Download Link द्वारा UPSSSC के Official Website से DSSSB 2021 Syllabus PDF in Hindi/ English PDF Download कर सकते है।


DSSSB Syllabus 2021 PDF

General FAQs – डीएसएसएसबी सिलेबस से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या डीएसएसएसबी परीक्षा 2021 में नेगेटिव मार्किंग है?

जी हां इस परीक्षा हेतु आपको प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 उनकी निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

डीएसएसएसबी परीक्षा में टोटल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

डीएसएसएसबी परीक्षा में टोटल 200 प्रश्न होंगे।

डीएसएसएसबी भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा का चयन ईयर फर्स्ट ईयर सेकंड परीक्षा स्किल टेस्ट जिस पद में आप ने आवेदन किया है उसी पद का परीक्षा होगा जिसके माध्यम से आप का चयन किया जाएगा।

सेक्शन सेकंड में कौन-कौन से विषय आते हैं?

सेक्स 1 सेकंड में उम्मीदवारों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न उनके द्वारा चुने गए विषय जो उनकी योग्यता है उसी योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट में कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे

कौशल परीक्षा एक साक्षात्कार टेस्ट है आपको यह जानकारी होना चाहिए कि यह परीक्षा केवल कुछ ही पदों के लिए लागू होती है

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा। हमने डीएसएसएसबी परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी आपके साथ साझा किए हैं। डीएसएसएसबी नोटिफिकेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमने अपने आज के ब्लॉग के माध्यम से आपके समक्ष साझा किए हैं। किंतु इससे संबंधित नए अपडेट के लिए आप डीएसएसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहे।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

Leave a Comment