HSSC Haryana Police Senior Inspector (SI) Recruitment में सब इंस्पेक्टर के 465 पदों की भर्ती के लिए के लिए Notification जारी किया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 21 से 27 साल के उम्र के कैंडिडेट आवेदन कर सकती हैं। इस पद के लिए कुल 1,12,400 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा। HSSC, Haryana Police SI के चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र अप्लाई कैसे करें, इत्यादि की जानकारी के लिए यह पूरा लेख पढ़े।
पुलिस की नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जाए एक गोल्डन चांस है। हरियाणा पुलिस विभाग में Recruitment 2021, के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर के पद के लिए Sarkari Naukri पाने का सबसे अच्छा अवसर है।
अवश्य पढ़ें:
- (New) HSSC Police कमांडो विंग Constable Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 प्रक्रिया शुरू| Application Apply| Syllabus
- HSSC Patwari Recruitment 2020 की 21 सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी
- HSSC PGT Sanskrit Teacher Recruitment 2021 – HSSC हरियाणा में PGT Sanskrit Teacher VACANCY 2021 (534) पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई पूरी जानकारी प्राप्त करें | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Clerk Result 2021 PDF Download (Released)
- HSSC Police Constable Previous Solved Papers PDF Download
HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021- Highlights
Notification | HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 |
No of Post | 465 |
Notification Date | 19 Jun, 2021 |
Last Date of Submission | 9 July , 2021 |
State | Haryana |
Organization | Haryana Staff Selection Commission |
Education Qual | Graduate |
Functional | Police Department |
Official Website | https://hssc.gov.in/ |
इसे भी पढ़ें: Most Important HSSC 100+ Haryana One-Liner GK Quiz Questions Answers PDF Download
पदों की संख्या
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 565 सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए application form मांगा है।
फार्म जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ी
इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के पदों पर भर्ती के रिक्रूमेंट की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई 2021 तक HSSC Recruitment 2021 भर्ती के लिए अपना online application form भर सकते हैं।
HSSC Group D 10th November 2018 Question Paper With Answer Key PDF Download
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
हरियाणा पुलिस भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में निम्नलिखित है-
आवेदन की शुरुआत- | 19 जून 2021 |
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- | 09 जुलाई 2021 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- | 13 जुलाई 2021 |
परीक्षा की तारीख | 1 अगस्त 2021 |
3000+ Objective Haryana Gk Practice Set PDF Book Download
पदों का विवरण (Post Details)
HSSC Haryana Sub Inspector recruitment Date की आधिकारिक जानकारी व पदों का विवरण निम्नलिखित है-
- सब इंस्पेक्टर (SI) पुरुष- 400 पद
- सब इंस्पेक्टर (SI) महिला- 65 पद
- कुल पद- 465 (Total vacancies 465)
उम्र सीमा (Age limit)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के अनुसार कैंडिडेट की उम्र 21 साल से 27 वर्ष के बीच की उम्र के कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
वेतन (Salary)
हरियाणा एसएससी रिक्रूटमेंट के अंतर्गत SI पोस्ट के लिए सैलरी लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये प्रतिमाह से लेकर 1,12,400 रुपये हर महीने दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
Official Notification के अनुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए। कैंडिडेट को हिंदी या संस्कृत सब्जेक्ट में हाईस्कूल की परीक्षा पास होना जरूरी है।
100+ Haryana Police Constable Important GK In Hindi Questions & Answers PDF Download
परीक्षा शुल्क (Examination Fees)
निम्नलिखित कैटेगरी के अनुसार एसआई 2021 हरियाणा फार्म के लिए निम्नलिखित परीक्षा शुल्क है।
- सामान्य वर्ग के लिए- 150 रुपये
- सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए- 75 रुपये
- SC/BC/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए- 35 रुपये
- SC/BC/EWS वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए- 18
- एक्स सर्विसमैन के लिए- कोई फीस नहीं।
चयन प्रक्रिया Selection process of SI
दोस्तों HSSC, हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों उम्मीदवार का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप नौलेज टेस्ट (OMR Based), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Haryana GK PDF 2021 Free Download In Hindi
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की ओर से हरियाणा राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट के लिए एसआई पोस्ट की भर्ती करवा रहा है। HSSC एसआई पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं।
आवेदन कैसे करें : (Si application form)
- इच्छुक पात्र उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन करें। विस्तृत विज्ञापन और प्रक्रिया जानने के लिए http://adv32021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर login करें।
- करने के लिए आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएग।
- हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने के चरण-
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.hssc.gov.in
- “आवेदन प्रपत्र (लागू करें) ” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब “ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- सभी विवरण निर्देश के अनुसार भरे।
- अब आपको अपना फोटोग्राफ्स और हस्ताक्षर स्कैन किया हुआ अपलोड करना है। हरियाणा एसआई के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग डेबिट कार्ड या ई चालान के माध्यम से करें।
- शुल्क भुगतान के बाद फाइनल फॉर्म को सबमिट करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
Important Links
HSSC Haryana Police SI Apply Online | Click Here |
HSSC Haryana Police SI Official Notification PDF Download | Click Here |
General FAQs
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन से निकली एसआई भर्ती के लिए शुल्क का भुगतान कैसे करें?
हरियाणा सब इंस्पेक्टर SI Recruitment 2021 कि इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के साथ ऑनलाइन शुल्क आप अपने debit card के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा निम्नलिखित बैंकों के ई चालान से भी शुल्क जमा कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक आदि की किसी भी शाखा में नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए।
मैं हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?
Haryana Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://www.hssc.gov.in जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें।
हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए योग्यता क्या है?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष। हिंदी या संस्कृत के साथ High School पास होना चाहिए।
Haryana स्टाफ सिलेक्शन 2021 पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की आयु सीमा क्या है?
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
क्या दूसरे राज्यों से कैंडिडेट हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं?
हाँ, दूसरे राज्य के कैंडिडेट भी हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के आवेदन कर सकती है। दूसरे राज्य अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग से आने वाले कैंडिडेट को यहां पर सामान्य वर्ग में रखा जाएगा। यानी आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम डेट क्या है?
ऑनलाइन आवेदन online application भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 09.07.2021 (रात 11:59 बजे तक) होगी।
क्या हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर की वैकेंसी के लिए उम्र सीमा में छूट मिलती है?
हां, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग reservation category को आयु में छूट दी जाती है।
क्या मैं हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हूं?
बिल्कुल नहीं इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किसी किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।
मेरे पास मेरा समुदाय/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र नहीं है। मैं क्या कर सकता हूं?
आरक्षण का लाभ पाने के लिए आपको application form भरने की अंतिम तिथि (last date) से पहले का प्रमाण पत्र होना जरूरी है इसलिए बिना प्रमाण पत्र के आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
Haryana SI recruitment examination 2021 फीस का भुगतान किस तरह से किया जा सकता है?
Haryana Police SI Recruitment 2021: शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
क्या मैं Haryana Si का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद अपने आवेदन पत्र की गलतियों को सुधार सकता हूं?
नहीं, आप हरियाणा ऐसा ही किया ऑनलाइन भरे गए आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद अगर किसी तरह की गलती होती है तो आप सुधार नहीं कर सकते है।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- NTA NEET Application Form: आवेदन पत्र कब जारी होगा, जानें अपडेट | NEET 2021 Apply Form
- BPSC 66वीं की मेंस एग्जाम की डेट जारी | 29 से 31 जुलाई तक दो पालियों में परीक्षा
- SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020: आयोग ने जारी की रिवाइज्ड एग्जाम डेट, प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें
- यूपी में अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा 30 लाख तक का एजुकेशन लोन, ऑनलाइन आवेदन करें, अंतिम तिथि 15 जुलाई | Alpsankhyak Education | UP Education Loan 2021
- DSSSB Teacher Syllabus & New Exam Pattern 2021 In Hindi PDF Download
- BTE UP Result 2021: यूपी तकनीकी शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के Result जारी, देखे ऐसे | विषम सेमेस्टर मार्च -2021
- UPSSSC PET Exam Date 2021: पीईटी की लिखित परीक्षा 19 अगस्त को, 20.73 अभ्यर्थी देंगे PET- Test 2021 | PET Examination 2021 Result कब?
- NHM UP Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती, चयन प्रक्रिया, Online Form Apply | NHM UP CHO Jobs 2021 | नर्सिंग जॉब
- ऑयल इंडिया भर्ती 2021: Junior Assistant के लिए सरकारी नौकरी रिक्ति, पूरा डिटेल पढ़ें
- Latest News बिहार STET भर्ती मामला: पात्रता परीक्षा पास सभी TET पास शिक्षक बिना मेरिट के सीधे नौकरी मिलेगी