HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के 465 पदों पर भर्ती | salary 1.1 लाख| Apply Application form

HSSC Haryana Police Senior Inspector (SI) Recruitment में सब इंस्पेक्टर के 465 पदों की  भर्ती के लिए के लिए Notification जारी किया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 21 से 27 साल के उम्र के कैंडिडेट आवेदन कर सकती हैं।  इस पद के लिए कुल 1,12,400 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा। HSSC, Haryana Police SI के चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र अप्लाई कैसे करें, इत्यादि की जानकारी के लिए यह पूरा लेख पढ़े।

HSSC Haryana Police SI Apply Online
HSSC Haryana Police SI Apply Online

पुलिस की नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जाए एक गोल्डन चांस है। हरियाणा पुलिस विभाग में Recruitment 2021, के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर के पद के लिए Sarkari Naukri पाने का सबसे अच्छा अवसर है।

Also Read:

अवश्य पढ़ें:

Table of Contents

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021- Highlights

NotificationHSSC Haryana Police SI Recruitment 2021
No of Post 465
Notification Date19 Jun, 2021
Last Date of Submission9 July , 2021
StateHaryana
OrganizationHaryana Staff Selection Commission
Education QualGraduate
FunctionalPolice Department
Official Websitehttps://hssc.gov.in/

इसे भी पढ़ें: Most Important HSSC 100+ Haryana One-Liner GK Quiz Questions Answers PDF Download

पदों की संख्या

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021
HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 565 सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए  application form मांगा है।

फार्म जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ी

इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के पदों पर भर्ती के रिक्रूमेंट की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई 2021 तक HSSC Recruitment 2021 भर्ती के लिए अपना online application form भर सकते हैं।

HSSC Group D 10th November 2018 Question Paper With Answer Key PDF Download

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

हरियाणा पुलिस भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में निम्नलिखित  है-

आवेदन की शुरुआत- 19 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख-09 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख-13 जुलाई 2021
परीक्षा की तारीख1 अगस्त 2021

 3000+ Objective Haryana Gk Practice Set PDF Book Download

पदों का विवरण (Post Details)

HSSC Haryana Sub Inspector recruitment Date की आधिकारिक जानकारी व पदों का विवरण  निम्नलिखित है-

  • सब इंस्पेक्टर (SI) पुरुष- 400 पद
  • सब इंस्पेक्टर (SI) महिला- 65 पद
  • कुल पद- 465 (Total vacancies 465)

उम्र सीमा (Age limit)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के अनुसार कैंडिडेट की उम्र 21 साल से 27 वर्ष के बीच की उम्र के कैंडिडेट  एप्लीकेशन  फॉर्म भर सकते हैं।

वेतन (Salary)

हरियाणा एसएससी रिक्रूटमेंट के अंतर्गत SI पोस्ट के लिए सैलरी लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये प्रतिमाह से लेकर 1,12,400 रुपये हर महीने दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

Official Notification  के अनुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए। कैंडिडेट को हिंदी या संस्कृत सब्जेक्ट में हाईस्कूल की परीक्षा पास होना जरूरी है।

100+ Haryana Police Constable Important GK In Hindi Questions & Answers PDF Download

परीक्षा शुल्क (Examination Fees)

निम्नलिखित कैटेगरी के अनुसार एसआई 2021 हरियाणा फार्म के लिए निम्नलिखित परीक्षा शुल्क है।

  •  सामान्य वर्ग के लिए- 150 रुपये
  • सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए- 75 रुपये
  • SC/BC/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए- 35 रुपये
  •  SC/BC/EWS वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए- 18
  • एक्स सर्विसमैन के लिए- कोई फीस नहीं।

चयन प्रक्रिया Selection process of SI

 दोस्तों HSSC, हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों  उम्मीदवार का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप नौलेज टेस्ट (OMR Based), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के   आधार  पर किया जाएगा।

Haryana GK PDF 2021 Free Download In Hindi

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की ओर से हरियाणा राज्य के  पुलिस डिपार्टमेंट के लिए एसआई पोस्ट की भर्ती करवा रहा है।  HSSC एसआई पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने  प्रक्रिया के लिए  निम्नलिखित तरीका अपनाएं।

आवेदन कैसे करें :  (Si application form)

  • इच्छुक पात्र उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन करें। विस्तृत विज्ञापन और प्रक्रिया जानने के लिए http://adv32021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर login करें।
  •  करने के लिए आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएग।
  • हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने के चरण-
  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.hssc.gov.in
  • “आवेदन प्रपत्र (लागू करें) ” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सभी विवरण निर्देश के अनुसार भरे।
  • अब आपको अपना फोटोग्राफ्स और हस्ताक्षर स्कैन किया हुआ अपलोड करना है।  हरियाणा एसआई के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग डेबिट कार्ड या ई चालान के माध्यम से करें।
  • शुल्क भुगतान के बाद फाइनल फॉर्म को सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
HSSC Haryana Police SI Apply OnlineClick Here
HSSC Haryana Police SI Official Notification PDF DownloadClick Here

General FAQs

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन से निकली एसआई भर्ती के लिए शुल्क का भुगतान कैसे करें?

हरियाणा सब इंस्पेक्टर SI Recruitment 2021 कि इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के साथ ऑनलाइन शुल्क आप अपने debit card के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा निम्नलिखित बैंकों के ई चालान से भी शुल्क  जमा कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक आदि की किसी भी शाखा में नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए।

मैं हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?

Haryana Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –  https://www.hssc.gov.in जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें।

हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष। हिंदी या संस्कृत के साथ  High School  पास होना चाहिए।

Haryana स्टाफ सिलेक्शन 2021 पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की आयु सीमा क्या है?

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।

क्या दूसरे राज्यों से कैंडिडेट हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं? 

हाँ, दूसरे राज्य के  कैंडिडेट भी हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के आवेदन कर सकती है।  दूसरे राज्य अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग से आने वाले कैंडिडेट को यहां पर सामान्य वर्ग में रखा जाएगा।  यानी आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।

हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम डेट क्या है?

ऑनलाइन आवेदन  online application भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 09.07.2021 (रात 11:59 बजे तक) होगी।

क्या हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर की वैकेंसी के लिए उम्र सीमा में छूट मिलती है?

हां, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग  reservation category को आयु में छूट  दी जाती है।

क्या मैं हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हूं?

बिल्कुल नहीं इस पद के लिए ऑनलाइन  आवेदन किसी किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।

मेरे पास मेरा समुदाय/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र नहीं है। मैं क्या कर सकता हूं?

आरक्षण का लाभ पाने के लिए आपको application form भरने की अंतिम तिथि (last date) से पहले का प्रमाण पत्र होना जरूरी है इसलिए बिना प्रमाण पत्र के आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Haryana SI recruitment examination 2021  फीस का भुगतान किस तरह से किया जा सकता है?

Haryana Police SI Recruitment 2021: शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

क्या मैं Haryana Si का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद अपने आवेदन पत्र  की गलतियों को सुधार सकता हूं?

नहीं, आप हरियाणा ऐसा ही किया ऑनलाइन भरे गए आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद अगर किसी तरह की गलती होती है तो आप सुधार नहीं कर सकते है।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment