IGNOU Extends Exam Form Submission Deadline for June TEE – कोरोना वायरस की प्रकोप की वजह से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने जून टर्म एंड 2020 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट 30 अप्रैल तक फॉर्म जमा कर सकते हैं, जबकि इसके पहले इस परीक्षा की तारीख 31 मार्च थी.
अवश्य पढ़ें:
- BPSC Recruitment 2020: बिहार लोकसेवा आयोग BPSC 69 पदों के लिए वैकेंसी ऑनलाइन आवेदन करें
- SSC GD Constable Recruitment 2020 Exam Pattern And Syllabus in Hindi
- SSC PHASE 8 भर्ती 2020 – know 10 Important Things Related To The Application
- Sarkari Result 10th/10+2 Govt Jobs 2021 – आठवीं से 12वीं तक के लिए सरकारी नौकरी 2020 की जानकारी पाइये
- Bihar BPSC Civil Judge Recruitment 2021 Details in Hindi
IGNOU TEE 2020 Exam (इग्नू टीईई 2020 एग्जाम)
असाइमेंट की तारीख भी बड़ी आगे बढ़ा दिया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बड़ा फैसला लेते हुए जून 2020 टर्म एंड परीक्षा के साथ असाइमेंट जमा करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ाई है. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया था कि सभी रीजनल सेंटर (Regional Center) और लर्नर्स सपोर्ट सेंटर (Learner’s Support Center) पर लर्नर सपोर्ट सर्विस एक्टिविटीज (Learner Support Service Activities) स्थगित होने के कारण असाइमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ाई जा रही है. अब आवेदन की तारीखें भी बढ़ा दी गई है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अपना असाइनमेंट 30 अप्रैल 2020 तक जमा करा सकेंगे. पूर्व में 31 मार्च 2020 थी अब 30 अप्रैल है.
IGNOU OpenMate Exam 2020 Entrance Exam Registration Has Started (इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 एंट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन शुरू है)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( इग्नू ) ओपनमैट और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड 9 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 पास करने वाले उम्मीदवारों को इग्नू के मैनेजमेंट प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन मिलेगा. एनटीए द्वारा एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए इग्नू ओपनमैट XLVII का आयोजन 29 अप्रैल 2020 को किया जाएगा. इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Educational Qualification for IGNOU OpenMate Exam 2020 (इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता )
भारत सरकार के नियमों के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान / स्कूल / कॉलेज से सामान्य श्रेणी के लिए 50% अंकों के साथ कोई भी स्नातक ( चार्टर्ड अकाउंटेंसी Chartered Accountancy/ कॉस्ट अकाउंटेंसी Cost accountancy/ कंपनी सेक्रेटरी Company secretary सहित ) की डिग्री होनी चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अनिवार्य है.
जरूर पढ़ें:
- Coronavirus in India: PM Modi Speech on CoronaVirus Awareness and Prevention in Hindi
- 22 मार्च जनता कर्फ्यू के बारे में जानकारी पाइए, क्यों आवश्यक है और इसका क्या महत्व है?
- CoronaVirus Update: Pm Modi Address On The Lock Down Of The CoronaVirus Crisis
- CoronaVirus Helpline Number – स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नम्बर जारी किया
- Drishti Current Affairs Today Yearly (वार्षिकी) Magazine in Hindi PDF Download
IGNOU OpenMat 2020 Exam Pattern (इग्नू ओपनमैट 2020 एग्जाम पैटर्न)
ओपनमैट प्रवेश परीक्षा में 4 परीक्षण शामिल है.
- Test – 1 – में सामान्य जागरूकता के 30 प्रश्न शामिल है.
- Test – 2 – में अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्न होते हैं.
- Test – 3 – में क़्वाटिटेटिव एप्टीप्यूड (Quantitative aptitude) का है जिसमें 50 प्रश्न होते हैं.
- Test – 4 – में रीजनिंग (Reasoning) है जिसमें 70 प्रश्न होते हैं.
ये सभी परीक्षण 3 घंटे के एक सत्र में आयोजित किए जाएंगे. सभी चार परीक्षणों के लिए प्रश्नों की कुल संख्या 200 है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है. गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन नहीं है.
इसे भी पढ़ें:
- RPF Recruitment 2020: रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2020 सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी
- HantaVirus kya hai in Hindi | जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- World Water Day – 22 मार्च ‘ विश्व जल दिवस ‘ जानें कहां, कब और कैसे इसकी शुरुआत हुई?
- UP Police SI (Daroga) Exam Pattern, Syllabus & Previous Year Questions Papers PDF
- Quantitative Aptitude Questions With Answers PDF Download
- SSC Recruitment 2020: एसएससी फेज 8 भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च तक
- SBI PO के लिए Best Quantitative Aptitude Book कौन सी है?
- CTET/UPTET Most Important Child Development and Pedagogy Questions & Answers in Hindi
- भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Indian Polity GK Quiz in Hindi
- Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Competitive Exam