Indian Army Bharti 2023: SSC Tech NCC Special Jag Entry Bharti का नोटिफिकेशन जारी

आर्मी भर्ती 2023: एसएससी टेक, NCC स्पेशल एंट्री, JAG एंट्री के नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन पत्र कैसे करें और अंतिम तिथि सभी जानकारी यहां पड़े।

Indian Army Bharti 2023: भारतीय सेना में भर्ती किया सूचना शार्ट नोटिफिकेशन जारी करके एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। भारतीय सेना में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है।

Also Read:

Table of Contents

Army NCC Special Entry Scheme 2023 –

Recruitment OrganizationIndian Army
Advt No.Army SSC NCC Special Entry 54th Course
Vacancies55
Salary/ Pay ScaleRs. 56,100 – 1,77,500/- (Level-10)
Job LocationAll India
Last Date to ApplyFebruary 15, 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryArmy NCC Special Entry 2023
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

भर्ती के लिए योग्यता

Indian Army Bharti: एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए स्नातक 50% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि आपको बता दें कि एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए भी स्नातक में 50% होना जरूरी है।

आर्मी भर्ती 2023

Indian Army Recruitment 2023 कि यह भर्ती भारतीय सेना ने 6वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (Tech) पुरुष और 32वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला के लिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती का कोर्स अक्टूबर 2023 में शुरू होगा और उसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भरती महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए है। इसके अलावा ला में ग्रेजुएटी के लिए 31वें एसएससी JAG एंट्री स्कीम कोर्स महिला और पुरुष दोनों में द्वारों के लिए भी जारी किया गया है, इस भर्ती का कोर्स 2023 अक्टूबर में शुरू होगा।

Indian Army Bharti 2023
Indian Army Bharti 2023

नोटिफिकेशन 7 जनवरी से 13 जनवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हो चुका है।

भर्ती में आवेदन कैसे करें अंतिम तिथि योग्यता इत्यादि की जानकारी हमारा प्रस्तुत कर रहे हैं।

32 वी एसएससी टेक आर्मी भर्ती के लिए योग्यता

ऐसे में द्वार जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और उनकी उम्र 20 से 27 साल के बीच में है।

भारतीय सेना के  61वीं एसएससी टेक (पुरुष) और 32वीं एससएसी टेक (महिला) के लिए अपना अप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर सम्मिट की करना होगा। इस भर्ती का कोर्स अक्टूबर 2023 में प्रारंभ होगा।

54वीं एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती 2023

इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फ़ीसदी नंबर लाए हैं और एनसीसी का सर्टिफिकेट उनके पास है तो  हैं, वे 54वीं एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती 2023 के लिए अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर जमा कर सकते हैं।

Law Judge, Advocate General Bharti 54वीं JAG भर्ती 2023

Army Recruitment Special Bharti 2023: ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने एलएलबी की डिग्री 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है और उन्होंने 3 साल तक लॉयर की प्रैक्टिस की है वह भी भारतीय सेना  की 54वीं JAG (जज एडवोकेट जनरल) भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army Important Dates 2023

Indian Army Course NameStarting of Indian Army RegistrationLast Date of Indian Army Registration
Indian Army SSC 61st Men & 32nd Women SSC (Tech) Course11 Jan 202309 February 2023
Indian Army NCC Special Entry 54th Course17 Jan 202315 Feb 2023
Indian Army JAG Entry Scheme 31st Course18 Jan 202316 Feb 2023

भारतीय सेना 2023 स्पेशल भर्ती आवेदन कैसे करें

स्पेशल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सेना की अधिकारिक भर्ती व्यवसाय जिसका लिंक निम्नलिखित है –

  • https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर विजिट करना है और होम पेज पर स्पेशल भर्ती 2023 पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे।
  • ऑनलाइन फॉर्म पूछी गई सारी सूचनाएं दर्ज करेंगे फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद निर्धारित  एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे।
  •  इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर देंगे इस तरह से आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
  •  सेना की स्पेशल भर्ती के इस आवेदन पत्र के फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास अवश्य रख ले।

आर्मी भर्ती 2023 – General FAQs

सेना में स्पेशल भर्ती के लिए क्या-क्या योग्यता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेना में विभिन्न तरह की स्पेशल भर्ती निकलती जिसमें टेक्निकल पद से लेकर स्पेशल जज और एडवोकेट के भी पोस्ट होते हैं, इनकी योग्यता अलग-अलग होती है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े :

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment