200+ Most Important Indian History GK Questions and Answers in Hindi | भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर

Indian History GK Questions Answers in Hindi | भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर – दोस्तों  SarkariexamHelp   भारत के इतिहास संबंधित “Indian History GK Questions Answers in Hindi” सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी शेयर कर रहे है। जो छात्र SSC, SSC CGL Tier 1, Railway RRB Group ‘C’ and ‘D’, SSC JE Exam, RRB NTPC, SSC MTS Exam, SSC CHSL Exam, UPSC, CDS Exam, UPSSSC, HSSC, AFCAT, WBPSC, BPSC, MPPSC, CPO, Police, Constable या  Compititive Exams 2025 की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें Indian History MCQ PDF Notes अवश्य Download करके पढ़ना चाहिए।

Table of Contents

Indian History GK Questions and Answers in Hindi

Indian History GK Questions and Answers in Hindi | भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर
Indian History GK Questions and Answers in Hindi | भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर

1. धौलावीरा, एक पुरातात्विक स्थान, किस समयावधि से जुड़ा हुई है?

(a) गुप्ता अवधि

(b) मगध अवधि

(c) सिंधु घाटी सभ्यता

(d) चालुक्या अवधि

Ans: (c) Railway RRB Group D


2. हड़प्पा के लोग निम्नलिखित भगवान में से किसकी पूजा नहीं करते थे?

(a) शिव

(b) विष्णु

(c) कबूतर

(d) स्वास्तिक

Ans: (b) SSC CGL Teir-1


3. सिन्धु घाटी सभ्यता है?

(a) ताम्र युगीन सभ्यता

(b) लौह-युगीन सभ्यता

(c) अक्ष-युगीन सभ्यता

(d) कांस्य-युगीन सभ्यता

Ans: (d) SSC MTS Exam


4. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी?

(a) वस्तु विनिमय प्रणाली

(b) स्थानीय परिवहन प्रणाली

(c) ईंट के बने भवन

(d) प्रशासनिक प्रणाली

Ans: (c) SSC CHSL Exam


5. ‘यजुर्वेद’ में यजुर का अर्थ क्या है?

(a) जीवन

(b) प्रकृति

(c) बलिदान

(d) सत्य

Ans: (c) SSC JE Exam


6. हड़प्पा सभ्यता 2500 बी.सी. के आस-पास विकास किया था आज उन्हें हम क्या कहते हैं?

(a) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

(b) पश्चिमी भारत और पाकिस्तान

(c) अफगानिस्तान और पश्चिमी भारत

(d) भारत और चीन

Ans: (b) SSC CPO Tier-1


7. भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य, सत्यमेव जयते (अर्थात ‘‘सत्य की हमेशा विजय होती है’’) किस प्राचीन भारतीय शास्त्रों से उद्धत एक मंत्र है?

(a) ऋग्वेद

(b) मुण्डकोपनिषद्‌

(c) भगवद्‌ गीता

(d) मत्स्य पुराण

Ans: (b) SSC CGL Teir-1


8. निम्न में से किस वेद में बीमारियों का उपचार दिया गया है?

(a) यजुर

(b) ऋग्‌

(c) साम

(d) अथर्व

Ans: (d) Railway RRB NTPC


9. त्रिरत्न की अवधारणा ……… से संबंधित है−

(a) सिख धर्म

(b) जैन धर्म

(c) बौद्ध धर्म

(d) पारसी धर्म

Ans: (b/c) SSC CPO Tier-1


10. प्राचीन काल में ‘अवध’ को किस नाम से जाना जाता था?

(a) कोसल

(b) कपिलवस्तु

(c) कौशाम्बी

(d) काशी

Ans: (a) UPSC CDS Exam


Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment

⚠️ Disclaimer

SarkariExamHelp.com is an independent informational blog and is not affiliated with any government institutions or organizations. We provide educational news, recruitment updates, schemes, jobs, and exam preparation content. Official government information can only be accessed through their official domains.