91. निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत का सही क्रम क्या है?
(a) गुलाम तुगलक →खिलजी→लोदी
(b) गुलाम→खिलजी→तुगलक→लोदी
(c) गुलाम→लोदी→खिलजी→तुगलक
(d) तुगलक→खिलजी→गुलाम →लोदी
Ans: (b) SSC CGL Teir-1
92. कामरूप का प्राचीन साम्राज्य किस राज्य में मौजूद था?
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) केरल
Ans: (c) Railway RRB NTPC
93. दास वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) महमूद गजनवी
(c) मोहम्मद गोरी
(d) रजिया सुल्ताना
Ans: (a) SSC CPO Tier-1
94. निम्न में से किस वंश के शासकों को ‘सुल्तान’ नहीं कहा जाता था?
(a) लोदी
(b) खिलजी
Also Read:
(c) मुगल
(d) तुगलक
Ans: (c) UPSC CDS Exam
95. 13वीं सदी में बख्तियार खिलजी (Bakhtiyar Khilji) ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था?
(a) महीपाल
(b) लक्ष्मणसेन
(c) शशांक
(d) गृहवर्मन
Ans: (b) Railway RRB Group D
96. दिल्ली सल्तनत की एकमात्र महिला शासक कौन थी?
(a) चांद बीबी
(b) नूरजहाँ
(c) रजिया सुल्तान
(d) मुमताज महल
Ans: (c) UPSSSC Exam
97. ‘‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’’ कहां स्थित है?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) अहमदाबाद
(d) माउंट आबू
Ans: (b) SSC CHSL Exam
98. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली से अपनी राजधानी किस स्थान पर बदली?
(a) दौलताबाद
(b) औरंगाबाद
(c) इलाहाबाद
(d) सहारनपुर
Ans: (a) HSSC Exam
99. भारतीय−इस्लामी शिल्पकला जो कुतुब मीनार एवं अलाई दरवाजा जैसे स्मारकों में दृष्टिगोचर है, भारत के किस युग से संबंधित है?
(a) वैदिक युग
(b) दिल्ली सल्तनत
(c) मुगल युग
(d) आधुनिक भारतीय युग
Ans: (b) UPPSC Prelims
100. कुतुब मीनार जो दुनिया की सबसे ऊँची ईंटों की मीनार है । इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के किस संस्थापक के आदेशों के तहत किया गया था?
(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) कुतुब−उद−दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) कुअली कुतुब शाह
Ans: (b) BPSC Prelims