101. अहमदनगर की किस रानी ने बादशाह अकबर का विरोध किया था?
(a) रानी दुर्गावती
(b) जीनत महल
(c) चाँद बीबी
(d) रजिया सुल्तान
Ans: (c) MPPSC Prelims
102. प्लेग उन्मूलन की याद मे मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा निर्मित स्मारक निम्नलिखित में से कौन सा मीनार है?
(a) अलाई मीनार
(b) चारमीनार
(c) फतेह बुर्ज
(d) कुतुब मीनार
Ans: (b) SSC CGL Teir-1
103. टॉवर ऑफ विक्ट्री, विजयस्तम्भ …………… में स्थित है ।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) बिहार
Ans: (b) Railway RRB Group D
104. दिल्ली स्थित जंतर-मंतर का निर्माण महाराजा …………….करवाया था ।
(a) जयपुर के जयसिंह प्रथम (b) जयपुर के जयसिंह द्वितीय (c) राम सिंह प्रथम (d) बिशन सिंह Ans: (b) UPSSSC Exam105. महाराजा सवाई जयसिंह (Maharaja Sawai Jai Singh) द्वारा निर्मित जंतर-मंतर (Jantar Mantar) क्या है?
(a) भूदृश्य (लैंडस्केप)
(b) संग्रहालय
Also Read:
(c) किला
(d) खगोलीय वेधशाला (एस्ट्रोनॉमिकल ओब्सर्वेटरी)
Ans: (d) SSC CGL Teir-1
106. वह ऐतिहासिक जगह चुने जो ग्वालियर, मध्य प्रदेश में नहीं है?
(a) जयविलास महल
(b) रानी लक्ष्मीबाई की समाधि
(c) गोलकोंडा किला
(d) तेली का मंदिर
Ans: (c) SSC CHSL Exam
107. चित्तौड़गढ़, किस वंश की राजधानी थी?
(a) चौहान
(b) सिसोदिया
(c) हाड़ा
(d) राठौड़
Ans: (b) Railway RRB NTPC
108. कितने शहरों में महाराजा जयसिंह II ने जंतर मंतर का निर्माण करवाया ?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
Ans: (a) WBPSC Prelims
109. गोलकोंडा किला ……… के दौरान बनाया गया था−
(a) विजयनगर साम्राज्य
(b) कुतुब शाही राजवंश
(c) सातवाहन राजवंश
(d) होयसल राजवंश
Ans: (*) SSC CHSL Exam
110. दिल्ली में जंतर-मंतर का ऐतिहासिक दृष्टि से क्या महत्व है?
(a) जनसभा
(b) भूख हड़ताल
(c) प्राचीन मूर्तियाँ
(d) खगोलीय वेधशाला
Ans: (d) AFCAT Exam