121. लाल बलुआ पत्थर का कौन सा प्रसिद्ध किला मुगल शासकों के शाही शहर को घेरता है जिसमें जहांगीर महल, खास महल, दीवान-ए-खास और दो खूबसूरत मस्जिदें शामिल है?
(a) आगरा फोर्ट
(b) हुमायूँ का मकबरा
(c) महाबलीपुरम के स्मारकों का समूह
(d) हंपी में स्मारकों का समूह
Ans: (a) SSC CPO Tier-1
122. किस मुगल शासक ने ताजमहल बनवाया है?
(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) अकबर
Ans: (a) UPSC CDS Exam
123. चारमीनार का निर्माण निम्न में से किस व्यापक रूप से फैली बीमारी के उन्मूलन के लिए किया गया था?
(a) पीत ज्वर
(b) प्लेग
(c) कुष्ठ रोग
(d) कैंसर
Ans: (b) Railway RRB Group D
124. निम्नलिखित में से कौन सा एक किसी मृत व्यक्ति का स्मारक नहीं है?
(a) बीबी का मकबरा
(b) ताज महल
Also Read:
(c) चारमीनार
(d) इतमाद उद दौला
Ans: (c) UPSSSC Exam
125. निम्न में से कौन फतेहपुर सीकरी में एक ऐतिहासिक स्मारक नहीं है?
(a) बुलंद दरवाजा
(b) इबादत खाना
(c) गोल गुम्बद
(d) पंच महल
Ans: (c) SSC CHSL Exam
126. निम्नलिखित में से कौन सी धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष दोनों रूप से प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी शहर में नहीं हैं?
(a) बुलंद दरवाजा
(b) सलीम चिश्ती की दरगाह
(c) दीवान-ए-खास
(d) कुतुब शाही मकबरे
Ans: (d) HSSC Exam
127. मुगल सम्राट हुमायूं का मकबरा…………में है ।
(a) काबुल
(b) दिल्ली
(c) शाहदरा बाग
(d) कुल्दाबाद
Ans: (b) UPPSC Prelims
128. महाराष्ट्र में अवस्थित मुरूद जंजीरा किला चारो ओर किससे घिरा है?
(a) धान के खेत
(b) पेड़
(c) गार्डन
(d) जल
Ans: (d) BPSC Prelims
129. जयपुर में हवा महल का निर्माण किससे हुआ है?
(a) सफेद और हरे रंग के संगमरमर
(b) ग्रेनाइट
(c) लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर
(d) सामान्य चट्टानें
Ans: (c) MPPSC Prelims
130. हवा महल का निर्माण किसने किया था?
(a) महाराजा भगवत सिंह
(b) महाराजा जगजीत सिंह
(c) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
(d) महाराजा जसवंत सिंह
Ans: (c) SSC CGL Teir-1