131. निम्नलिखित मस्जिदों में से किसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा किया गया था?
(a) जामा मस्जिद, दिल्ली
(b) बादशाही मस्जिद, लाहौर
(c) काबुली बाग मस्जिद, हरियाणा
(d) किला-ए-कुहना मस्जिद, दिल्ली
Ans: (a) Railway RRB Group D
132. फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans: (b) UPSSSC Exam
133. स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
(a) अमृत सरोवर झील
(b) गोल्डन झील
(c) हरिके झील
(d) सुखना झील
Ans: (a) SSC CGL Teir-1
134. मक्का मस्जिद, हैदराबाद……….द्वारा सम्पूर्ण किया गया
(a) मुहम्मद कुली कुतुब शाह
(b) जहाँगीर
Also Read:
(c) कुतुबशाही
(d) औरंगजेब
Ans: (d) SSC CHSL Exam
135. निम्नलिखित संगीतकारों में से वह कौन है जो 1253−1325 ई. तक जीवित थे और जिन्हें पारंपरिक तबला और सितार के आविष्कारक के रूप में जाना जाता था?
(a) तानसेन
(b) अमीर खुसरो
(c) स्वामी साधु
(d) बैजू बावरा
Ans: (b) Railway RRB NTPC
136. निम्नलिखित स्मारको/स्थानों का उनके सही स्थान के साथ मिलन करें । स्मारक स्थान
(P) गोलकोंडा किला a. हैदराबाद
(Q) बुलंद दरवाजा b. फतेहपुर सीकरी
(R) हुमायूँ का मकबरा c. नई दिल्ली
(S) रानी की वाव d. पाटण
(a) P-a, Q-b, R-c, S-d
(b) P-a, Q-c, R-b, S-d
(c) P-d, Q-b, R-c, S-a
(d) P-d, Q-c, R-b, S-a
Ans: (a) WBPSC Prelims
137. भारत में अपने नियंत्रण को बढ़ाने हेतु, ब्रिटिश और भारतीयों के बीच कई युद्ध लड़े गए थे परंतु निम्नलिखित में से युद्ध जो उसमें शामिल नहीं था ।
(a) एंग्लो – मराठा
(b) एंग्लो – सिक्ख
(c) एंग्लो – मैसूर
(d) एंग्लो – बांग्ला
Ans: (d) SSC CHSL Exam
138. 1505 में भारत के पहले पुर्तगाली वायसराय द्वारा किस किले का निर्माण कराया गया था?
(a) सेंट एंजेलो फोर्ट
(b) सेंट थॉमस फोर्ट
(c) फोर्ट इम्मेन्युअल
(d) फोर्ट सेट डेविड
Ans: (a) AFCAT Exam
139. अंग्रेजी (ब्रिटिश) ईस्ट इंडिया कंपनी ने खुद को भारत में ……… के दौरान स्थापित किया था?
(a) 1600–1612
(b) 1641–1645
(c) 1701–1710
(d) 1721–1728
Ans: (a) Railway Group D Exam
140. भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी की सत्ता जमाने से पहले, भारत किस से बने मुलायम कपड़ों का निर्यात करता था?
(a) केवल सूती
(b) केवल रेशम
(c) केवल नायलॉन
(d) सूती एवं रेशम
Ans: (d) SSC MTS Exam