141. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन ने गोवा में पुर्तगाली राज को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(a) गोवा मुक्ति (Liberation) आंदोलन
(b) गोवा असहयोग आंदोलन
(c) गोवा शांति मार्च
(d) गोवा गुट−निरपेक्ष (Non Aligned) आंदोलन
Ans: (a) Railway RRB Group D
142. अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कंपनी को ………. नाम से भी जाना जाता था−
(a) विलियम कंपनी
(b) जॉन कंपनी
(c) लार्ड कंपनी
(d) लॉरेस कंपनी
Ans: (b) SSC CGL Teir-1
143. वास्को-डि-गामा भारत कब आया था?
(a) 1492
(b) 1498
(c) 1948
(d) 1857
Ans: (b) SSC MTS Exam
144. 1600 ई. में भारत में व्यापार चौकियों की स्थापना करने के लिए …….. ने ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार दिया −
(a) महारानी एलिजाबेथ I
(b) महारानी एलिजाबेथ II
Also Read:
(c) किंग जॉर्ज V (d) किंग जॉर्ज VI
Ans: (a) SSC CHSL Exam
145. पुर्तगाली व्यापारी गोवा की भूमि पर पहली बार किस सदी में आये थे?
(a) 14वीं
(b) 15वीं
(c) 16वीं
(d) 17वाँ
Ans: (c) SSC JE Exam
146. स्वतंत्रता से पूर्व, निम्नलिखित में से कौन सी एक फ्रांसीसी कॉलोनी नहीं थी?
(a) पुड्डुचेरी (पांडिचेरी)
(b) पटना
(c) सूरत
(d) गोवा
Ans: (*) SSC CPO Tier-1
147. फ्रांसीसी खोजकर्ता वास्कोडिगामा पहली बार समुद्र के रास्ते भारत में कहाँ उतरा था?
(a) कप्पकडाबू, केरल
(b) अलीबाग, महाराष्ट्र
(c) मीरामार, गोवा
(d) मांडवी, गुजरात
Ans: (a) SSC CGL Teir-1
148. यूरोपीय व्यापारी 1498 ईस्वी में पुर्तगाली अन्वेषक वास्कोडिगामा के आगमन के साथ पहले भारतीय तटों पर किस शहर के नजदीक पहुँचे थे?
(a) कोचीन
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) कालीकट
Ans: (d) Railway RRB NTPC
149. महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था?
(a) बुलबुल
(b) चेतक
(c) हयग्रीव
(d) बादल
Ans: (b) SSC CPO Tier-1
150. पानीपत के तीसरे युद्ध में अहमदशाह अब्दाली से किसने युद्ध किया था?
(a) मुगल
(b) लोधी
(c) मराठा
(d) खिलजी
Ans: (c) UPSC CDS Exam