151. निम्नलिखित में से किस संधि के परिणामस्वरूप तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध समाप्त हो गया था?
(a) श्रीरंगपट्टम की संधि
(b) पुरंदर की संधि
(c) इलाहाबाद की संधि
(d) सालबाई की संधि
Ans: (a) Railway RRB Group D
152. ………..भारत की स्वतंत्रता से पहले सबसे बड़ा सामंती राज्य था ।
(a) त्रावणकोर
(b) मैसूर
(c) हैदराबाद
(d) ग्वालियर
Ans: (c) UPSSSC Exam
153. ब्रिटिश द्वारा प्लासी युद्ध किसके नेतृत्व में लड़ा गया था?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) लॉर्ड डलहाउजी
(c) वॉरन हेस्टिंग्स
(d) जेम्स हार्ट्ली
Ans: (a) SSC CHSL Exam
154. …………. भारत के सबसे बड़े महलों में से एक, जिसे अंबा विलास के रूप में भी जाना जाता है और यह वाडियार महाराजा का निवास भी था ।
(a) मैसूर
(b) लेह महल
Also Read:
(c) मत्तानचेरी महल
(d) हम्पी
Ans: (a) HSSC Exam
155. टीपू सुल्तान मस्जिद कहाँ पर स्थित है?
(a) मैसूर
(b) बंगलुरू
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली
Ans: (c) UPPSC Prelims
156. प्लासी की लड़ाई किस नदी के तट पर हुई थी?
(a) भद्रा
(b) भागीरथी
(c) बिआस
(d) ब्रह्मपुत्र
Ans: (b) BPSC Prelims
157. स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व, भारत का सर्वप्रथम जूट मिल कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) गुजरात
(b) बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) महाराष्ट्र
Ans: (b) MPPSC Prelims
158. भारत में पहली यात्री रेलगाड़ी निम्नलिखित में से किस राज्य में शुरू की गई थी?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (a) SSC CGL Teir-1
159. निम्नलिखित में से किसका पहले भारतीय आजादी के युद्ध के रूप में वर्णन किया गया था?
(a) बंगाल का विभाजन, 1905
(b) 1857 के विद्रोह
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन, 1930-1931
(d) भारत छोड़ो आंदोलन, 1942
Ans: (b) Railway RRB Group D
160. सिपाही का विद्रोह (Sepoy Mutiny) …………..में 1857 में शुरू हुआ था ।
(a) आगरा
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) अलीगढ़
Ans: (b) UPSSSC Exam