200+ Most Important Indian History GK Questions and Answers in Hindi | भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर

Table of Contents

161. ब्रिटिश से लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई का देहांत कहाँ पर हुआ था?

(a) वाराणसी

(b) ग्वालियर

Also Read:

(c) मोरार

(d) झांसी

Ans: (b) SSC CGL Teir-1


162. सिपाही बगावत कहाँ से शुरू हुई?

(a) झांसी

(b) कानपुर

(c) लखनऊ

(d) मेरठ

Ans: (d) SSC CHSL Exam


163. भारत ………..में ब्रिटिश साम्राज्य के प्रत्यक्ष शासन के अधीन आ गया था ।

(a) 1857

(b) 1858

(c) 1859

(d) 1956

Ans: (b) Railway RRB NTPC


164. इनमें से किस एक स्वतंत्रता सेनानी का मूल नाम ‘मनीकर्णिका’ था?

(a) मैडम कामा

(b) किट्टुर चेनम्मा

(c) सरोजनी नायडू

(d) रानी लक्ष्मीबाई

Ans: (d) WBPSC Prelims


165. बेलूर मठ कहाँ पर स्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Ans: (a) SSC CHSL Exam


166. बाल गंगाधर तिलक ने सर रतनजी टाटा के साथ मिलकर साल 1905 में स्वदेशी वस्तुओं की दुकान खोली थी, उस दुकान का नाम क्या था?

(a) भारत स्वदेशी सहकारी दुकान कंपनी लि.

(b) जय हिंद सरकारी दुकान लि.

(c) हिंदुस्तान स्वदेशी सहकारी दुकान कंपनी लि.

(d) बॉम्बे स्वदेशी सहकारी दुकान कंपनी लि.

Ans: (d) AFCAT Exam


167. रामकृष्ण मिशन किसके द्वारा गठित किया गया?

(a) स्वामी विवेकानन्द

(b) श्री रामकृष्ण परमहंस

(c) स्वामी दयानंद सरस्वती

(d) राजा राम मोहन राय

Ans. (a) Railway Group D Exam


168. निम्नलिखित में से किसने हिन्दू धर्म के कई अनुष्ठानों के खिलाफ प्रचार किया था जैसे कि मूर्ति-पूजा, जन्म से जाति, पशु बलि और वेदो को पढ़ने के लिए महिलाओं पर प्रतिबंध?

(a) शाहू छत्रपति

(b) स्वामी दयानंद सरस्वती

(c) राजा राम मोहन राय

(d) ज्योतिबा फुले

Ans: (b) SSC MTS Exam


169. आधुनिक भारतीय नवजागृति (Modern Indian Renaissance) का जनक किसे माना जाता है?

(a) महात्मा गाँधी

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) विनोबा भावे

(d) राजा राम मोहन रॉय

Ans: (d) Railway RRB Group D


170. 1893 में विश्व की धर्मसंघीय संसद में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(a) स्वामी विवेकानन्द

(b) लेखराज खूबचंद कृपलानी

(c) भक्त विनोद ठाकुर

(d) उपासनी महाराज

Ans: (a) SSC CGL Teir-1


Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment