191. काकोरी ट्रेन डकैती कौन से वर्ष में हुई?
(a) 1923
(b) 1924
(c) 1925
(d) 1926
Ans: (c) Railway RRB NTPC
192. निम्न में से कौन ‘‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’’ का सदस्य नहीं था−
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) भगत सिंह
(c) सुखदेव
(d) नाना साहब
Ans: (d) WBPSC Prelims
193. इनमें से कौन-सा आंदोलन लाल बाल पाल द्वारा शुरू किया गया था?
(a) पूर्ण स्वराज
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन
Ans: (d) SSC CHSL Exam
194. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) विनायक दामोदर सावरकर
Also Read:
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) भगत सिंह
Ans: (d) AFCAT Exam
195. एसेम्बली बम काण्ड में भगत सिंह के साथ कौन मुख्य आरोपी था?
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) अशफाकउल्ला
(c) सूर्य सेन
(d) बटुकेश्वर दत्ता
Ans: (d) Railway Group D Exam
196. वह औरत कौन है, जिसने स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए भारतीय महिलाओं की जागृति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें भारत की कोकिला के नाम से भी जाना जाता है ।
(a) विजया लक्ष्मी पंडित
(b) दुर्गा बाई देशमुख
(c) सरोजिनी नायडू
(d) मैडम भीकाजी कामा
Ans: (c) SSC MTS Exam
197. निम्नलिखित में से किसने, स्वतंत्रता आंदोलन के एक अंश के रूप में चटगांव, शस्त्रागार छापा में भाग लिया था?
(a) गणेश जोशी
(b) कल्पना चावला
(c) अनंता वाड्डेदार
(d) प्रीतिलता वाड्डेदार
Ans: (d) Railway RRB Group D
198. निम्नलिखित में से एक व्यक्ति, ब्रिटिशों द्वारा फांसी पर चढ़ाया गया स्वतंत्रता संग्राम क्रांतिकारी नहीं है ।
(a) भगत सिंह
(b) राजगुरू
(c) सुखदेव
(d) चंद्रशेखर आजाद
Ans: (d) SSC CGL Teir-1
199. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सहायता हेतु निम्नलिखित में से कौन से संगठन की स्थापना भारत के बाहर नहीं की गई थी?
(a) इंडिया हाउस
(b) गदर पार्टी
(c) हिंदुस्तान समाजवादी गणतंत्र संस्था
(d) बर्लिन समिति
Ans: (c) SSC MTS Exam