200. निम्नलिखित में से कौन वह भारतीय था जिसे ब्रिटिशों ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के कारण, 18 वर्ष की आयु में ही फांसी दे दी थी?
(a) खुदीराम बोस
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) सुखदेव
(d) एम.एन रॉय
Ans: (a) SSC CHSL Exam
201. भगत सिंह और उसके साथियों ने किसका बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी जॉन सॉन्डर्स (John Saunders) की हत्या की थी?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल की मौत ।
(b) चौरी चौरा की घटना में ग्रामीणों की मौत । (
c) लाला लाजपत राय की मौत ।
(d) जलियांवाला बाग में नरसंहार ।
Ans: (c) SSC JE Exam
202. निम्न में से कौन से स्वतंत्रता सेनानी ने जेल की दीवारों पर महाकाव्य ‘कमला’ (kamala) लिखा था?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) वी. डी. सावरकर
(c) शरतचन्द्र
(d) बटुकेश्वर दत्त
Ans: (b) SSC CPO Tier-1
203. अरूणा आसफ अली को कहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ध्वज फहराने के लिए याद किया जाता है?
(a) असहयोग आंदोलन के दौरान
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान
Also Read:
(c) स्वराज आंदोलन के दौरान
(d) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
Ans: (d) SSC CGL Teir-1
204. काकोरी ट्रेन डकैती 1925 में ……….. द्वारा आयोजित की गई थी ।
(a) स्वराज पार्टी
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) अनुशीलन समिति
(d) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
Ans: (d) Railway RRB NTPC
205. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को किस वर्ष में फांसी दी गई थी?
(a) सन् 1930
(b) सन् 1931
(c) सन् 1932
(d) सन् 1933
Ans: (b) SSC CPO Tier-1
206. किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था?
(a) खुदीराम बोस
(b) रास बिहारी बोस
(c) भगत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Ans: (d) UPSC CDS Exam
207. लाला लाजपत राय का निवास स्थल है ………
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) पंजाब
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c) Railway RRB Group D
208. विपिन चन्द्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी ‘लाल−बाल−पाल’ के रूप में जाने जाते थे । उनमें से अन्य दो कौन थे?
(a) सुभाष चन्द्र बोस और बाल गंगाधर तिलक
(b) बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय
(c) लाला लाजपत राय और भगत सिंह
(d) राम प्रसाद बिस्मिल और भीकाजी कामा
Ans: (b) UPSSSC Exam
209. किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने 1907 में जर्मनी के स्टुटगार्ट (Stuttgart) में सप्तऋषि नामक झंडा लहराया था?
(a) मैडम कामा
(b) महात्मा गांधी
(c) दादाभाई नैरोजी
(d) लोकमान्य तिलक
Ans: (a) SSC CHSL Exam
210. भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को किसकी हत्या के आरोप में फांसी की सजा दी गई?
(a) जे.पी. सॉन्डर्स
(b) रेजीनाल्ड डायर
(c) जान साइमन
(d) जेम्स ए. स्कॉट
Ans: (a) HSSC Exam