200+ Most Important Indian History GK Questions and Answers in Hindi | भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर

Table of Contents

221. भारत छोड़ो आन्दोलन, महात्मा गाँधी द्वारा कब शुरू किया गया था?

(a) 15 अगस्त, 1945

(b) 8 अगस्त, 1942

Also Read:

(c) 8 जुलाई, 1942

(d) 15 जुलाई, 1945

Ans: (b) SSC CHSL Exam


222. The idea of non–cooperation movement during freedom struggle did not envisage: स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान हुए असहयोग आंदोलन की परिकल्पना में यह शामिल नहीं था−

(a) प्रशासनिक सेवाओं का बहिष्कार

(b) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार

(c) मशहूर हिंसा

(d) ब्रिटिश उपाधियों का परित्याग

Ans: (c) AFCAT Exam


223. 1929 के सविनय अवज्ञा आंदोलन का उद्देश्य क्या था?

(a) ब्रिटिश सरकार के आदेशों की संपूर्ण अवज्ञा ।

(b) चौरी-चौरा की घटना का विरोध ।

(c) ब्रिटिश सरकार के आदेशों की आंशिक अवज्ञा ।

(d) यह सुनिश्चित करना कि सभी नागरिको को अधिकार उसके नागरिक अधिकार द्वारा दिये जाएँ ।

Ans: (a) Railway Group D Exam


224. महात्मा गाँधी द्वारा भारत छोड़ो (Quit India) आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था?

(a) 1941

(b) 1942

(c) 1945

(d) 1946

Ans: (b) SSC MTS Exam


225. वर्ष 1920 एवं 1922 के बीच, गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन की शुरूआत की । निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, इस सकारात्मक कार्यक्रम का अंश नहीं था?

(a) ‘स्वदेशी’ को प्रोत्साहन

(b) अस्पृश्यता हटाना

(c) हिन्दू−मुस्लिम एकता को प्रोत्साहन

(d) विदेशी वस्तुओं की खरीदी

Ans: (d) Railway RRB Group D


226. किस तारीख को सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारंभ किया गया?

(a) 21 मई, 1931

(b) 10 मई, 1930

(c) 12 मार्च, 1930

(d) 13 मार्च, 1931

Ans: (c) SSC CGL Teir-1


227.1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई?

(a) साबरमती

(b) दांडी

(c) बॉम्बे

(d) दिल्ली

Ans: (a) SSC MTS Exam


228. …………भारत में महात्मा गाँधी का पहला सफल सत्याग्रह था ।

(a) खेड़ा

(b) बारदोली

(c) चंपारण

(d) दांडी मार्च

Ans: (c) SSC CHSL Exam


229. किस वर्ष दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गाँधी भारत वापस आये थे?

(a) 1905

(b) 1920

(c) 1915

(d) 1910

Ans: (c) SSC JE Exam


230. महात्मा गाँधी कौन से व्यक्ति को अपना राजनीतिक गुरू या उपदेशक मानते थे?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) मोतीलाल नेहरू

Ans: (a) SSC CPO Tier-1


Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment