231. दूसरा भारतीय गोलमेज सम्मेलन कब शुरू हुआ था?
(a) नवंबर 1930
(b) जुलाई 1931
(c) सितम्बर 1931
(d) नवंबर 1932
Ans: (c) SSC CGL Teir-1
232. साइमन आयोग का 1927 में बहिष्कार क्यों किया गया?
(a) महात्मा गाँधी की गिरफ्तारी का विरोध करने हेतु
(b) क्योंकि आयोग में कोई भारतीय मूल का सदस्य नहीं था ।
(c) आयोग में सर जॉन साइमन को शामिल किए जाने के विरोध में
(d) जलियांवाला बाग जनसंहार का विरोध करने हेतु
Ans: (b) Railway RRB NTPC
233. खुदाई खिद्मतगार आंदोलन का संस्थापक था और उसने 1947 में दृढ़ता से भारत और पाकिस्तान के विभाजन का विरोध किया था ।
(a) महात्मा गांधी
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) जवाहर लाल नेहरू
Ans: (c) SSC CPO Tier-1
234. किस वर्ष में पूना समझौता पर हस्ताक्षर किये गये थे?
(a) 1924
(b) 1926
Also Read:
(c) 1930
(d) 1932
Ans: (d) UPSC CDS Exam
235. फ्रंटियर गांधी के नाम से किसे बुलाया जाता था?
(a) महात्मा गांधी
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) सी राजगोपालाचारी
(d) लाला लाजपत राय
Ans: (b) Railway RRB Group D
236. किस व्यक्ति को बादशाह खान के नाम से जाना जाता था?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) खान अब्दुल वली खान
Ans: (c) UPSSSC Exam
237. इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किसके द्वारा किया गया था?
(a) मोहन सिंह
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) रास बिहारी
Ans: (a) SSC CHSL Exam
238. सीमांत गाँधी किसे कहा जाता है?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) महात्मा गाँधी
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) बाल गंगाधर तिलक
Ans: (c) HSSC Exam
239. आजाद हिंद फौज (इंडियन नेशनल आर्मी− INA) का गठन ……….. में किया था−
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1943
Ans: (c) UPPSC Prelims
240. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने निम्नलिखित दलों में से किस की स्थापना की थी?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
(c) भारतीय समाजवादी पार्टी
(d) भारतीय सामाजिक सुधारवादी पार्टी
Ans: (b) BPSC Prelims