241. इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) भगत सिंह
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) रास बिहारी बोस
(d) शरत चन्द्र बोस
Ans: (c) MPPSC Prelims
242. इंडियन नेशनल आर्मी ने ब्रिटिश शासन से अंडमान और निकोबार द्वीप वापस लिया और उन्हें क्या नाम दिया था?
(a) स्वराज द्वीप
(b) शहीद और स्वराज द्वीप
(c) फ्री द्वीप
(d) स्वतंत्र और स्वराज द्वीप
Ans: (b) SSC CGL Teir-1
243. सुभाष चंद्र बोस के पिता कौन थे?
(a) सत्येन्द्र नाथ बोस
(b) जानकी नाथ बोस
(c) जगदीश चंद्र बोस
(d) एस. एन. बोस
Ans: (b) Railway RRB Group D
244. देशबंधु (Desh Bandhu) नवयुवक संघ का गठन किसने किया था?
(a) लक्ष्मी सहगल
(b) एन.जी. रंगा
Also Read:
(c) कन्नेगन्ति हनुमंतु
(d) तिरुपुर कुमरन
Ans: (d) UPSSSC Exam
245. प्रांतीय चुनाव (Provincial elections)………… साल में ब्रिटिश भारत में आयोजित किये गये थे−
(a) 1925–26
(b) 1930–31
(c) 1936–37
(d) 1939–40
Ans: (c) SSC CGL Teir-1
246. 1928 में गठित ‘इंडिपेन्डेन्स फार इण्डिया लीग’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) रास बिहारी बोस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) श्री निवास आयंगर
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans: (c) SSC CHSL Exam
247. भारत के बंटवारे की घोषणा किस तारीख को की गई थी?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 3 जून 1947
(c) 17 जुलाई 1947
(d) 1 जुलाई 1947
Ans: (b) Railway RRB NTPC
248. प्रांतीय स्वायत्तता ………. द्वारा प्रदान की गयी थी ।
(a) भारत सरकार का अधिनियम 1935
(b) मॉटग्यू − चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
(c) भारत सरकार का अधिनियम 1919
(d) भारतीय स्वत्रंता अधिनियम 1947
Ans: (a) WBPSC Prelims
249. ब्रिटिश सरकार भारत को कब स्वतंत्रता देने के लिए सहमत हुई थी?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1946
(d) 1947
Ans: (c) SSC CHSL Exam
250. 15 अगस्त, 1947 में भारत को मिली आजादी के वक्त समय क्या था?
(a) सुबह
(b) मध्य शाम
(c) आधी रात
(d) दोपहर
Ans: (c) AFCAT Exam