51. निम्नलिखित मंदिरों में से किसे यूरोपीय नाविकों द्वारा ब्लैक पैगोडा भी कहा जाता था?
(a) कोणार्क मंदिर
(b) जगन्नाथ मंदिर
(c) ब्रह्ममेश्वर मंदिर
(d) मुक्तेश्वर
Ans: (a) Railway RRB NTPC
52. मनुस्मृति का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?
(a) एच. जी. वेल्स
(b) जॉर्ज बुलर
(c) राल्फ ग्रिफिथ
(d) एच.एच. विल्सन
Ans: (b) WBPSC Prelims
53. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans: (c) SSC CHSL Exam
54. कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने कराया था?
(a) राजा कुलोतुंग
(b) नरसिंह देव प्रथम
Also Read:
(c) विष्णुगोपा
(d) महिपाल
Ans: (b) AFCAT Exam
55. बौद्ध गुफाओं के लिए प्रसिद्ध कार्ले किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
Ans: (a) Railway Group D Exam
56. निम्नलिखित में से विमल शाह द्वारा निर्मित संगमरमर का मंदिर कौन सा है?
(a) दिलवाड़ा मंदिर
(b) बृहदेश्वरर मंदिर
(c) ओंकारेश्वर मंदिर
(d) रानकपुर आदिनाथ मंदिर
Ans: (a) SSC MTS Exam
57. मध्य प्रदेश (MP) में स्थित वैश्विक विरासत स्थल भीमबेटका …….. प्रसिद्ध है−
(a) वनों के लिए
(b) पर्वत शृंखलाओं के लिए
(c) पाषाण आश्रय (रॉक शेल्टर) के लिए
(d) झरनों के लिए
Ans:(c) Railway RRB Group D
58. ‘खजुराहो’ के स्मारक कहाँ पाए जाते है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
Ans: (c) SSC CGL Teir-1
59. खजुराहो मंदिर वास्तुकला के किस प्रकार को उजागर करता है?
(a) यूनानी शैली
(b) भूमिजा शैली
(c) वेसरा शैली
(d) नागर शैली
Ans: (d) SSC MTS Exam
60. अजन्ता गुफाएँ जो करीब 30 रॉक−आउट बौद्धिक गुफा है, जो ‘‘भारतीय कला के बेहतरीन जीवित उदाहरण है, विशेष रूप से पेन्टिंग में’’ कहाँ स्थित है?
(a) अमरावती, महाराष्ट्र
(b) औरंगाबाद, महाराष्ट्र
(c) पुणे, महाराष्ट्र
(d) रत्नागिरि, महाराष्ट्र
Ans. (b) SSC CHSL Exam