61. भीमबेटका गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans: (b) SSC JE Exam
62. हनमकोडा शहर में स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मंदिर, हजार स्तंभ मंदिर (थाउजेंड पिलर टेम्पल) का निर्माण……….द्वारा कराया गया था ।
(a) रूद्र देव
(b) कृष्णदेव राय
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
Ans: (a) SSC CPO Tier-1
63. मीनाक्षी मंदिर कहाँ पर स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
Ans: (a) SSC CGL Teir-1
64. दिल्ली के अशोक स्तंभ ने वैज्ञानिको को अचंभित कर रखा है क्योंकि यह मौसम की सभी अतिनिश्चतता को झेलता है और उसमें न तो जंग लगती है और ना ही संक्षारित होता है । वह धातु से बनाया हुआ है?
(a) लोहा (Iron)
(b) कांसा (Bronze)
Also Read:
(c) टेराकोटा (Terracotta)
(d) एकल चट्टान पत्थर (Single rock stone)
Ans: (a) Railway RRB NTPC
65. महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) या महान जागृति मंदिर एक बौद्ध मंदिर है जो ……. में स्थित है−
(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans: (b) SSC CPO Tier-1
66. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में अजंता की गुफाएं जिनमें लगभग 30 चट्टानों को काट कर बौद्ध गुफाएं बनाई गई थी, वह कितनी प्राचीन थी?
(a) 8वीं सदी ई.पू.
(b) 2वीं सदी ई.पू.
(c) 6वीं सदी ई.पू.
(d) 7वीं सदी ई.पू.
Ans: (b) UPSC CDS Exam
67. उस स्मारक का नाम बताइए जिसमें नौ हिन्दू मंदिरों की प्रभावशाली शृंखला के साथ-साथ एक उत्कृष्ट कृति के साथ एक जैन पवित्र स्थान, विरूपाक्ष का मंदिर भी शामिल है और बागलकोट, कर्नाटक में स्थित है?
(a) महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह
(b) हम्पी में स्मारको का समूह
(c) पट्टडकल में स्मारकों का समूह
(d) खजुराहो में स्मारकों का समूह
Ans: (c) Railway RRB Group D
68. वृहदेश्वर मंदिर (Brihadeeshwar Temple) शिव को समर्पित एक हिन्दू मंदिर है, जो भारतीय राज्य तमिलनाडु के तंजौर जिले में स्थित है । यह ……….. के सिंहासन की शोभा बढ़ाने के लिए बनाया गया था−
(a) चोला साम्राज्य
(b) मौर्य साम्राज्य
(c) गुप्त साम्राज्य
(d) मुगल साम्राज्य
Ans: (a) UPSSSC Exam
69. निम्नलिखित में से किस राजा ने गंगैकोंडा चोलापुरम मंदिर का निर्माण किया था?
(a) राजेन्द्र चोला I
(b) कुलोतुंग चोला III
(c) राज राज चोला III
(d) विक्रम चोला
Ans: (a) SSC CHSL Exam
70. बौद्ध गुफाओं में से सबसे अच्छी संरक्षित गुफा कार्ले है जो निम्न में से कौन से राज्य में हैं?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखण्ड
Ans: (c) HSSC Exam