71. निम्नलिखित में से किस साम्राज्य के दौरान चेन्नाकेसवा मंदिर का निर्माण किया गया था?
(a) होयसल (Hoysal)
(b) यादव (Yadavas)
(c) चोला (Cholas)
(d) पाल (Pala)
Ans: (a) UPPSC Prelims
72. निम्नलिखित में से कौन सी गुफाओं की खुदाई राजा खारवेल द्वारा की गई थी?
(a) अजंता की गुफाएँ
(b) एलोरा की गुफाएँ
(c) कान्हेरी गुफाएँ
(d) खंडगिरि गुफाएँ
Ans: (d) BPSC Prelims
73. तमिलनाडु स्थित महाबलीपुरम में इमारतों का समूह निर्मित किया गया?
(a) चोलों द्वारा
(b) पांडयो द्वारा
(c) चालुक्यो द्वारा
(d) पल्लवों द्वारा
Ans: (d) MPPSC Prelims
74. विख्यात् सांची स्तूप किसने बनवाया (commissioned by) था?
(a) बिंदुसार
(b) अशोक
Also Read:
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) कनिष्क
Ans: (b) SSC CGL Teir-1
75. प्रसिद्ध बृहदेश्वर मंदिर……………में स्थित है ।
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans: (b) Railway RRB Group D
76. कांचीपुरम में कैलाशनाथम मन्दिर का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) पांडया
(b) चोला
(c) पल्लव
(d) चेर
Ans: (c) UPSSSC Exam
77. भीमबेटका की गुफाएं कितने साल पुरानी मानी जाती है?
(a) 1000 साल
(b) 5000 साल
(c) 30,000साल
(d) 300 साल
Ans: (c) SSC CGL Teir-1
78. अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) मणिपुर
(d) उत्तर प्रदेश
Ans:(b) SSC CHSL Exam
79. वृहदेश्वर मंदिर किस प्रकार की समाग्री से बनाया गया था?
(a) साबुन
(b) ग्रेनाइट
(c) बलुआ पत्थर
(d) संगमरमर
Ans: (b) Railway RRB NTPC
80. ‘तांत्रिक योगिनी’ (tantric Yogini) पंथ का मूल स्थान …….. माना जाता है−
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
Ans: (c) WBPSC Prelims