Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Competitive Exam

Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Competitive Exam – दोस्तों आज SarkariExamhelp आप सभी छात्रों के बीच Indian Polity Gk Questions in Hindi PDF शेयर कर रहा है। जो छात्र UPSC, IAS, UPSSSC, UPPSC, BPSC, Uttarakhand RO/ARO, MPPSC, RAS/RTS, UP RO/ARO, UPUDA/LDA  तथा अन्य Competitive Exams 202-22 की तैयारी कर रहे तो उन्हें यह GK Questions का लेख अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकी ये वैसे सामान्य ज्ञान प्रश्न (General Knowledge Questions) है जो की ऊपर बताये गए परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। आप इस Indian Polity Gk Questions Answers PDF को नीचे दिए गये Download Link के माध्यम से Free PDF Download भी कर सकते है।

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Also Read:

अवश्य पढ़ें:

Table of Contents

Indian Polity Gk Questions Answer in Hindi

Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Exam
Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Exam

1. लोकसभा का प्रो-टेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है:-

(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(b) भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा

(c) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(a) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

2. लोकसभा में भारत के राष्ट्रपति द्वारा एँग्लो-इण्डियन समुदाय के कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं?

(a) 12

(b) 8

(c) 4

(d) 2

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(d) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

3. भारत के संविधान के अनुच्छेद 70 के अन्तर्गत राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति होगा?

(a) लोकसभा अध्यक्ष

(b) भारत के प्रधानमंत्री

(c) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(d) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

4. निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य की विधान-मण्डल द्विसदनीय है?
(a) तमिलनाडु

(b) त्रिपुरा

(c) पश्चिम बंगाल

(d) बिहार

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(d) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

5. भारतीय संघ कौन से देश के संघ के सदृश है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) स्विट्‌जरलैंड

(d) कनाडा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(d) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

6. भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल संख्या है:

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(c) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

7. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अधिकारिक भाषा है

(a) हिन्दी-देवनागरी

(b) उर्दू/पारसी

(c) अंग्रेजी

(d) भारत के संविधान में वर्णित 18 भाषाएँ

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(c) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

8. भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता दी जाती है:

(a) केन्द्र सरकार द्वारा

(b) राज्य सरकार द्वारा

(c) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा

(d) भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(d) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

9. भारत का निर्वाचन आयोग है

(a) विधिक संस्था

(b) प्रशासनिक संस्था

(c) अधिनियमित संस्था

(d) संवैधानिक संस्था

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(d) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

10. भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष में पारित किया गया?

(a) 2004 में

(b) 1999 में

(c) 2005 में

(d) 2009 में

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(c) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

11. मार्ले-मिन्टो सुधार अधिनियम 1909 का प्रमुख प्रावधान कौन नहीं है?

(a) विधान परिषदों के आकार में वृद्धि

(b) केन्द्रीय विधान परिषदों में सरकारी बहुमत

(c) साम्प्रदायिक और पृथक्‌ निर्वाचन पद्धति।

(d) केन्द्रीय विधान परिषद्‌ में निर्वाचित सदस्यों को स्थान नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर─(d) (MPPSC (Pre)) (UPPCS (Pre) Opt. Political Science)[/su_spoiler]

12. 93 वाँ संविधानिक संशोधन किससे संबंधित है?

(a) पंचायती राज संस्था से

(b) मौलिक कर्तव्यों से

(c) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से

(d) शिक्षण संस्थानों में (OBC) के आरक्षण से

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर−(d) Uttarakhand RO/ARO (M)[/su_spoiler]

13. निम्न में से एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 की मुख्य विशेषताओं में से नहीं थी :

(a) यह प्रान्तीय स्वायत्तता के सूत्रपात का संकेत था।

(b) इस अधिनियम में अखिल भारतीय महासंघ का प्रावधान था।

(c) इसने प्रान्तीय स्तर पर द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर केन्द्र में लागू किया।

(d) अवशिष्ट विषय प्रांतीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर (d) RAS/RTS (Pre) G.S.,[/su_spoiler]

14. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धान्त’ प्रवृत्त किया गया?

(a) 1909 का भारतीय काउंसिल अधिनियम

(b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम

(c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम

(d) 1947 का भरतीय स्वतंत्रता अधिनियम

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर (c) MPPSC (Pre) G.S. [/su_spoiler]

15. 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम पहला कदम था जिसने-

(a) ब्रिटेन की संसद को भारत पर विधि बनाने के अधिकार पर बल दिया

(b) विधायिका को कार्यपालिका से अलग किया

(c) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग किया

(d) विधि निर्माण का केन्द्रीकरण किया

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (a) (I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

16. ब्रिटिश भारत के निम्नलिखित प्रान्तों पर विचार कीजिए और उन प्रान्तों को पहचानिए जहाँ 1937 में भारतीय राष्ट्रीय कॉँगे्रस का मन्त्रिमण्डल नहीं बना?

1. मध्य प्रान्त 2. उड़ीसा 3. बंगाल 4. पंजाब निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 2

(b) 3 और 4

(c) 2 और 3

(d) 1 और 4

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर (b) UP RO/ARO (Pre)[/su_spoiler]

17. निम्नलिखित में से कौन से अधिनियम ने ब्रिटेन में एक ऐसे नियंत्रण बोर्ड की स्थापना का प्रावधान किया जिसके माध्यम से ब्रिटिश सरकार भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के दीवानी, सैनिक और राजस्व सम्बन्धी सभी मामलों पर पूरी तरह नियंत्रण रख सके−

(a) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम

(b) 1784 का पिट्‌स इण्डिया अधिनियम

(c) 1833 का चार्ट्‌र अधिनियम

(d) 1858 का भारत सरकार अधिनियम

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर-(b) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science, UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science,[/su_spoiler]

18. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?

(a) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट, 1773

(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784

(c) चार्टर ऐक्ट, 1813

(d) चार्टर ऐक्ट, 1833

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (a) (UPPCS (Main))[/su_spoiler]

19. ब्रिटिश मिशनरियों को भारत में बसने की अनुमति प्रदान की गयी –

(a) 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा

(b) पिट्‌स इण्डिया एक्ट 1784 द्वारा

(c) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा

(d) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर : (d) Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science[/su_spoiler]

20. ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?

(a) वुड्‌स का डिसपैच, 1854

(b) चार्टर अधिनियम, 1813

(c) चार्टर अधिनियम, 1853

(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर : (b) UPPCS (Main) G.S. IInd Paper[/su_spoiler]

21. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?

(a) चार्टर ऐक्ट 1833

(b) चार्टर ऐक्ट 1853

(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1858

(d) इंडियन कौंसिल ऐक्ट 1861

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (a) (UPPCS (Pre))[/su_spoiler]

22. निम्नलिखित में से कौन एक अधिनियम ने भारतीय प्रांतों को उनकी विधायी शक्ति से वंचित किया

(a) 1813 का अधिनियम

(b) 1833 का अधिनियम

(c) 1853 का अधिनियम

(d) 1861 का अधिनियम

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर (b) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,[/su_spoiler]

23. निम्न में से किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश ताज ने भारतीय प्रशासन को अपने हाथों में लिया?

(a) 1773 के अधिनियम द्वारा

(b) 1853 के अधिनियम द्वारा

(c) 1858 के अधिनियम द्वारा

(d) 1861 के अधिनियम द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर─(c) (Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

24. निम्नलिखित में से ‘भारतीय स्वतन्त्रताओं का अधिकार पत्र’ किसे कहा जाता है?

(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773

(b) पिट्‌स इंडिया एक्ट, 1784

(c) चार्टर एक्ट, 1813

(d) महारानी की घोषणा, 1858

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर −(d) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

25. भारत में प्रतिनिधि सरकार की बुनियाद डाली थी-

(a) 1909 के सुधार अधिनियम ने

(b) 1861 के भारतीय परिषद्‌-अधिनियम ने

(c) 1892 के भारतीय परिषद्‌-अधिनियम ने

(d) 1935 के भारत सरकार अधिनियम ने

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (b) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

26. निम्नांकित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रतिनिधि संस्थाएं प्रथम बार प्रारम्भ हुई थी?

(a) चार्टर अधिनियम – 1853

(b) भारत सरकार अधिनियम – 1858

(c) भारत परिषद अधिनियम – 1861

(d) भारत परिषद अधिनियम – 1892

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर ─ (c) (UPPCS (Pre) Opt. Spl. Pol. Sci.) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

27. निम्नलिखित में से उदारवादियों की कौन सी एक माँग मार्ले-मिन्टो सुधारों में स्वीकार की गई-

(a) भारत के लिए ‘डोमिनियन स्टेट्‌स

(b) उत्तरदायी सरकार का प्रारम्भ

(c) परिषदों के आकार का विस्तार

(d) स्वराज्य का विचार उत्तर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर ─ (c) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,[/su_spoiler]

28. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है?

(a) इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट 1892-निर्वाचन का सिद्धान्त

(b) इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1909-उत्तरदायी शासन

(c) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919-प्रान्तीय स्वायत्तता

(d) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935-राज्यों में द्वैध शासन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर − (a) (I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

29. भारत सरकार अधिनियम, 1919 ने निम्नलिखित में से किसको स्पष्ट रूप से परिभाषित किया?

(a) न्यायपालिका एवं विधायिका (लेजिस्लेचर) के बीच शक्ति का पृथक्करण

(b) केन्द्रीय एवं प्रान्तीय सरकारों की अधिकारिता

(c) भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एवं वाइसरॉय की शक्तियाँ

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर─(b) IAS (Pre) G.S.,[/su_spoiler]

30. निम्नलिखित अधिनियमों में से किसने भारत में पृथक साम्प्रदायिक निर्वाचन का प्राविधान किया?

(a) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1861

(b) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1892

(c) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1909

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1919

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (c) (UPPCS (Pre) Opt. Political Science)[/su_spoiler]

31. भारत सरकार अधिनियम, 1919 किस पर आधारित था?

(a) मोर्ले-मिन्टो सुधार

(b) मोन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट

(c) रैमसे मैक्डोनाल्ड एवार्ड

(d) नेहरू रिपोर्ट

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर–(b) (I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

32. केंद्र में कौन-सा ऐक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया?

(a) 1961 ऐक्ट

(b) 1917 ऐक्ट

(c) 1919 ऐक्ट

(d) 1915 ऐक्ट

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (c) MPPSC (Pre) GS Ist Paper -16 UPPCS (Main) G.S. IInd Paper UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science[/su_spoiler]

33. 1919 के एक्ट के अन्तर्गत द्वैध शासन से सम्बन्धित निम्न वक्तव्यों में से कौन सा एक सही है?

(a) प्रांतों में परिषदों के सदस्य प्रांतीय विधानमण्डलों के प्रति उत्तरदायी थे

(b) उत्तरदायी शासन की ओर यह प्रथम चरण था

(c) प्रांतीय राज्यपाल नाममात्र का अध्यक्ष रह गया था

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर –(b) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,[/su_spoiler]

34. प्रांतों में आंशिक उत्तरदायी सरकारें निम्नलिखित में से किस एक ऐक्ट के अधीन गठित की गई थीं?

(a) दि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919

(b) दि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935

(c) इंडियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1909

(d) इंडियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1892

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (a) (I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

35. प्रान्तीय विषयों का केंद्रीय विषयों से पृथक करने के लिए जिस अधिनियम में पहली बार सांविधिक नियम बनाए गए वह था-

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(c) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1909

(d) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1892

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर (b) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,[/su_spoiler]

36. 1919 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख विशेषता/विशेषताएँ है/हैं?

1. प्रान्तों की कार्यकारिणी सरकार में द्वैध-शासन की व्यवस्था

2. मुसलमानों के लिए पृथक्‌ साम्प्रदायिक निर्वाचक-मण्डलों की व्यवस्था

3. केन्द्र द्वारा प्रान्तों को विधायिनी शक्ति का हस्तान्तरण निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही

उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (c) (I.A.S.(Pre),)[/su_spoiler]

37. सन्‌ 1919 के अधिनियम के अंतर्गत दी गई द्वैध शासन व्यवस्था में निम्नलिखित में से किस एक ने परिवर्तन के लिए संस्तुति की थी-

(a) मुडीमैन समिति

(b) सप्रू समिति

(c) साइमन आयोग

(d) बटलर आयोग

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर (c) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,[/su_spoiler]

38. निम्न में से किस अधिनियम के अंतर्गत ‘द्वैध शासन व्यवस्था’ लागू की गयी-

(a) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1861

(b) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1892

(c) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम, 1909

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1919

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (d) UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science, , 94 Uttarkhand P.C.S. (J) Uttr. PCS (Pre) Opt. Pol. Science RAS/RTS (Pre.) Opt. Pol Science -1998[/su_spoiler]

39. माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार का प्रकाशन कब हुआ था?

(a) 1909

(b) 1919

(c) 1935

(d) 1918

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर –(d) RAS/RTS (Pre.) Opt. Pol Science -1998[/su_spoiler]

40. भारत में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका को किस अधिनियम द्वारा प्रारम्भ किया गया?

(a) 1909

(b) 1919

(c) 1935

(d) 1947

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर─(b) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

41. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है?

(a) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट (1928) ने समर्थन किया था

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था

(c) अगस्त प्रस्ताव, 1940 ने मूल अधिकार शामिल किए थे

(d) क्रिप्स मिशन, 1942 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर : (a) (UPPCS (Main) G.S. IInd Paper) (UPPCS (Pre) Opt. Political Science)[/su_spoiler]

42. 20 अगस्त, 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है-

(a) मांटेग्यू घोषणा के नाम से

(b) मोर्ले घोषणा के नाम से

(c) मिन्टो घोषणा के नाम से

(d) चेम्सफोर्ड घोषणा के नाम से

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (a) (UPPCS (Pre) Opt. Political Science)[/su_spoiler]

43. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी एक वैशिष्ट्‌य-युक्त नहीं है

(a) केंद्र में साथ ही साथ राज्यों में द्वैध शासन

(b) द्विसदनी विधानमंडल

(c) प्रांतीय स्वायत्तता

(d) एक अखिल भारतीय संघ

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर–(a) IAS (Pre) G.S.,[/su_spoiler]
44. स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए किया गया राष्ट्रवादियों का सर्वप्रथम प्रभावी प्रयत्न कब शुरू हुआ?

(a) पूना पैक्ट में

(b) सप्रु रिपोर्ट से

(c) नेहरू रिपोर्ट से

(d) जिन्ना के चौदह सूत्रों से

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर (c) I.A.S.(Pre) Opt. Pol. Science,[/su_spoiler]

45. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गयी थी?

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (d) UPPCS (Pre.) G.S.,[/su_spoiler]

46. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार, प्रान्तीय कार्यकारिणी (प्रॉविन्सियल एक्जीक्यूटिव) का/के निम्नलिखित में से कौन-सा/से अभिलक्षण है/हैं?

1. प्रान्त का कार्यकारी प्राधिकार गवर्नर में निहित था।

2. गवर्नर को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद्‌।

3. गवर्नर को प्रान्तीय विधानमंडल के अविश्वास मत द्वारा हटाया जा सकता था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : कूट :

(a) 1 और 2

(b) 1 और 3

(c) 2 और 3

(d) केवल 2

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर–(a) (I.A.S. (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

47. एक ‘संघीय व्यवस्था’ और ‘केन्द्र’ में ‘द्वैध शासन’ भारत में लागू किया गया था

(a) 1909 के अधिनियम द्वारा

(b) 1919 के अधिनियम द्वारा

(c) 1935 के अधिनियम द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (c) UPPCS (Main) G.S. IInd Paper 2013[/su_spoiler]

48. ब्रिटिश भारत में संघीय न्यायालय के विषय में जो कथन सत्य है वह है

(a) इसकी स्थापना 1919 के अधिनियम द्वारा की गयी

(b) प्रिवी कौंसिल में अपील की जा सकती थी

(c) यह भारत के लिए उच्चतम न्यायालय था

(d) इसको प्रारम्भिक अधिकार नहीं था

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (b) RAS/RTS (Pre.) Opt. Pol Science -1998[/su_spoiler]

49. किस अधिनियम द्वारा भारत में संघीय व्यवस्था आरम्भ की गई थी?

(a) भारतीय परिषदीय अधिनियम, 1861

(b) भारतीय परिषदीय अधिनियम, 1892

(c) भारतीय परिषदीय अधिनियम, 1909

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर – (d) (UPPCS (Pre) Opt. Political Science)[/su_spoiler]

50. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने भारत में संघीय-शासन की व्यवस्था दी थी?

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1909

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(d) भारत स्वाधीनता अधिनियम, 1947

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”]उत्तर─(c) (UPUDA/LDA (Pre.) G.S.) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science) (UPPCS (Pre) Opt. Pol. Science)[/su_spoiler]

Know About PDF: Indian Polity GK Questions For Competitive Exams

  • Magazine Name: “50  Indian Polity GK Objective Questions & Answers  PDF”
  • PDF Size: 252 KB
  • No Of Pages: 16 Pages
  • No Of GK Questions: 50
  • Quality: High
  • Format: PDF
  • language: Hindi
  • Credit: “SarkariExamHelp”

जरूर पढ़ें:

Download Indian Polity Objective GK Questions and Answers in Hindi PDF

आप इस 50 Indian Polity GK Questions Answers PDF in Hindi को नीचे लाइव भी देख सकते है तथा Download लिंक के माध्यम से Indian Polity Objective GK Questions and Answers in Hindi PDF Download कर सकते है।

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Download PDF

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

Disclaimer: SarkariExamHelp does not claim this book, neither made nor examined. We are simply giving the connection effectively accessible on the web. If any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us: info@sarkariexamhelp.com

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment