KVS Admission 2022-23: class 1 Admission Documents, एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी हर जानकारी हिंदी में

KVS Admission 2022-23: Kendriya Vidyalaya में class 1 admission  स्कूल में  कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। विद्यालय में class 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते हैं।  आपका बता दे कक्षा 2, 3  इत्यादि सीटों की उपलब्धता पर ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरे जाते हैं इसके लिए आपको केंद्रीय विद्यालय के अपने नजदीकी स्कूल से भी पता करना चाहिए जहां आपको अपने बच्चे का एडमिशन कराना है।  कक्षा 1 में ऑनलाइन KVS Admission 2022-23  school में admission process के बारे में बताने जा रहे हैं-

अवश्य पढ़ें:

Also Read:

Table of Contents

Kendriya Vidyalaya Admission Process

सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाला है।  स्कूल में एडमिशन के लिए  शीघ्र ही फॉर्म आने वाले हैं।  संभावना है कि इस महीने के अंत में कक्षा 1 और 2 के लिए ऑनलाइन फॉर्म का Admission Process शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण  के कारण पिछला सत्र बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है लेकिन इस बार 2022- 23 का सेशन पढ़ाई ऑफलाइन होने की उम्मीद है।

KVS Admission 2022-23: class 1 Admission Documents
KVS Admission 2022-23: class 1 Admission Documents

Application Form को लेकर अभी कोई ऑफिशियल सूचना नहीं मिली है। लेकिन पिछली बार ऑनलाइन फॉर्म भर के एडमिशन लिए जाने की परंपरा रही है। इसलिए इस बार भी संभावना है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना अप्रैल महीने से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरने और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने की आ सकती है।  लेकिन हम यहां पर आपको यहाँ जानकारी दे रहे हैं कि, किस तरीके से केवीएस में एडमिशन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट और किस तरह का प्रोसेस होता है। KVS entrance for class 1 and another class 2 3 4 5 admission process information 2022 ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया के बारे में यहां आपको बता देता कि आप को जानकारी मिल जाए इस एवज में यह आर्टिकल आपके लिए लिखा है।

Kendriya Vidyalaya Admission Form 2022-2023

Name KV Admission Guidelines 2022-23
Language  Hindi, English
KVS S School कब शुरू हुआ1963
लाभ कम फीस में अच्छी शिक्षा
KVS Application process  Online Or Offline
विभाग  शिक्षा मंत्रालय
केंद्रीय विद्यालय हेल्पलाइन नंबर‌01126858570
Kendriya Vidyalaya Admission Guidelines PDF केंद्रीय विद्यालय एडमिशन गाइडलाइन्स PDF
kendriya vidyalaya website kvsangathan.nic.in
Kendriya Vidyalaya Challan Form OnlineClick Here

KVS admission class 1 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

  • KVS की ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Announcements सेक्शन में KVS online admission portal class 1 का लिंक पर क्लिक करें।
  • KVS Admission Portal ओपन होगा ।
  • यहां आपको ‘Click here to register’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको एडमिशन और फॉर्म भरने से संबंधित दिशानिर्देश दिखेंगे। आपको सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है। अपने पास सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। निर्देश पढ़ने के बाद पेज के अंत में दिया गया Proceed बटन पर क्लिक करें। इस पेज का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • केवीएस क्लास 1 रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई जानकारियां भरें और रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के बाद आप आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

KVS Admission Class 1 Registration Online Direct Link – Click Here

केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस क्या है?

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के चयन के लिए कुछ नियम है। आरटीई एक्ट 2009 के अनुसार किसी भी बच्चे को उसकी पढ़ाई के हक से वंचित नहीं किया जा सकता है। बच्चे को उम्र के हिसाब से उसे कक्षा में होना चाहिए अगर वह पढ़ने में कमजोर है तो उसकी रिमेडियल क्लास चलाकर उसे अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है।

किसी बच्चे की दाखिले के लिए कहीं भी किसी तरीके का प्रवेश परीक्षा प्रतिबंधित है। इसलिए केवीएस में प्रवेश परीक्षा नहीं होती है बल्कि उपलब्ध सीटों को ध्यान में रखकर आरक्षण के विभिन्न कैटेगरी को देखकर लॉटरी सिस्टम से एक मेरिट बनाई जाती है और चयनित छात्रों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड और व्यवसाय के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर भी जारी की जाती है।

यह लिस्ट तीन बार निकलती है, पहली बार लिस्ट के बाद भी अगर सीट खाली रहती है तो दूसरी और तीसरी बार भी लिस्ट निकाली जाती है, उपलब्ध सीटों के अनुसार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है। ऐसी व्यवस्था इसलिए की गई क्योंकि इससे पहले एडमिशन को लेकर पारदर्शिता पर सवाल उठते थे इसलिए अब जो एक केंद्रीय विद्यालय संगठन खुद ही उपलब्ध भारत भर में केवीएस की स्कूलों की सीट के अनुसार फॉर्म भरवाती है।

 Admission for KVS  कक्षा 1 में एडमिशन के लिए जरूरी नियम

  • Class 1st  में एडमिशन के लिए वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की अंतिम तारीख को बच्चा कम से कम 5 साल का जरूर होना चाहिए।
  • Online Application Form  जमा होने के बाद केवीएस विद्यालय संगठन द्वारा सिलेक्टेड स्टूडेंट की एक लिस्ट जारी की जाती है।
  • सिलेक्टेड स्टूडेंट की लिस्ट तीन बार जारी की जाती है। उपलब्ध सीटों के खाली होने के अनुसार तीन बार लिस्ट अपडेट होती है। 
  • केवीएस एंट्रेंस के लिए कोई भी इंटरव्यू रिटन टेस्ट नहीं होता
  • केंद्रीय विद्यालय की क्लास 1 में एडमिशन के लिए किसी भी तरह का लिखित परीक्षा या इंटरव्यू बच्चे को नहीं देना होता है। बच्चों के माता-पिता को भी किसी भी तरह का इंटरव्यू नहीं देना पड़ता है। सारी सीटें लॉटरी सिस्टम से रिजर्वेशन को ध्यान में रखकर भरा जाता है।

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2022 जरूरी दस्तावेज

 कक्षा 1 के लिए
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
अन्य कक्षाओं के लिए
  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • एसएससी / ST / ओबीसी / गरीबी रेखा के नीचे / छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट।
  • विकलांग छात्रों के लिए, विकलांगता का सर्टिफिकेट जो कि किसी सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित हो.
  • डिफेंस से जुड़े परिवारों के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट।
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र

 केंद्रीय विद्यालय (KVS) के Class 1 प्रवेश में भरे जाने वाले सीट का विवरण

  • यह सारे नियम आरटीई एक्ट 2009 (RTE Act 2009) को ध्यान में रखकर शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे इसी लिए अपनाया जाता है।
  • हर क्लास के 1 वर्ग (section)में 40 बच्चों का ही एडमिशन होता है।
  • हर कक्षा में 27 परसेंट यानी 11 सीटों पर पिछड़े वर्ग के छात्र होते हैं।
  • 15% यानी 6 सीटों पर शेड्यूल कास्ट वर्ग के छात्रों का दाखिला होता है।
  • इसी तरह 7:30 प्रतिशत यानी 3 सीटों पर ST  कैटेगरी का प्रवेश होता है। और 25 परसेंट यानी 10 सीट गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए सुरक्षित होता है।

केवीएस एडमिशन के समय तीन कैटेगरी को प्राथमिकता दी जाती है-

CATEGORY -1: सेंट्रल गवर्नमेंट  में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के बच्चे, पूर्व सैनिकों के बच्चे, विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों के बच्चे जो कि भारत में आए हैं या भारतीय सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए  अधिकारियों कर्मचारियों के बच्चे।

CATAGORY-2: ऐसे छात्र जो सहायता निकाय एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या भारत सरकार के  higher education institution के बच्चे हैं।

CATAGORY- 3: राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे, भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के बच्चे, जो व्यक्तिगत या सरकारी कार्य के लिए भारत में  ठहरे हुए हैं।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स (KVS Admission Documents)

 कक्षा 1 में प्रवेश के लिए प्रवेश (KVS Admission)  के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स Documents होना बहुत जरूरी है।

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

KVS Admission 2021-22 Age Limit

Class न्यूनतम आयु (वर्षों में)अधिकतम आयु (वर्षों में)
157
268
379
4810
5911
61012
71113
81214
91315
101416

KVS एडमिशन फीस (KVS Admission Fee)

KVS Admission Fee Rs. 25
Re-admission fees Rs 100
Tuition fee
कक्षा 9 और 10 (boys) 200 रूपए
कक्षा11 और 12, कॉमर्स एंड ह्यूमैनिटीज (boys) 300 रूपए
कक्षा 11 और 12 (boys)  400 रूपए
कंप्यूटर फंड
कक्षा 3 से (computer)  100 रूपए
कंप्यूटर साइंस फीस (Elective Subjects) + 2150 रूपए
विद्यालय विकास निधि (Class 1 to 12) 500 रूपए

Kendriya Vidyalaya Admission Form 2021 – Important Dates

Note केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2021 कोरोना संक्रमण के कारण तिथि में बदलाव किया जा सकता है।

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने कि तिथिजल्द घोषित होगी
कक्षा -1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तिथि28 फरवरी 2022
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि20 मार्च 2022
कक्षा -1 के लिए प्रवेश सूची (1st) जारी होने की तिथि25 मार्च 2022
कक्षा -1 के लिए प्रवेश सूची (2nd) जारी होने की तिथि (रिक्त सीटों के आधार पर)01 अप्रैल २०२२
कक्षा -1 के लिए प्रवेश सूची (3rd) जारी होने की तिथि (रिक्त सीटों के आधार पर)08 अप्रैल 2022
कक्षा- II तथा अन्य कक्षा के लिए पंजीकरण शुरू होने की तिथि08 अप्रैल 2022
कक्षा- II तथा अन्य कक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि16 अप्रैल 2022
कक्षा- II व आगे की कक्षा के लिए सूची का प्रदर्शन21 अप्रैल 2022
कक्षा-दो व आगे की कक्षा में प्रवेश22 से 28 अप्रैल 2022
प्रवेश की अंतिम तिथि (ग्यारहवीं को छोड़कर)30 अप्रैल 2022
केवल KV छात्र के लिए: कक्षा- XI के लिए पंजीकरणकक्षा 10 बोर्ड परिणाम घोषित होने के 1 सप्ताह बाद
केवल KV छात्र के लिए: चयन सूची की घोषणा और कक्षा- XI के लिए प्रवेशदसवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित होने के 2 सप्ताह के भीतर
गैर केवी छात्रों के लिए: पंजीकरण, कक्षा 11 में प्रवेशकेवल अगर कक्षा 11 में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद सीट खाली रहती है
कक्षा- XI में प्रवेश के लिए अंतिम तिथिसीबीएसई 10 वीं रिजल्ट जारी होने के 30 दिन बाद

एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, बीपीएल, ओबीसी आरटीई प्रावधान के तहत दूसरी प्रवेश अधिसूचना तिथि

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2022 सीटें

  • अनुसूचित उम्मीदवारों के लिए – 7.5 प्रतिशत सीटें
  • अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए – 15% सीटें
  • डिफरेंटली एबल्ड के लिए – 3% सीटें
  • आर्थिक सबसे कमजोर वर्ग के लिए – 25% सीटें

KVS Admission 2022-23 के लिए Registration Process

  • स्टेप 1- सबसे पहले ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं
  • स्टेप 2- फिर वेबसाइट पर दिए गए ‘Click here to register’ के लिंक पर क्लिक करिये।
  • स्टेप 3- सभी नियमों व दिशि निर्देश को पढ़कर Proceed के बटन पर क्लिक  कीजिए।
  • स्टेप 4-  अपना नाम your name पता,  address जन्म तिथि,  date of birth ई-मेल आईडी, email ID फोन नंबर  phone number आदि जैसे सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर रजिस्टर  करिए
  • स्टेप 5- अब आप के फोन पर लॉग इन डिटेल दिखाई देने लगेगा।
  • स्टेप 6- log in करके फोटो, साइन और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्टेप 7- स्कूल सेलेक्ट कीजिए। जिस स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं, उस शहर के स्कूल को यहां पर सेलेक्ट करना है।
  • स्टेप 8- फार्म को अच्छी तरीके से चेक कर लीजिए और सभी प्रोसेस पूरा होने पर सबमिट बटन दबाकर process  पूरा करें।

General FAQs

केंद्रीय संगठन केवीएस KVS क्या है?

जरूरी जानकारी, अगर आप अपने आसपास में किसी  केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए हर शहर में केंद्रीय विद्यालयों को चलाने वाले  संगठन  जिसे  केंद्रीय  विद्यालय संगठन (केवीएस) कहते हैं।

केवीएस में कितनी कक्षा तक पढ़ाई होती है और किस बोर्ड पैटर्न से  पढ़ाया जाता?

KVS School में कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सीबीएसई बोर्ड पैटर्न (CBSE Pattern board) पर कक्षाएं चलती है। यहां पढ़ाई व्यवस्था बड़ी उत्तम होती है अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में पढ़ाई होती है।

KVS Class 1 में कैसे एडमिशन होता है?

यहां एडमिशन के लिए हमेशा लाइन लगी रहती है। Class  1 में शुरुआत में सभी सीटें खाली रहती है इसलिए यहां पर एडमिशन होना कक्षा एक में आसान होता है। एडमिशन को लेकर किसी भी तरह की धांधली ना हो पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय संगठन अपनी वेबसाइट पर भर आता है और फिर उपलब्ध शहर की सीटों के अनुसार वहां के लिए मेरिट निकालकर एडमिशन  भारत की सभी केंद्रीय विद्यालयों के लिए एक लिस्ट जारी करता है। फिर भी अगर सीट खाली रहती है तो क्लब सीटों के अनुसार दूसरी और तीसरी लिस्ट  (third list for admission) भी एडमिशन के लिए निकलती है।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment