KVS Recruitment 2023 – CTET, केवीएस टीचर की 13404 पदों की भर्ती शीघ्र

KVS Recruitment 2023 – केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी के व्यास में शिक्षकों की कमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए 2018 के बाद सबसे बड़ी भर्ती केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की होने जा रही है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन में इस समय शिक्षकों की कमी को और करने के लिए सीटेट पास 13404 सरकारी शिक्षकों का रिक्रूटमेंट 2023 में होने वाली है। इसके लिए विज्ञप्ति भी जारी की जाएगी।

Also Read:

शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और सीटेट आपने पास किया है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किया है केंद्रीय विद्यालय यानी केवीएस में भर्ती 2022 होने का सुनहरा मौका आपको मिल रहा है।

CTET Official Notification 2022 – Check Your Exam Eligibility & Course Details

कब से जारी होगा नोटिफिकेशन

KVS Recruitment 2023
KVS Recruitment 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती होने की प्रक्रिया 2018 में हुई थी तब से उसके बाद संविदा पर ही भर्ती निकाली जाती रही है इस कारण से 13404 पदों पर भर्ती होने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर सन 2022 से शुरू होकर 26 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस भर्ती के लिए योग्यता b.ed सीटीईटी है।

CTET/UPTET Most Important Child Development and Pedagogy Questions & Answers in Hindi

केवीएस टीचर भर्ती और नान टीचर भर्ती 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेटेस्ट नोटिफिकेशन सूत्रों के हवाले से यह मिल रही है कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के लिए नोटिफिकेशन 5 दिसंबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा।

इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क सामान और पिछड़े वर्ग के लिए ₹1000 है, वहीं पर sc-st और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है। फॉर्म और परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन जमा किया जाएगा।

post kvs recruitment

  • primary teacher recruitment प्राथमिक शिक्षक के कुल पद 6414 है।
  • प्राथमिक शिक्षक म्यूजिक के कुल पदों की संख्या 303 है।
  • असिस्टेंट कमिश्नर गैर शैक्षणिक पद के लिए कुल पदों की संख्या 52 है।
  • प्रचार्य पद के लिए 239 रिक्तियां हैं।
  • उप प्रचार्य पद के लिए 203
  • PGT teacher 1409
  • TGT teacher 3176

CTET New Exam pattern and syllabus (पाठ्यक्रम) 2022 For paper 1st and paper 2nd in Hindi

चयन प्रक्रिया और पात्रता

लिखित परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर चयन ।

टीचर भर्ती के लिए बीएड डीएलएड के साथ सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ संबंधित ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन संबंधित विषय में।

डिटेल जानकारी के लिए  हमारे इस पेज पर बने रहें जल्द ही नोटिफिकेशन के बाद अपडेट किया जाएगा।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment