Latest CTET mock test MCQ: 2022-23

MCQ Mock test, Central teacher eligibility test 2022: notification has been declared. if you want to take a mock test for practice for examination CTET 2022-23. kendriya shikshak patrata 2022.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता 2022-23 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप अपनी प्रैक्टिस को बेहतर बनाना चाहते हैं। सी टेट एग्जामिनेशन को ट्रैक करना चाहते हैं तो आपके लिए हम लाए हैं मॉक टेस्ट। Central teacher Eligibility Test को क्वालीफाई करने के लिए पढ़ाई और प्रैक्टिस बहुत जरूरी है और इसके लिए मॉक टेस्ट देखकर आप अपने कॉन्फिडेंस को पढ़ा सकते हैं।

शिक्षक बनने का सपना तभी साकार हो सकता है जब आप सी टेट एग्जामिनेशन कर लेंगे। सी टेट एग्जामिनेशन crack करने के लिए आपको mcq test टेस्ट देना होता है। इस आर्टिकल में आपको मॉक टेस्ट देने के तरीके बताएंगे और मॉक टेस्ट कैसे अधिकारी वेबसाइट सीटेट पर आप दे सकते उसके बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।

मॉक टेस्ट सीटेट 2020-203 CTET teacher test

Latest CTET mock test MCQ: 2022-23
Latest CTET mock test MCQ: 2022-23

दोस्तों किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसका सिलेबस और एग्जामिनेशन पेटर्न को जानना जरूरी होता है। इसके बाद प्रश्नों की प्रैक्टिस करना भी जरूरी होता है इससे आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में पता चलता है आपकी स्पीड और कुरैशी पता चलती जिस अनुसार आप अपनी तैयारी को फिर नया आयाम दे सकते हैं। सी टेट मॉक टेस्ट डेढ़ सौ अंकों का बिल्कुल उसी तरीके से जिस तरीके से परीक्षा में सवाल आता है उसी तरह का ऑनलाइन मॉक टेस्ट आफ सीटीईटी के अधिकारी वेबसाइट पर दे सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।

सीटेट मॉक टेस्ट अधिकारी वेबसाइट CBSE CTET mock test 2022- 23 कैसे दे, जानिए

टीचर बनने के लिए सीटेट परीक्षा ट्रैक करना जरूरी होता है कम से कम 150 में से 90 mcq  आपके सही होने चाहिए तभी आपको सीटेट पास होने का प्रमाण पत्र मिलता है। हम यहां आपको सीटेट परीक्षा के प्रैक्टिस के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीबीएसई वेबसाइट से किस तरह से देश के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-

सबसे पहले आपको सीबीएसई बोर्ड सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। उसका शॉर्टलिंक यहां दिया हुआ है। CTET mock test link

सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी वेबसाइट के होमपेज के सबसे नीचे मॉक टेस्ट मीनू Useful Links

Mock Test पर क्लिक करना है।

इसके बाद डेढ़ सौ क्वेश्चन का मॉक टेस्ट इंस्ट्रक्शन के साथ दिखाई देगा इससे आप मॉक टेस्ट सीटीईटी परीक्षा का दे सकते हैं और अपना इसको भी जान सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वेबसाइट सीटेट के अधिकारिक वेबसाइट मॉक टेस्ट पर दिया हुआ।

General FAQs

CBSE CTET 2022 latest news फॉर्म करेक्शन विंडो क्या खुल गया?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 के लिए फॉर्म करेक्शन विंडो खोल दिया है, अब आप अपने फॉर्म को करेक्ट भी कर सकते हैं। सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप फॉर्म करेक्शन कर सकते हैं।

शिक्षक केंद्रीय पात्रता एग्जामिनेशन डेट कब है?

CTET अपडेट न्यूज़ सीटेट 2022 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केंद्र द्वारा आयोजित हो रही है।
Central teacher eligibility test examination will be conducted 16 December 2022 to 23 January 2023. कंप्यूटर पर होने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन अलग-अलग मैच में 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा का समय  सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Author

  • The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment

⚠️ Disclaimer

SarkariExamHelp.com is an independent informational blog and is not affiliated with any government institutions or organizations. We provide educational news, recruitment updates, schemes, jobs, and exam preparation content. Official government information can only be accessed through their official domains.