LIC Aam Aadmi Bima Yojana Online Apply | Claim Form PDF Download – सरकार के द्वारा संचालित LIC की योजनाएं लोगों को आकर्षित करती है इसी कड़ी में एलआईसी ने आम आदमी के लिए LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2024 लेकर आया है। इस योजना को कैसे अप्लाई करें? फॉर्म कैसे भरे? इस योजना से क्या लाभ है? आम आदमी बीमा योजना किसके लिए है? सारी जानकारी यहां एक जगह दी जा रही है, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए फायदेमंद जैसे ऑटो ड्राइवर, मोची, दर्जी, मिस्त्री जैसे छोटे मोटे रोजगार करने वाले आम आदमी की है। इस योजना का उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है। आम आदमी की बीमा योजना एक तरह से मल्टी योजना है जो आर्थिक रूप से पिछड़े की भरपूर मदद करता है। इस योजना से उनको लाभ भी मिलता है आइए जाने क्या क्या लाभ है, LIC आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य क्या है और इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के द्वारा दी जा रही है।
LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2024 In hindi
किसी भी तरह की कोई भी जोखिम होने पर आर्थिक रूप से भरपाई एलआईसी बीमा के रूप में करता है। इसी बीमा पॉलिसी के अंतर्गत एक नई LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2024 आई है। यह पॉलिसी उन लोगों के लिए है जिनकी आमदनी बहुत कम है। भूमिहीन किसान ग्रामीण क्षेत्र के और शहरी क्षेत्र के नागरिक जिनकी कमाई कम है। आम आदमी बीमा योजना 2024 ऐसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए है। ऐसे परिवार के कमाने वाले मुखिया का बीमा कराया जाता है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर परिवार को आर्थिक रूप से सहायता मिल सके।
इस योजना से दुर्घटना मौत और विकलांगता की अप्रिय घटना होने पर पॉलिसी धारक से या उनके परिवार से प्रीमियम नहीं लिया जाता है। बल्कि बीमा की राशि तुरंत भुगतान की जाती ताकि उन्हें इस दुख के समय आर्थिक मदद मिल सके। बीमा सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा परिवारों को प्रदान करता है और यह लाइफ इंश्योरेंस आफ इंडिया जो भारत सरकार का एक उपक्रम है वह भारतीयों को आर्थिक रूप से संभल बनाने की एक कड़ी है। इसी श्रृंखला में सरकार ने आम लोगों के लिए योजना पॉलिसी लाई है जिसका नाम LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2024 आइए आपको पूरी बात बताएं और किस तरह से आप फॉर्म भर सकते इस योजना का लाभ उठा सकते हैं पात्रता क्या है इन सब बातों की चर्चा इस आर्टिकल में की गई है आप पूरा आर्टिकल पढ़ें-
आम आदमी बीमा योजना 2024 क्या है?
वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह योजना है। ₹200 सालाना प्रीमियम देखकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और सरकार इतना ही प्रीमियम सब्सिडी के रूप में जमा करती है। इसमें इंश्योरेंस कवरेज अधिकतम ₹75000 तक का दिया जाता है। है जिसे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है।
इस योजना का लाभ
आपके पास भी एक बीमा पॉलिसी होना जरूरी है और आम आदमी बीमा पॉलिसी 2024 आपके लिए बहुत ही लाभदायक है। अगर आप भी इच्छुक हैं फॉर्म भरने के लिए इस बीमा योजना को लेने के लिए तो हम आपको बता रहे कैसे आप इस बीमा योजना से लाभ ले सकते हैं और अपना फॉर्म भर सकते हैं। कोई भी बीमा कराने से पहले आप सारी बातों को अच्छी तरीके से जान ले सरल से सहज तरीके से यहां पर हम आपको पूरी बात बता रहे हैं।
इस योजना में अगर आप बीमा कराते हैं और किसी कारण से बीमा करता कि प्राकृतिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹30000 दिया जाता है।
- बीमा कराने के बाद अगर किसी तरह की अपंगता या विकलांगता बीमाकर्ता की होती है तो उसे ₹75000 दिया जाता है।
- दुर्घटना में एक आंख अथवा एक अंगुली की विकलांगता पर ₹37000 बीमा की राशि दी जाती है।
- दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹75000 बीमा कराने वाले के परिवार को दी जाती है।
AASBY 2024 में दिया जाने वाला प्रीमियम
- आम आदमी सरल बीमा योजना 2024 में सरकार बीमा की राशि का कुछ भाग सब्सिडी के तौर पर खुद देती है। कहने का मतलब है कि आपको ₹30000 वाला अगर बीमा जोखिम लेना है तो आपको हर साल केवल ₹200 का प्रीमियम यानी कि सालाना पैसा जमा करना होगा।
- आप देखिए इसमें सामाजिक सुरक्षा निधि (पैसा) 50% प्रीमियम का भुगतान की सब्सिडी राज्य सरकार अथवा संघ सरकार द्वारा किया जाता है। यानी सरकार द्वारा आपको 50% बीमा के प्रीमियम का पैसा खुद वह देती है।
Bima Yojana 2024 एक नजर में
योजना का नाम | आम आदमी बीमा योजना |
उद्देश्य | इस योजना का उद्देश्य सरल बीमा योजना देना है। |
कब शुरू की गई | 2021 |
किसके द्वारा शुरू की गयी है | एलआईसी द्वारा |
इस योजना के लाभार्थी | एलआईसी द्वारा शुरू की गई योजना इस योजना में लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर और भूमिहीन नागरिक है |
Official Website | https://www.licindia.in/ |
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य
गरीब परिवारों के सदस्यों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने इस उद्देश्य की पूर्ति करता हुआ एलआईसी का आम आदमी बीमा योजना केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी योजना है। सरकार इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।
सरल तरीके से समझे कि अगर उनके परिवार में कोई अप्रिय दुर्घटना हो जाती है तब पैसों की आवश्यकता होती है, उनके कमाऊ सदस्य के आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के समय आम आदमी सरल बीमा योजना उन्हें एक मुस्त राशि देकर उनकी मदद करता है।
इसलिए सरकार इस योजना को सभी गरीब नागरिकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि इसमें मामूली प्रीमियम ₹200 सालाना कर लिया जाता है और इसके बदले में सरकार भी अंशदान यानी कि प्रीमियम सब्सिडी भर्ती है।
इस योजना के तहत अगर पंजीकृत परिवार के किसी सदस्य की प्राकृतिक मौत होती है तो उसे ₹30000 की धनराशि दी जाती। विकलांगता में कुल ₹75000 की धनराशि उसे दी जाती है।
सरकारी एलआईसी आम आदमी बीमा योजना कौन ले सकता है?
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा एलआईसी से अनुबंध करके आम आदमी बीमा योजना लाई गई है। इस योजना के लाभ कौन कौन ले सकता है इसकी सूची नीचे दी जा रही है देखिए।
- ईट भट्टा मजदूर
- मोची
- मछुआरे
- बढ़ाई
- बीड़ी मजदूर
- हैंडलूम बुनकर
- शारीरिक रूप से विकलांग स्वरोजगार करने वाले नागरिक
- पापड़ उद्योग से जुड़े कार्यकर्ता
- दूध उत्पादन से जुड़े लोग जैसे ग्वाला
- ऑटो चालक
- रिक्शा चालक
- सफाई करमचारी
- वन कर्मचारी
- शहरी गरीब
- कागज उत्पादक
- कृषक
- आंगनवाड़ी शिक्षक
- निर्माण श्रमिक
- बागान के मजदूर आदि
- प्राकृतिक या फिर दुर्घटना में हुई मृत्यु
- हस्तकला कारीगर
- खादी बुनकर
- चमड़े के काम करने वाले कर्मचारी
- महिला दर्जी
बीमा की राशि कैसे मिलती है?
यह बीमा कराने के बाद यदि कोई मौत होने पर होने पर बीमा की राशि उस बीमा कराने वाले लाभार्थी व्यक्ति के नॉमिनी को दी जाती है लेकिन इसके लिए उसे क्लेम दर्ज करना होता है जो बहुत ही आसान होता है। जबकि दुर्घटना और अपंगता में बीमा जिसके नाम से रजिस्टर्ड है उसे धनराशि मिलता है। अधिकारियों के सत्यापन के बाद बीमा की राशि नामनी के खाते में पहुंचा दी जाती है।
निम्नलिखित दस्तावेज मांगे जाते हैं–
प्राकृतिक मृत्यु होने की स्थिति में क्लेम फॉर्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होता है। दुर्घटना के कारण मौत होने पर स्थानी पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई FIR की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस के जांच की रिपोर्ट और पुलिस की अंतिम रिपोर्ट जमा करना होता है।
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2024 के फायदे
बीमा योजना 2022आम आदमी के लिए है और इसके फायदे कई है। असंगठित क्षेत्रों के और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के मुखिया को यह लाभ मिलता है।
स्कॉलरशिप योजना लाभ AABY 2024
AABY 2024 योजना के तहत बीमा कराने वाले नागरिक कि अगर मौत होने या विकलांग होने की दशा में बीमा की धनराशि तो मिलता ही है लेकिन इस दुख के समय में उनके परिवार के बच्चों को स्कॉलरशिप योजना के तहत उनकी पढ़ाई लिखाई सुचारू रूप से चले इसलिए स्कॉलरशिप भी प्रदान करती है। बीमा कराने वाले व्यक्ति के अपंग होने या मृत्यु के बाद उनके दो बच्चों को सरकार द्वारा पढ़ाई कराने के लिए ₹300 महीने स्कॉलरशिप दी जाती है।
कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्चों को अधिकतम को बच्चों को ₹300 महीने स्कॉलरशिप दी जाती है। यह धनराशि हर 6 महीने में सरकार द्वारा लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।
दूसरे लाभ के अंतर्गत जैसा मैंने बताया कि प्राकृतिक मृत्यु पर ₹30000 और विकलांगता या आकस्मिक मौत पर ₹75000 तक की धनराशि नामिनी को मिलती है।
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना की अपात्रता
इस योजना के तहत ऐसे लोगों को बीमा की राशि नहीं मिलेगी जैसे इन कारणों से अगर उनकी मौत या होती है या विकलांग होते हैं तो अपात्र माने जाएंगे और उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाली बीमा की धनराशि का लाभ उनके परिवार वालों को नहीं मिलेगा। अपात्र माना जाता है-
- युद्ध या संबंधित संकट
- किसी दुर्घटना के कारण होने वाले चिकित्सा का खर्च
- कानून का उल्लंघन करने वाली अपराधिक गतिविधियां के कारण लगी चोट या मृत्यु
- खतरनाक खेलों में भाग लेने के कारण लगी चोट या मृत्यु
- रसायनिक, जैविक या रेडियो एक्टिव हथियारों के कारण लगी चोट या मृत्यु।
- आत्महत्या
- आत्मचोट
- मानसिक रोग
- गर्भावस्था या प्रसव
LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2024 योजना की पात्रता क्या है?
इस योजना की पात्रता यहां सरल शब्दों में बताया गया ध्यान से समझिए-
इस बीमा स्कीम के तहत आवेदन करने वाला नागरिक भारत का निवासी होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 59 साल के बीच में होना चाहिए।
इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल कार्ड धारक ही ले सकते हैं।
गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन उन्हें व्यवसायिक समूह का हिस्सा होना चाहिए।
- इस योजना के तहत गांव में रहने वाले ऐसे परिवार जिनके पास खुद की जमीन नहीं है वह भी पात्र माने जाएंगे।
- ध्यान देने वाली बात है कि लाभार्थी परिवार का मुखिया होना चाहिए और उस परिवार में कमाने वाला व्यक्ति एक ही होना चाहिए तभी वह परिवार पात्र होगा इस योजना के तहत।
- इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को भी इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा।
- लाभार्थी परिवार का मुखिया होना चाहिए और परिवार में केवल एक कमाई करने वाला व्यक्ति होना चाहिए।
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2024 के कागजात
इस योजना के तहत पात्रता आपको पता चल गई है अब आपके पास निम्नलिखित कागजात यानी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए तब आप इस योजना में भागीदारी ले सकते हैं, अपना बीमा करा सकते।
- आवेदक का आधार कार्ड
- सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्य
- वोटर आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
भारत देश के रहने वाले इच्छुक लाभार्थी अगर आप एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको एक ऑनलाइन आवेदन करना है जिसके बारे में जानकारी हम नीचे आपको दे रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? यह जाने से पहले अपनी पात्रता को सुनिश्चित करले। ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका नीचे बताया जा रहा है इसी तरह से आप वेबसाइट में जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।
- सर्वप्रथम आपको एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
- जब आप इलायची के होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो वहां पर आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल पर दिखाई देगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी अच्छी तरीके से भरिए। सबमिट बटन दबा देंगे और आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
एलआईसी आम आदमी योजना में बीमा कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस बिमा योजना के तहत Online और Offline दोनों तरीके से आवेदन करने के तरीके जानें-
इस बीमा स्कीम के तहत ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से आप फॉर्म भर सकते हैं। अगर ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है तो ऑफलाइन फॉर्म भरने का तरीका नीचे बताया जा रहा है उसे समझे
अपने जिले के एलआईसी नोडल एजेंसी पर जाएं। वहां काउंटर पर जाकर बोले कि मुझे एलआईसी आम आदमी योजना बीमा का आवेदन पत्र चाहिए।
इस आवेदन पत्र को अच्छी तरीके से भरिए और मांगे गए दस्तावेज लगाइए और फिर एलआईसी ऑफिस में काउंटर पर जमा कर दें। इस तरह से ऑफलाइन आम आदमी बीमा योजना का फॉर्म भर जाएगा।
एलआईसी की योजना आम आदमी बीमा योजना के बारे में जानकारी SMS कैसे प्राप्त करें?
इस योजना के बारे में नीचे बताए गए तरीके को अपनाएं।
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स SMS में जाकर यह टाइप करें
SMS LICHELP <POL.NO.> TO 9222492224 OR SMS LICHELP <POL.NO.> TO 56767877
मैसेज दिए गए मोबाइल नंबर पर आप भेज दें और फिर आपको मैसेज द्वारा सूचनाएं मिलेंगी।
LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए क्लेम करने की प्रक्रिया
लाभार्थी के अकाउंट में NEFT के द्वारा क्लेम करने पर पैसा भेजा जाता है। अगर एनईएफटी के सुविधा आपने नहीं ली है तो लाभ की मिलने वाली राशि लाभार्थी को सक्षम अधिकारी के माध्यम से भेजा जाता है। इसके लिए सबसे पहले सक्षम अधिकारी अनुमोदन हासिल करता है और फिर क्लेम किए हुए लाभार्थी के खाते में पैसा भेजता है। इस तरह लाभार्थी को आम आदमी बीमा योजना के क्लेम के तहत से पैसा मिल जाता है।क्लेम का पैसा चेक द्वारा भी दिया जाता है।
General FAQs
LIC आम आदमी बीमा योजना क्लेम कैसे करें?
क्लेम किन किन परिस्थितियों में किया जाता है। यहां पर क्लेम करने की स्थितियों के बारे में बताया जा रहा है।
विकलांगता की दशा में कैसे क्लेम किया जाए?
इस स्थिति में जिसके नाम से बीमा हुआ है उसे खुद ही क्लेम करना होता है। कौन कौन से दस्तावेज क्लेम के समय जरूरी है उसकी सूची निम्नलिखित है-
Accident certificate दुर्घटना का दस्तावेज जैसे मेडिकल रिपोर्ट, एफ आई आर की कॉपी आदि।
मेडिकल सर्टिफिकेट और इसमें दुर्घटना के साथ ही बीमित व्यक्ति की विकलांगता का प्रमाण भी होना चाहिए।
Claim Form का सत्यापन एलआईसी के द्वारा होता है और फिर खाते में भुगतान किया जाता है।
स्कॉलरशिप बेनिफिट के लिए क्लेम की प्रक्रिया क्या है?
इस योजना के अंतर्गत किसी अप्रिय घटना होने पर बीमित व्यक्ति के बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए स्कॉलरशिप भी दिया जाता है। ₹100 से ₹300 महीने की स्कॉलरशिप दी जाती है। यह 6 महीने के अंतराल में स्कॉलरशिप खातों में ट्रांसफर की जाती है। यहां पर क्लेम करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है ताकि स्कॉलरशिप दो बच्चे को कैसे मिले?
बीमित व्यक्ति या नामिनी के द्वारा बच्चों के स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र भरा जाएगा। फॉर्म जमा करने के बाद नोडल अधिकारी का फॉर्म पर सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के बाद इलायची के पेंशन एंड ग्रुप स्कीम को सभी छात्रों की लिस्ट भेजी जाती है। छात्रों से संबंधित यह जानकारी फॉर्म में भरना होता है-
छात्र का नाम
छात्र के विद्यालय का नाम
छात्र की कक्षा
बिल सदस्य का नाम
बीमित व्यक्ति के पॉलिसी संख्या
बैंक अकाउंट डिटेल
सही से सत्यापन होने पर छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी तक हर 6 महीने पर पहुंचती रहती है यह साल की शुरुआत में एक जनवरी और फिर दूसरी समाज जुलाई 1 को मिलती है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम आदमी बीमा योजना एलआईसी के तहत मिलती है उसके बारे में क्या जानकारी है?
आम आदमी बीमा योजना एलआईसी की तरफ से चलाई जाती है और आप जानते हैं कि एलआईसी भारत सरकार का एक उपक्रम है और उसका उद्देश्य लोगों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक उन्नति करना है। इसलिए किसी जोखिम को उठाने के लिए बीमा हर नागरिक के पास होना चाहिए।
इसलिए सरकार ने आम आदमी बीमा योजना के तहत गरीब तबकों के लिए लगभग कम कीमत में उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने का वचन पूरा कर रही है। इस आर्टिकल में सारी बातें बताई गई है की किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकते। यहां पर नीचे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी वेबसाइट में समस्त जानकारी और आम आदमी बीमा योजना एलआईसी के आवेदन करने का लिंक दिया है।
आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो इस लिंक पर जानकारी सभी समस्त जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा एलआईसी के ऑफिशल वेबसाइट पर भी आप आवेदन कर सकते जैसा कि ऊपर मैंने बताया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम आदमी सरल बीमा योजना के आवेदन और जानकारी link
http://bor.up.nic.in/aabyaudit/
सूचना – एलआईसी आम आदमी योजना के तहत किसी भी तरह के फर्जी काल से बचें। किसी को अपनी अधिक की जानकारी बैंक अकाउंट आदि की जानकारी किसी को ना दें। आधिकारिक वेबसाइट और एलआईसी ऑफिस से जाकर पता करने के बाद ही इस योजना का लाभ उठाएं।
आप हमसे Facebook, Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- Login & Registration Procedure of KPSC Thulasi Kerala!
- Reliable Guide for Tnreginet Registration, Know Jurisdiction, Apply EC
- All The Details About Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana (KVPY)!
- Login & Registration Guide for National Scholarship Portal in India!
- (SSSM ID) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल: MP Samagra ID List ऑनलाइन डाउनलोड
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) 2024: लॉगिन एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- Kisan Credit Card (KCC): किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
- PM Scholarship Yojana 2024 – प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि) आदि की जानकारी
- Jharkhand Ration Card List 2024: झारखंड ई-राशन कार्ड नई सूची कैसे देखे |सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- UPSSSC OTR One Time Registration Online Form 2024: ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ क्या है? | आयु सीमा नहीं