Mann ki Baat Highlights in Hindi – 26 अप्रैल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश – सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दो गज दूरी बहुत है जरुरी

Mann ki Baat Highlights in Hindiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 अप्रैल 2020) को मन की बात की . उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एक साथ चल रहा है . ऐसा लग रहा है कि महायज्ञ चल रहा है, हमारे किसान खेत में मेहनत कर रहे हैं ताकि कोई भूखा नहीं रहे.

  • कोरोना से लड़ाई को कोई हल्के में ना लें .
  • आग, कर्ज और बीमारी मौके पढ़ते ही दोबारा उभर जाती है, इसलिए हमें लापरवाही नहीं करना चाहिए.
  • उन्होंने कहा – अपनी आदतों को बदले, बाहर निकले तो मास्क लगाएं और कहीं भी थूके नहीं.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Also Read:

अवश्य पढ़ें:

Table of Contents

The Country Is Acting As A Team (देश एक टीम की तरह काम कर रहा है)

Mann ki Baat Highlights in Hindi
Mann ki Baat Highlights in Hindi – 26 अप्रैल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश – सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दो गज दूरी बहुत है जरुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – जब देश एक टीम बन कर काम करती है, तब कितना बेहतर काम हो सकता है .

  • दवाइयां पहुंचाने के लिए लाइफलइन उड़ाने से बात चल रही है.
  • कई टन दवाई एक से दूसरे हिस्से में पहुंचाई गई है .
  • 60 से ज्यादा ट्रैक पर पार्सल ट्रेनें चलाई जा रही है .
  • डाक सेवा भी मजबूती से काम कर रही है .
  • गरीबों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं .
  • गरीबों को सिलेंडर और राशन दिया जा रहा है .

There Was A Change In Thinking About The Police (#Covidwarriors)

प्रधानमंत्री ने कहा – स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकारों Covidwarriors की कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका है . हाल ही में जो अध्यादेश लाया गया है, स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी प्रशंसा की है.

  • ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जो कोरोना से लड़ाई में लगे हुए हैं, उन पर हमला करने वालों को सजा का प्रावधान किया गया है .
  • पहले की बजाय पुलिस को लेकर सोच में भी बदलाव आया है.
  • आज पुलिस जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रही है.
  • लोग पुलिस से जुड़े रहे हैं, आने वाले समय में बहुत ही सकारात्मक बदलाव आ सकता है.
  • हमें कभी भी इसे नकारात्मक रंग से रंगना नहीं है.
  • आप भी covidwarriors.gov.in वेबसाइट से जुड़कर देश की सेवा कर सकते है.

मदद करना हमारी संस्कृति, दूसरे देश  ‘ थैंक्यू इंडिया’ कर रहे हैं

प्रधानमंत्री ने कहा – आज दुनिया के राष्ट्रध्यक्षों से बात होती है तो वे थैंक्यू इंडिया कहते हैं. इससे गर्व और बढ़ जाता है.

  • जो मेरा नहीं है, जिस पर मेरा हक नहीं है, उसे छीन कर उपयोग लाता हूं तो यह विकृति है.
  • जब अपनी जरूरत छोड़कर दूसरों का ध्यान रखा जाता है तो इसे संस्कृति कहते हैं.
  • जब भारत किसी देश को दवाएं न दे तो बड़ी बात नहीं है भारत ने अपनी संस्कृति के अनुरूप फैसला लिया एवं दुनिया से आ रही मांग पर ध्यान दिया.

To Increase Immunity

प्रधानमंत्री ने कहा – आप लोग इम्यूनिटी बढ़ाने का प्रयोग जरूर कर रहे होंगे.

  • काढे आदि के प्रयोग से प्रतिरक्षा बढ़ाई जा सकती है.
  • कई बार हम अपने पारंपरिक सिद्धांतों को अपनाने की बजाय छोड़ देते हैं.
  • जैसे विश्व ने योग को स्वीकार किया है वैसी आयुर्वेद को भी स्वीकार करेगा.
  • युवा पीढ़ी को इस बारे में भूमिका निभानी होगी.

Change Your Habits, Put On A Mask, Don’t Spit Anywhere – “Better Late Than Never”

प्रधानमंत्री ने कहा – कोविड-19 ने हमारी जीवन शैली में जगह बनाई है. हमारी चेतना और समाज जागृत हुई है इसमें मार्क्स लगाना और चेहरा ढकना है. हमें इसकी आदत नहीं रही, लेकिन हो रही है.

  • आप खुद के साथ दूसरों को भी बचाना चाहते हैं तो मास्क जरूर पहने.
  • गमछा भी बेहतर है.
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गलत आदतों का हिस्सा है.
  • थूकने की आदत छोड़ देनी चाहिए.
  • यह बेसिक हाइजीन के साथ कोरोना को फैलने से भी रोकेगी.

Festivals Teach Us To Fight Against Bad Times (त्योहार हमें बुरे वक्त से लड़ना सिखाते हैं)

प्रधानमंत्री ने कहा – आज अक्षय तृतीया है. यह त्यौहार याद दिलाता है कि चाहे कितनी भी विपत्तियां या कठिनाइयां आए, इससे लड़ने की हमारी ताकत अक्षय रहेगी.

  • इसी दिन पांडवों को सूर्य से अक्षय पात्र मिला था.
  • आज देश के पास अक्षय अन्य भंडार है.
  • हमें पर्यावरण की बारे में सोचना होगा पर्यावरण को अक्षय रखना होगा. आज बसव जयंती है बसवेश्वर जी की वचनों का पालन करना है.

Ramadan Celebrated At Home, Maintain Physical Distancing (रमजान घर पर मनाए, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखें)

प्रधानमंत्री ने कहा – रमजान चल रहा है. इस बार इसे सद्भाव, संयम का पर्व बनाएं. मुझे विश्वास है कि स्थानीय प्रशासन की अपील का पालन करते हुए Physical Distancing बनाए रखेंगे.

  • आज कोरोना ने त्यौहार मनाने का ढंग बदल दिया है.
  • लोग अब त्योहारों को घर में रहकर सादगी से मना रहे हैं.
  • इस बार ईसाई दोस्तों ने ईस्टर भी घर पर मनाया.

Keep Two Yards Away (दो गज दूरी बनाए रखें अति आत्मविश्वास में ना आए)

प्रधानमंत्री ने कहा – ‘ मेरा आपसे आग्रह है की अति आत्मविश्वास न पाले की शहर, गली में कोरोना पहुंचा नहीं है, इसलिए वह नहीं पहुंचेगा. लेकिन दुनिया का अनुभव कुछ और कह रहा है इसे समझना होगा.

  • नजर हटी, दुर्घटना घटी.
  • हल्के में ले कर छोड़ी गई आग, कर्ज और बीमारी मौके पड़ते ही दोबारा उभर जाती है.
  • कोई लापरवाही न करें.
  • दो गज दूरी बनाए रखें.

हमारे पूर्वजों ने कहा है –

अग्नि शोषम्ऋणः शेषम् व्याधिः शेषम् तथैवच .

पुनः पुनः प्रवर्धेत, तस्मात् शेषम् न कारयेत..

Life-line Flight (लाइफ-लाइन उड़ान)

प्रधानमंत्री ने कहा – देश के हर हिस्से में दवाइयों को पहुंचाने के लिए लाइफ-लाइन उड़ान ( Life-line flight ) नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है.

  • हमारे इन साथियों ने इतने कम समय में देश के भीतर ही 3 लाख किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी है.
  • और 500 टन से अधिक मेडिकल सामग्री देश के कोने – कोने में पहुंचाई है.

एक-एक नागरिक सिपाही है : Each Citizen Is A Soldier

प्रधानमंत्री ने कहा – हम भाग्यशाली है कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है.

  • आज पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है.
  • पूरे देश में, गली – मोहल्लों में, जगह – जगह पर आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आए हैं.
  • गरीबों के लिए खाने से लेकर, राशन की व्यवस्था हो.
  • लॉकडाउन का पालन हो, अस्पतालों की व्यवस्था हो.
  • मेडिकल उपकरण का देश में ही निर्माण हो, आज पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा साथ – साथ चल रहा है.

People Driven

प्रधानमंत्री ने कहा – जब भी इतिहास में इस संकट को लेकर चर्चा की जाएगी तो भारत के लोगों के एक दूसरे के साथ खड़े होने के बारे में दुनिया में बात जरूर की जाएगी.

  • भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई सही मायने में People Driven है.
  • भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है जनता के साथ मिलकर शासन-प्रशासन लड़ रहा है.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Mann ki Baat Download

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment