NEET MDS 2023: Admit card जारी! प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका

The National Board of Examination in Medical Sciences (NBEMS) एडमिट कार्ड जारी! एडमिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

National Eligibility Cumulative Entrance Test for Masters of Dental Surgery (NEET MDS 2023) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार करने वाले कैंडिडेट के लिए एक बड़ी सूचना है। 23 फरवरी 2023 को एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। सभी कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में पूरी जानकारी इससे post के साथ हम आपको दे रहे हैं।

NEET MDS Admit Card 2023 Download
NEET MDS Admit Card 2023 Download

आपको बता दें कि इन NEET MDS 2023 एग्जाम का एडमिट कार्ड सरकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा! आप अपना एडमिट कार्ड  user ID and password दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की तैयारी करने वाले फॉर्म भरने वाले ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने नीट एमडीएस 2023 से का ऑनलाइन फॉर्म भरा है वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Admit card from the official website, nbe.edu.in. पर जारी किया जाएगा।

नीट एग्जामिनेशन

जैसा कि मालूम है कि 1 मार्च 2023 को  NEET MDS 2023 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी का आयोजन होगा। इस परीक्षा में  240 multiple-choice questions (MCQs) पूछा जाएगा।

यह  एग्जाम  3 hours का होगा। एग्जाम वाले दिन कैंडिडेट को  Hard Copy NEET MDS Sdmit Card और फोटो लगा हुआ कोई आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड लेकर एग्जामिनेशन सेंटर पर जाना होगा।

NEET MDS 2023 Admit Card: Steps to download करने का तरीका

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको official website natboard.edu.in पर विजिट करना है।
  • होम पेज पर एक लिंक दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा ‘NEET MDS 2023 Admit Card‘ इस पर क्लिक करना है।
  • स्क्रीन पर login page दिखाई देगा। यूजर आईडी और पासवर्ड से login करना है।
  • इसके बाद admit card Dowload Link screen पर दिखाई देने लगेगा इसका प्रिंट आउट निकाल ले और PDF  डाउनलोड कर ले।

General FAQs

NEET MDS 2023 Pariksha ki ka admit card kab jari hoga?

ताजा रिपोर्ट के अनुसार नीट एमडीएस 2023 का एडमिट कार्ड कल‌ जारी होने वाला है।

Examination Medical Entrance Exam नीट एमडीएस 2023 परीक्षा कब होगी?

कंप्यूटर पर आधारित एक ऑनलाइन परीक्षा 3 घंटे की 1 मार्च 2023 को आयोजित होगी।

नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट एमडीएस 2023 की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र अंतिम चरण में छूटे हुए टॉपिक को पूरा कर ले। 1 मार्च 2023 को आपका एग्जामिनेशन है। इस समय हर सब्जेक्ट के यह मॉक टेस्ट ऑनलाइन करें और प्रैक्टिस सेट से अभ्यास करें। नोट्स से रिवीजन करें जिससे कि अच्छे तरीके से टॉपिक दोहरा जाएगा।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment