पटना हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2022: रोजगार की तलाश में है तो ग्रैजुएट लोगों के लिए सरकारी नौकरी का बहुत बेहतरीन मौका पटना हाई कोर्ट में व्यैक्तिक सहायक (Personal Assistant 2022) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए हैं।
Personal assistant के खाली पदों की संख्या
High Court Patna recruitment process 2022: पटना हाईकोर्ट भर्ती प्रक्रिया 2022 के अंतर्गत से असिस्टेंट पद के लिए कुल 45 खाली पदों (vacant post) के लिए notification जारी किया गया है।
अवश्य पढ़ें:-
- BPSC 2018 Prelims 64th Previous Question Paper With Answers PDF Download in Hindi
- BPSC Previous Year Question Paper PDF Download
- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी कैसे करे और जाने Syllabus and Exam Pattern 2022
- BPSC Previous Year Question Papers, Practice Set, Mock Test and Solved Papers PDF Download
- Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Competitive Exam
Personal Assistant पोस्ट के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख: 15 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 5 मई 2022
पदों के लिए योग्यता : Qualification of Personal Assistant)
पटना हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है इसकी योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक है। इसके साथ ही शॉर्टहैंड और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
उम्र की सीमा
पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए उम्र 18 से 37 साल के बीच में होना चाहिए। एससी एसटी ओबीसी कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
सैलरी (salary scale)
सभी भत्ते मिलाकर पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए ₹30000 महीना वेतनमान मिलेगा।
एप्लीकेशन फीस (application fees)
इस पद के लिए कोई भी ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस नहीं दिया जा रहा है। एप्लीकेशन फीस जीरो है।
चयन प्रक्रिया कैसे होगा जानिए
इन पदों पर चयन के लिए अंग्रेजी में शॉर्टहैंड और अंग्रेजी में कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होगा। इसके बाद वॉक इन इंटरव्यू होगा इन मेरिट के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी का चयन इस पद के लिए होगा।
- आपको बता कि English short hand speed 80 words per minute इंग्लिश शॉर्टहैंड की स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
- इसके साथ ही computer English typing speed कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। इसकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- कंप्यूटर स्पीड और इंग्लिश शॉर्ट स्पीड की परीक्षा ली जाएगी और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका जानिए
पर्सनल असिस्टेंट प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Also Read:
High Court Patna personal assistant post ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
online form Patna High Court personal assistant Application फॉर्म कैसे भरे।
पटना हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट सेक्शन पर क्लिक करें और वहां पर एक फॉर्म ऑनलाइन खुलेगा।ऑनलाइन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरे।
- Patna High Court की निकाली गई इस भर्ती में पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
- Online application form करते समय आपको नाम पता पिता का नाम क्वालिफिकेशन जैसी सारी जानकारी अच्छे से भरनी है।
- अब आपको 20 mb से 50 mb के बीजेपी की फॉर्म में अपनी पासपोर्ट फोटो यहां पर अपलोड करना है।
- एक पेज पर सिग्नेचर करके इसकी फोटो खींचकर अपलोड करनी है। हस्ताक्षर फोटो की साइज 5 एमबी से 10 एमबी के बीच होनी चाहिए।
- इसके साथ इंग्लिश शॉर्ट हैंड सर्टिफिकेट और कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स का सर्टिफिकेट भी आपको अपलोड करना है।
- सारी जानकारी अच्छे से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जाएगा।
आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:-
- BECIL recruitment 2022 में निकली है ₹75000 सैलरी वाली सॉफ्टवेयर डेवलपर की भर्ती
- मध्यप्रदेश में नगर निगम की भर्ती: अलग-अलग पदों पर 20,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती
- Indian Navy SSR & AA Recruitment 2022 – भारतीय नौसेना और आर्टिफिशियल अपरेंटिस भर्ती
- UP Police Bharti 2022: 10th पास विद्यार्थी करें आवेदन। यूपी पुलिस में निकली भर्तियां
- Rajasthan Teacher Bharti 2022 – राजस्थान शिक्षा विभाग ने 32000 पदों पर शिक्षक भर्ती
- UP Health Worker Bharti |यूपी स्वास्थ्य कर्ता महिला के 9212 पदों पर बंपर भर्ती
- JNVST Exam Pattern Class 6 Syllabus: Navodaya Vidyalaya
- DSSSB Teacher Syllabus & New Exam Pattern 2021 in Hindi PDF Download
- Best Way To Learn English Vocabulary PDF Free Download | Competitive Exams
- RRB NTPC Book PDF With 15+13 Practice Set