31 मई 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” 31 May 2020 Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat

31 May 2020 Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat in Hindi – कोई भी वर्ग ऐसा नही है जो कोरोना महामारी के असर से प्रभावित नही हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लॉकडाउन के बीच तीसरी बार “मन की बात” कार्यक्रम को संबोधित किया, पिछली “मन की बात” के समय पैसेंजर ट्रेन, बसे, हवाई सेवा बंद थी. इस बार काफी कुछ खुल चुका है.

अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुल गया है, ऐसे में और सावधानी रखने की आवश्यकता है, इसमें ढिलाई नही होनी चाहिए.इस देश की आबादी कई देशों से ज्यादा है, इसके बावजुद यहां कम नुकसान हुआ है. जो हम बचा पाएं है, वो सामूहिक कोशिश से हुआ है.लेकिन गरिबों पर सबसे ज्यादा असर पढ़ा है.

Also Read:

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़ें: 

सेवा परमो धर्मः सेवा स्वयं मे सुख है, सेवा मे ही संतोष है

Mann Ki Baat
31 मई 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” 31 May 2020 Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat

दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति डॉक्टर, मीडिया, नर्सिग स्टाफ, पुलिस जो सेवा कर रहे है, इनकी संख्या अनगिनत है.हमारी सबसे बड़ी ताकत देशवासियों की सेवा है.

  • अगरतला के ठेला चलाने वाला व्यक्ति रोज अपने घर से खाना बनाकर लोगों को बांट रहा है.
  • हमारी माँ-बहनें लाखो मास्क बना रही है.
  • नासिक के एक गांव में किसान ने ट्रैक्टर से जोड़कर सैनिटाइजेशन मशीन बनाई है.
  • दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक पाइप लगाया है, उपर से सामान डालते हैं जो दूसरी तरफ ग्राहक को मिल जाता है.

योग कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी के लिए बेहतर है – Yoga is Better for Community Immunity and Unity

कोरोना काल में देखा जा रहा है कि हरिद्वार से हॉलीवुड तक लोग आयुर्वेद और योग अपना रहे हैं.कई लोग आयुर्वेद की तरफ बढ़ रहे है.

  • जीवन मे योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने एक प्रतियोगिता शुरु की है, दुनिया भर के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं, इसके लिए उन्हें योग करते हुए वीडियो पोस्ट करना है और योग से आए बदलावों को बताना है.
  • मणीपुर में छः साल के बच्चे को आयुष्मान भारत योजना से नया जीवन मिला है.
  • बच्चे को मस्तिष्क की बीमारी से मुक्ति मिली.
  • बच्चे के पिता दिहाड़ी मजदूर है और माँ बुनाई का काम करती है.
  • आयुष्मान भारत योजना के 80% लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र से हैं, इनकी संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई है.

पानी का संरक्षण करे – Conserve Water

एक तरफ जहां पूर्वी भारत तुफान अम्फान से हुए नुकसान से जूझ रहा है, वहीं कई हिस्सों में खेती पर टिड्डी दल का हमला हुआ है. हम साथ रह के काफी कुछ बचा सकते है.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

  • जैव विविधता दिवस आने वाला है, लुप्तप्राय समझे जा रहे पक्षियों की आवाजें आ रही हैं.
  • घरों से पर्वतों की चोटियां नजर आ रही है.
  • जल है तो कल है, बारिश की एक-एक बूँद को बचाना है, यही जल हमारी शक्ति बन जाएगा.
  • इस वर्षा ऋतु में हम सबकी कोशिश होनी चाहिए की पानी का संरक्षण करें.
  • 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाएं.

   “दो गज की दूरी, मास्क, हाथ धोने का उसी तरह पालन करते रहें, यह विश्वास है कि आप, अपनों और देश के लिए ये सावधानियाँ जरुर रखेंगे, घर में रह कर ये सारी बातों के नियमों का पालन करेंगे”


दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment