Prime Minister Narendra Modi’s message on Buddha Purnima – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा मा समारोह में भाग लिये,अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक आभासी virtual प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किये है।
यह आयोजन कोरोना वायरस पीडितों के सम्मान और कोविड-19 (covid-19) के खिलाफ जंग में महामारी से सीधी लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाऔं के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोरोना से लड़ाई में भारत बिना स्वार्थ दुनिया के साथ खड़ा है.
- श्री नरेंद्र मोदी ने कहा जो भी 24 घंटे सेवा में लगा है,भारत में भारत के बाहर ऐसा प्रत्येक व्यक्ति नमन और अभिनंदन का पात्र है।
- PM Modi ने कहा बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध दोनों का प्रतीक हैं।इसी आत्मबोध के साथ भारत निरंतर पूरी मानवता के लिए, पूरे विश्व के हित में काम कर रहा है और करता रहेगा ।
- नरेंद्र मोदी ने कहा भारत की प्रगति, हमेशा, विश्व की प्रगति में सहायक होगी।
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे वक्त में जब दुनिया उथल पुथल है तो दुख निराशा का भाव ज्यादा दिखता है तो भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रभावी होती है।मानव को निरंतर प्रयास करना चाहिए कि कठिन स्थितियों में निरंतर प्रयास करे।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध के चार सत्य बताए है ( Prime minister Narendra Modi told four truths of Buddha):
- दया
- करुणा
- सुख-दुख के प्रति समभाव
- जो जैसा है उसको उसी रुप में स्वीकारना.
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
अवश्य पढ़ें:
- Coronavirus in India: PM Modi Speech on CoronaVirus Awareness and Prevention in Hindi
- 7th May Buddh Purnima: गौतम बुद्ध का परिचय |Introduction Of Gautam Buddha
- Mann ki Baat Highlights in Hindi – 26 अप्रैल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश – सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दो गज दूरी बहुत है जरुरी
- PM Modi Speech -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए एकजुट होने का संदेश दिया
- 1 May 2020 – Introduction Of Labour Day in Hindi
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रमुख बातेः(Highlights of Prime minister Narendra Modi’s addresss)
- भगवान बुद्ध के संदेश भारत भूमि की प्रेरणा।
- संकट की ये घड़ी सहायता करने की है।
- जितना संभव हो मदद का हाथ आगे बढ़ाए।
- मानवता की सेवा करने वाले नमन के पात्र हैं।
- दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और हताश व निराश का भाव है।
- मुश्किल वक्त में कई देशों ने भारत को याद किया।
- ये वक्त लोगों की मदद करने का है।
- कोरोना काल में जान और जहान बचाने की चुनौती।
- स्वस्थयकर्मियों और मेडिकल टीम के लिए सम्मान।
- बुद्ध के करुणा संदेश से मानवता का मार्गदर्शन।
- महात्मा बुद्ध के सत्य और शांति संदेश से प्रेरणा।
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़ें:
- Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Competitive Exam
- Why is Valentine’s Day Celebrated on 14th February? 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?
- 500+ Common General Knowledge Questions and Answers in Hindi (One-Liner)
- Mann ki Baat Highlights in Hindi – 26 अप्रैल मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश – सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दो गज दूरी बहुत है जरुरी
- lockdown 2.0 -14 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और कोरोना लॉकडाउन से जुड़ी प्रमुख जानकारी
- CoronaVirus Lockdown Extension Alert: Important Points Of Pm Modi’s Meeting With Chief Minister
- Mann Ki Baat in Hindi – Pm Said No Other Option But Lock Down
- UPSC Syllabus 2020 in Hindi – Prelims and Mains Exam
- Drishti Current Affairs Today Yearly (वार्षिकी) Magazine in Hindi PDF Download
- Latest Sarkari Naukri 2020 – विभिन्न विभागों में निकली नवीनतम 13 सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करें