8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

Prime Minister Narendra Modi’s message on Buddha Purnima

Prime Minister Narendra Modi’s message on Buddha Purnima प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा मा समारोह में भाग लिये,अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक आभासी virtual प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किये है।

यह आयोजन कोरोना वायरस पीडितों के सम्मान और कोविड-19 (covid-19) के खिलाफ जंग में महामारी से सीधी लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाऔं के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।

Prime Minister Narendra Modi’s message on Buddha Purnima
Prime Minister Narendra Modi’s message on Buddha Purnima
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोरोना से लड़ाई में भारत बिना स्वार्थ दुनिया के साथ खड़ा है.
  • श्री नरेंद्र मोदी ने कहा जो भी 24 घंटे सेवा में लगा है,भारत में भारत के बाहर ऐसा प्रत्येक व्यक्ति नमन और अभिनंदन का पात्र है।
  • PM Modi  ने कहा बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध दोनों का प्रतीक हैं।इसी आत्मबोध के साथ भारत निरंतर पूरी मानवता के लिए, पूरे विश्व के हित में काम कर रहा है और करता रहेगा ।
  • नरेंद्र मोदी ने कहा भारत की प्रगति, हमेशा, विश्व की प्रगति में सहायक होगी।
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे वक्त में जब दुनिया उथल पुथल है तो दुख निराशा का भाव ज्यादा दिखता है तो भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रभावी होती है।मानव को निरंतर प्रयास करना चाहिए कि कठिन स्थितियों में निरंतर प्रयास करे।  

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध के चार सत्य बताए है ( Prime minister Narendra Modi told four truths of Buddha):

  • दया
  • करुणा
  • सुख-दुख के प्रति समभाव
  • जो जैसा है उसको उसी रुप में स्वीकारना.

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़ें:

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रमुख बातेः(Highlights of Prime minister Narendra Modi’s addresss)

  • भगवान बुद्ध के संदेश भारत भूमि की प्रेरणा।
  • संकट की ये घड़ी सहायता करने की है।
  • जितना संभव हो मदद का हाथ आगे बढ़ाए।
  • मानवता की सेवा करने वाले नमन के पात्र हैं।
  • दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और हताश व निराश का भाव है।
  • मुश्किल वक्त में कई देशों ने भारत को याद किया।
  • ये वक्त लोगों की मदद करने का है।
  • कोरोना काल में जान और जहान बचाने की चुनौती।
  • स्वस्थयकर्मियों और मेडिकल टीम के लिए सम्मान।
  • बुद्ध के करुणा संदेश से मानवता का मार्गदर्शन।
  • महात्मा बुद्ध के सत्य और शांति संदेश से प्रेरणा।

[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]


दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़ें:

 

Author

Leave a Comment