PSTET 2023 Admit Card जारी कर दिया गया, pstet2023.org, Download link here

PSTET 2023 Admit Card आज जारी कर दिया गया है। न्यू क्विक लिंक  pstet2023.org, download link The Punjab State Council of Educational Research and Training पर click करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें और पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको दे रहे हैं।

कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है कि PSTET 2023 Admit Card रिलीज कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम डायरेक्ट लिंक आपको दे रहे हैं इसके अलावा परीक्षा प्रक्रिया के साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तरीके के बारे में भी आपको बता रहे हैं।

Also Read:

pstet 2023 admit card download link
pstet 2023 admit card download link

पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग टीचर पात्रता परीक्षा 2023 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PSTET 2023 परीक्षा में बैठने वाले छात्र इस परीक्षा को अगर पास कर जाते हैं तो सरकारी और प्राइवेट शिक्षक बनने के हकदार हो जाएंगे। इसके लिए उन्हें शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा। Punjab State Teacher Eligibility Test (PSTET) का एडमिट कार्ड quick link के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।  official site of PSTET at pstet2023.org. पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं। लेकिन उससे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा जाने के लिए पूरा पोस्ट जरूर पढ़े।

Table of Contents

पंजाब स्टेट टीचर एबिलिटी टेस्ट date

PSTET 2023 (The Punjab State Teacher Eligibility Test (PSTET) का परीक्षा डेट जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड के मुताबिक (अनुसार) परीक्षा 12 मार्च 2023 को आयोजित होगा। अभी आप फटाफट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके हासिल (प्राप्त) कर ले।

selection process PSTET 2023

पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को हो रहा है। यह परीक्षा दो पेपर में बटा हुआ है।

  • Paper I
  •  Paper II.

दोनों पेपर अधिकतम डेढ़ सौ अंकों का होगा। (150 MCQs carrying 150 marks.) सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होंगे एक प्रश्नों का उसके चार विकल्प होंगे जिसमें से एक विकल्प सही होगा। किसी भी तरह का नेगेटिव मार्किंग नहीं है। हर एक सही जवाब पर एक अंक आपको मिलेगा।

Direct link to download PSTET 2023 Admit Card

 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें – How To Download

अब हम आपको डायरेक्ट लिंक के जरिए किस तरह से अपना PSTET एडमिट कार्ड तुरंत मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सके इसके लिए निम्नलिखित चरण बता रहे हैं समझना जरूरी है।

  • PSTET 2023 Admit Card  How to download करने का आसान तरीका, सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pstet2023.org पर विजिट करना या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना।
  • Click on PSTET 2023 Admit Card link बकरे करेंगे तो होम पेज पर PSTET 2023 Admit Card लिखा है इस पर क्लिक करेंगे इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ भरेंगे और इस तरह से डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपका एडमिट कार्ड पर डिस्प्ले करने लगेगा।
  • अब एडमिट कार्ड को आप को प्रिंट कर सकते हो।

General FAQs

PSTET 2023 Admit Card एग्जामिनेशन डेट कब है?

12 मार्च को परीक्षा है।

PSTET के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स कितना है?

पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के पहले पेपर में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 90 अंक आना जरूरी है। यानी कुल 60% अंक आपका होना जरूरी तभी आप क्वालीफाई होंगे फुलस्टॉप इसी तरह पेपर सेकंड में भी 60% यानी 90 अंक लाना जरूरी है क्वालीफाई करने के लिए।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े :

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment