8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

railway recruitment news: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती जानें पूरी खबर न्यू अपडेट

Railway Recruitment News Update: सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा में तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही सुखमय समाचार है कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) बंपर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए उसने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए योग्यता पात्रता दसवीं पास है। नए युवाओं के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी का यह शानदार तोहफा है।

रेलवे भर्ती पूरी जानकारी

Railway Recruitment Bharti Update News 2023: आरआरसी सेंट्रल रेलवे भर्ती 2023 के अंतर्गत दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर), दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) और उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) में अपरेंटिस के 7000 से ज्यादा पदों के लिए सरकारी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए।

railway recruitment news 2023
railway recruitment news 2023

आप भी आवेदन करने की इच्छुक है तो निम्नलिखित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा सभी जानकारी आपको प्राप्त कराई जा रही है पोस्ट को पूरा पढ़ें।

  • पद का नाम – रेलवे आरआरसी द्वारा अपरेंटिस Post
  • पद संख्या – रेलवे आरआरसी 7914 पदों के लिए भर्ती है। पदों का विवरण निम्नलिखित है।
  • RRC SCR – 4103 पद
  • RRC SER – 2026 पद
  • RRC NWR – 1785 पद

Railway RRC Bharti 2023 आवेदन तिथि- भर्ती की तिथि आदि के बारे में जानकारी जोन वाइज दिया हुआ है निम्नलिखित है-

  • Railway RRC SCRThe registration process for Railway RRC SCR की तिथि 30 दिसंबर से 29 2022, जनवरी 2023 तक है।
  • Railway RRC SERThe Application Process for Railway RRC SER के लिए Recruitment 2023  3 January 2023 से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 1 फरवरी 2023 है।
  • Railway RRC NWR – अगर जो अभ्यर्थी Railway RRC NWR Recruitment 2023 मेरी फॉर्म भरना चाहते हैं वह भर सकते हैं इसकी लास्ट डेट 10 फरवरी है।

Railway RRC Bharti 2023 Application Fee

रेलवे RRC  Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के  सामान्य/ओबीसी/ओबीसी ईडब्ल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवारो के लिए आवेदन ₹100 रखी गई है। जबकि SC-ST महिला और विकलांग कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं है।

उम्र सीमा न्यूनतम उम्र सीमा 15 साल और अधिकतम उम्र सीमा 24 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को न्यूनतम उम्र सीमा में छूट नहीं दी जाएगी बल्कि अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Railway RRC Bharti 2023 शैक्षिणक योग्यता

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा पास की है और उनका 50% अंक रहा है आईटीआई डिप्लोमा धारी होना चाहिए। इसके लिए आवेदन कर सकते इसके साथ ही संबंधित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

मेरिट लिस्ट के आधार पर selection किया जाएगा।

.

आवेदन पत्र कैसे भरें

  • Railway RRC Bharti 2023 के आवेदन पत्र भरने के लिए आपको अधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • आपको आरआरसी भर्ती 2023 पर क्लिक करना है।
  • एक आवेदन पत्र खुल जाएगा उस पर जानकारी भरनी है।
  • अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना है।
  • इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फीस जमा करना है।
  • फॉर्म सबमिट करना है। फार्म का प्रिंट आउट निकाल ले।‌

आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़े :

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment