Rajasthan Patwari Recruitment Bharti Online Form 2020 Details in Hindi -Hello!! दोस्तों SarkariExamHelp में आपका स्वागत है। आज के Post के माध्यम से हम आपके लिए लाए है RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment Online Form 2020। दोस्तों आज का पोस्ट आपके लिए बहुत खास है, Rajasthan Patwari Bharti 2020 राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा पटवारी के पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है। आप इन पदों के लिए Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन कैसे करे, आवेदक की योग्यता क्या होनी चाहिए, उम्र कितनी निर्धारित की गयी है तथा इस पदों से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप हमारा आज का पोस्ट पूरा जरूर पढ़े।
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
अवश्य पढ़ें:
- राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) और विज्ञान 2019-20 की जानकारी PDF Notes Hindi में
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था ( मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा ) | Free Download Pdf
- राजस्थान सामान्य ज्ञान (Gk) In Hindi PDF Notes Free Download
- पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करे और Syllabus की पूरी जानकारी हिंदी में
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज्य PDF Notes Download करे हिंदी में By उड़ान IAS
Rajasthan Patwari Recruitment 2020 Details in Hindi
राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 (Rajasthan Patwari Recruitment 2020) के लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी और जबरदस्त मौका है अपनी काबिलियत साबित करने के लिए। तो आप ये मौका अपने हाथ से न जाने दे और अपनी पूरी मेहनत, लगन लगा दे खुद को साबित करने के लिए।
पटवारी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जा चूका है। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। जिसकी अंतिम तिथी 19 फरवरी है। राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा पटवारी के पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
आप Rajasthan Patwari Bharti 2020 के पदों के लिए Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते है। पहले पदों कि संख्या पहले 4207 थी, लेकिन अब इसमें थोड़ी बढ़ोत्तरी की गयी है।
अब पदों की संख्या 4421 हो गयी है। इस पदों की भर्ती हेतु इस बार इसकी योग्यता को भी ध्यान में रखा गया है। इस बार इसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक रखा गया है। पहले 12th पास आवेदन कर सकते थे।
इस भर्ती में 3 साल की आयु सीमा की छूट दी गयी है, 2015 के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा नही होने के कारण यह छूट दिया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्व मंडल की पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के अंतर्गत विज्ञप्ति जारी की है। Rajasthan Patwari Bharti 2020 के लिए Short Notification 5 दिसम्बर 2019 को जारी किया गया था। वही विस्तृत जानकारी 7 जनवरी 2020 को जारी किया गया।
Rajasthan Patwari Bharti Online Form 2020
राजस्थान पटवारी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए आवेदकों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की official website rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन केवल Online माध्यम से ही होगा। अन्य किसी भी प्रकार का माध्यम स्वीकार नही होगा। आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, website sso.rajasthan.gov.in पर जाकर Registration करवा सकते है। किसी भी आवेदक को प्रवेश पत्र या Admit Card डाक या ई-मेल के माध्यम से नही प्राप्त होगा। आवेदकों को इसे खुद ही सफलतापूर्वक किये गये अपने आवेदन के बाद official website में जाकर Download करना होगा। admit card जारी होने की सुचना आपको official website अखबार या पत्रिका के माध्यम से दी जाएगी। update पाने के लिए official website को चेक करते रहिये। अधिक जानकारी या प्रक्रिया से जुड़ी सूचना प्राप्त करने के लिए राजस्थान पटवारी official website और official Notification पढ़िये।
परीक्षा शुल्क (Exam Fees )
- सामान्य हेतु रूपये 450/-
- पिछड़ा वर्ग हेतु रूपये 350/-
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजातीय हेतु रूपये 250/-
नोट :- आवेदन शुल्क एक बार जमा होने पर वापस लौटाई नही जाएगी।
जरू पढ़ें:
- Lucent’s SSC Higher Mathematics Book PDF Free Download(Opens in a new browser tab)
- Sumitra Tricky Mathematics PDF Book For All Competitive Exams(Opens in a new browser tab)
- बापू: महात्मा गांधी जी को अंतिम श्रद्धांजलि : LAST TRIBUTE TO MAHATMA GANDHI
- Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Clerk Result 2019 PDF Download (Released)
- Citizenship Amendment Bill 2019: नागरिकता संशोधन विधेयक 2019
प्रवेश-पत्र (Admit Cards)
आवेदक को प्रवेश पत्र या Admit Card डाक या ई-मेल के माध्यम से नही प्राप्त होगा। आवेदकों को इसे खुद ही official website में जाकर Download करना होगा। admit card जारी होने की सूचना आपको official website अखबार या पत्रिका के माध्यम से दी जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की official website :- rsmssb.rajasthan.gov.in
ध्यान दें :- परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूचि राजस्व मंडल जिला कलेक्टर को देगा। फिर चयनित अभ्यार्थी को 6 माह की पटवारी प्रशिक्षण दिलवाई जाएगी।
आयु सीमा (Age Limit) :-
- राजस्थान पटवारी परीक्षा 2020 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- Age limit Relaxation SC/ST, OBC और अन्य श्रेणियों को नियमानुसार निर्धारित की गयी है।
- 1 जनवरी 2021 के आधार पर आयु की गणना होगी।
शैक्षिणिक योग्यता (Eligibility Criteria):-
- इसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक रखा गया है। पहले 12th पास आवेदन कर सकते थे।
- साथ ही आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान के साथ O लेवल / कोपा का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या फिर कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
पदों की संख्या (No. of Posts):- पहले पदों कि संख्या पहले 4207 थी, लेकिन अब पदों की संख्या 4421 हो गयी है।
वेतनमान (Pay Scale):-
पटवारी के पदों के लिए चयनित सफल अभ्यार्थी को पे मैरिट लेवल L-5 के तहत न्यूनतम वेतन 20,800 रूपये मिलेगा।
[better-ads type=”banner” banner=”2707″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
NOTE:-
- Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB), Jaipur
- पहले पदों कि संख्या पहले 4207 थी, लेकिन अब पदों की संख्या 4421 हो गयी है।
- आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। जिसकी अंतिम तिथी 19 फरवरी है।
- आवेदन शुल्क एक बार जमा होने पर वापस लौटाई नही जाएगी।
- राजस्थान पटवारी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए आवेदकों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की official website पर जाना होगा।
- आवेदन online माध्यम से ही किया जायेगा।
- किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
- इन पदों की भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक रखा गया है।
- 2015 के बाद से पटवारी भर्ती परीक्षा नही होने के कारण इस बार 3 साल की आयु सीमा की छूट दी गयी है।
- 1 जनवरी 2021 के आधार पर आयु की गणना होगी।
- आवेदक को प्रवेश पत्र डाक या ई-मेल के माध्यम से नही प्राप्त होगा।
- आवेदकों को official website में जाकर Download करना होगा।
- Admit card जारी होने की सूचना आपको official website अखबार के माध्यम से मिलेगा।
- परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यार्थी को 6 माह की पटवारी प्रशिक्षण दिलवाई जाएगी।
- पटवारी भर्ती के लिए इस बार केवल एक ही परीक्षा होगी।
हमें उम्मीद है की आपको हमारा आज का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़ें:
- Lucent GK PDF {सामान्य ज्ञान 2019} Book Download
- भारतीय इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Indian History GK Quiz
- Lucent’s General Science (सामान्य विज्ञान) Book PDF Hindi में Free Download करे
- 500+ Common General Knowledge Questions and Answers in Hindi (One-Liner)
- Lucent Collection Of 1000 Most Important GK In Hindi Questions & Answers & PDF Download
- Indian Polity Gk Questions Asked in Previous UPSC, IAS, RO/ARO, UPPSC, RAS/RTS, MPPSC Competitive Exam
- MP Vyapam Patwari Previous Year Papers | Download Now
- MP Patwari Exam GK Question Answer in Hindi 2018-2019 PDF Book | Free Download
- फसल को हानि पहुँचाने वाले प्रमुख रोग एवं उनका प्रबंधन सूची हिंदी में PDF | Download Now
- India Agriculture (भारतीय कृषि ) Information in Hindi PDF Notes | Download Now