8th Pass Railway Jobs

12th Pass Railway Jobs

Airport Jobs

10th Pass Railway Jobs

Police Jobs

Application Form

Rajasthan Teacher Bharti 2022 – राजस्थान शिक्षा विभाग ने 32000 पदों पर शिक्षक भर्ती की अधिसुचना जारी की

Rajasthan teacher recruitment 2022 राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 शिक्षा विभाग के अंतर्गत टीचर भर्ती 2022 की इंतजार कर रहे युवाओं को शिक्षक भर्ती लिए Rajasthan Primary and Upper Primary School Teachr 32000 टीचर ऑनलाइन फॉर्म 2022 के जरिए 10 जनवरी 2022 से आवेदन जारी हुआ है। राजस्थान राज्य में शिक्षक पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसकी संपूर्ण जानकारी आज हम अपने लेख के माध्यम से आप को उपलब्ध करवा रहे हैं। राजस्थान सरकारी टीचर वैकेंसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए राजस्थान की Primary and Upper Primary Teacher Bharti 2022 शिक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। जिस किसी के भी मन में इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई प्रश्न उठ रहे हैं, तो वह हमारे आज के लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें। राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के अनुसार विद्यालयों में 32000 से भी ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती होगी, इस हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

अवश्य पढ़ें:

Rajasthan Teacher Bharti 2022

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं हेतु नए साल का तोहफा देते हुए राजस्थान शिक्षा विभाग में अपने करियर को बनाने हेतु प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए अध्यापक की सीधी भर्ती निकाली है। 32000 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करते हुए यह शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं को एक सुनहरा मौका प्रदान किया गया है।

Rajasthan Teacher Bharti 2022
Rajasthan Teacher Bharti 2022

राजस्थान टीचर भर्ती रिक्रूटमेंट को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया गया है राजस्थान में शिक्षक पदों पर भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति के अनुसार पदों की संख्या 32000 है। जारी विज्ञापन के अनुसार यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan Teacher Vacancy 2022

Rajasthan Teacher Bharti 2022 Details

विभाग का नामElementary Education Department Rajasthan Bikaner
पद का नामRajasthan Primary/Upper Primary Teacher Bharti
पदों की संख्या32,000+ पद (लगभग)
Apply ModeOnline
Job AreaRajasthan
Official Websitehttps://education.rajasthan.gov.in/

Rajasthan shikshak Bharti 2022

दोस्तों जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया लगभग पूरी होने ही वाली है। इसके बाद राजस्थान शिक्षा विभाग के अंतर्गत आर आई टी व अन्य अध्यापक भर्ती समय-समय पर कराई जाती रहती है। वर्तमान में हजारों की संख्या में पद खाली हैं, जिसके लिए राजस्थान सरकार ने विज्ञप्ति जारी की है। यह रिक्त पद पर आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था जिसके बाद इन आंकड़ों को ध्यान में रखकर भर्ती की प्रक्रिया चालू की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होनी तय की गई है। राजस्थान टीचर भर्ती नोटिफिकेशन वर्ष 2022 में जारी कर दिया गया है और परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं है।  परीक्षा तिथि जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इससे संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें।

राजस्थान अध्यापक भर्ती रिक्त पद

पद का नामपदों की संख्या
शिक्षक (प्राथमिक)15500
शिक्षक (उच्च प्राथमिक)16500
कुल पद32000

जरूर पढ़ें:

Rajasthan TGT PGT Teacher 2022 Area Wise Vacancy Details

Post Name

Are Name

Type

Total Post

Rajasthan Teacher Primary Level I TGT

TSP

General

3500

Special

60

Non TSP

General

11500

Special

440

Rajasthan Teacher Upper Primary Level II PGT

TSP

General

2580

Special

55

Non TSP

General

13420

Special

445

Rajasthan Teacher Vacancy Eligibility, Age and Application fee Details

शैक्षणिक योग्यता का विवरण

इस भर्ती हेतु शिक्षा और योग्यता का विवरण आगामी नोटिफिकेशन में जारी किया जाएगा। राजस्थान टीचर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए कैंडिडेट स्कोर यह विवरण की जांच राजस्थान टीचर भर्ती हेतु सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। और इसकी जांच आधिकारिक वेबसाइट पर करें।

Rajasthan Teacher Primary level 1 Eligibility

10 + 2 intermediate 50% marks and to a diploma in in elementary education/ special education or
10 + 2 intermediate with 40% marks and 2-year diploma in eliminatory education as per NCTE norms 2002 or
10 + 2 intermediate with 50% marks and 4-year B.ElED degree or

Rajasthan Teacher Upper Primary level 2 eligibility

Bachelor degree with 50% marks and to a diploma in elementary education in special education or
Bachelor degree/ master degree in any stream with 50% marks and b.Ed exam passed or
Bachelor degree with 40% marks and BA exam passed as per NBC norms 2002 or
10 + 2 intermediate with 50% marks and 4-year B.ELED D degree/ BA b.Ed/ BSc B.ed

Age Limit Details: शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर अभ्यार्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर ही किया जाएगा।

Application fee / आवेदन शुल्क

रिक्त पदों के लिए आवेदन शुल्क कैंडिडेट को राजस्थान टीचर ऑनलाइन अप्लाई करते समय आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य वर्ग हेतु ₹100, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु ₹70, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु ₹60 आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

आवेदन शुल्क का विवरण

Category NameFees
General/OBC/EWS सामान्य :-100
NCL OBC अन्य पिछड़ा वर्ग :-70
SC/ST अनु. जाति / अनु. जनजाति :-60

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 10 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 9 फरवरी 2022

राजस्थान अध्यापक की सैलरी

सभी अभ्यार्थियों के मन में यह एक सवाल निश्चित ही आता होगा की राजस्थान प्राइमरी और अपर प्राइमरी अध्यापक की सैलरी अर्थात वेतन कितना होता है।
वेतनमान रुपए 5200-20200 के लिए प्लस ₹2000 का ग्रेड सैलरी।

विवरणराशि
ग्रेड पेरु. 7,200/-
मूल वेतनरु. 21,700/-
हाथ में वेतन रु. 30,000 से 40,000/-

राजस्थान अध्यापक भर्ती हेतु अपना आवेदन कैसे करें

राजस्थान टीचर भर्ती हेतु आप अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक बता रहे हैं।

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट की ओपन होते ही राजस्थान टीचर ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
  • आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पद का चुनाव करें।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आप अपनी संपूर्ण जानकारी भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन सुनिश्चित होने के बाद आप अपनी कैटेगरी के आधार पर पेमेंट सबमिट करें।
  • अब आप देखेंगे कि आपका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है।
  • भविष्य की सुविधा हेतु आप आवेदन का एक प्रतिरूप अर्थात प्रिंट आउट जरूर रखें।

जरूर पढ़ें:

जल्द करें अपना आवेदन

राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक पद हेतु सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 32000 रिक्त पदों हेतु यह विज्ञप्ति जारी हुई है, जिसमें 15500 पद अध्यापक लेवल प्रथम के लिए है तथा 16500 पद अध्यापक निबंध द्वितीय हेतु है। शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य पात्र अपना आवेदन विभाग द्वारा जारी अधिकृत वेबसाइट  www.education.rajasthan.gov.in के माध्यम से 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। इस राजस्थान शिक्षा विभाग भर्ती 2022 से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु आप हमारी वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे।

महत्वपूर्ण निर्देश

राजस्थान शिक्षा विभाग अपने करियर बनाने की चाह रखने वाले भारतीय उम्मीदवार जो राजस्थान राज्य के निवासी हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनसे आग्रह किया जाता है कि इस राजस्थान टीचर भर्ती में अप्लाई करने से पूर्व आप आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि का आगामी अधिकृत विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह पूर्वावलोकन कर ले। अर्थात संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें। तत्पश्चात ही अपना आवेदन करें। कृपया राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 की अधिक से अधिक जानकारी हेतु राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा अधिकृत वेबसाइट को विजिट जरूर करें।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


आपको यह हमारी नई लेख  Rajasthan Teacher Bharti 2022 कैसी लगी? और आपको कोई भी Study Materials या PDF Notes चाहिए तो आप हमे कमेंट अवश्य करके जरुर बताये।


इसे भी पढ़ें:

Author

  • Sarkariexamhelp 1

    The SarkariExamHelp team consists of passionate educational professionals and writers dedicated to delivering accurate and current information about online education, career opportunities, and government exams. With years of experience, the team aims to empower readers with the knowledge they need to make informed decisions.

    View all posts

Leave a Comment