Rs 2000 Currency Note Ban by RBI in india From Today: नोटबंदी 2000 rs का नोट बंद, RBI का एलान 23 सितंबर तक जमा कर दे 2000 का नोट बैंकों में

Rs 2000 Currency Note Ban in india From Today – भारत सरकार की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लिया है फिर नोटबंदी का क्या है? यह फैसला, इसके बारे में पूरी जानकारी इस खबर से जाने। आरबीआई ने फैसला लिया है कि 30 सितंबर तक 2000 Rs के नोट बैंकों में जमा कर दे

Table of Contents

नोटबंदी आरबीआई

Rs 2000 Currency Note Ban by RBI in india From Today

RBI के अनुसार 2000 का नोट बैंकों द्वारा वापस लिया जाएगा। आपके पास अगर ₹2000 का नोट है तो इसे जल्द से जल्द 30 सितंबर तक अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें क्योंकि अब आरबीआई इन नोटों को चलन से बाहर कर रही है। इसके लिए समय सीमा 30 सितंबर दी हुई है। 30 सितंबर 2023 के बाद से तत्काल प्रभाव से आरबीआई नोटों को चलन से बाहर कर देगा। फिलहाल यह नोट 30 सितंबर 2023 तक ही चलन में बने रहेंगे।

Also Read:

क्यों बंद किया जा रहा 2000 rs का नोट

आपको बता दें कि आरबीआई ने ऐसा फैसला 2016 के नोट बंदी के बाद जारी ₹2000 के नोट वापस लेने का ऐलान किया है। आरबीआई ने ₹2000 के नोट बैंकों द्वारा ग्राहकों को दिए जाने पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि क्लीन नोट पॉलिसी के के तहत ₹2000 का नोट बंद करने का आदेश दिया गया है।

23 सितंबर 2023 तक चलल में रहेगा नोट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों द्वारा ₹2000 के नोट आप आसानी से बदल सकते हैं इसके लिए आपको ₹2000 के नोट के बदले दूसरे मूल्य के नोट दिया जाएगा। ध्यान रहे कि एक बार में आप केवल ₹2000 यानी करीब ₹2000 तक ही नोट बदल सकते हैं। आपको याद दिला दें कि सन 2016 में नोटबंदी बात रिजर्व बैंक 2000 rs नए चालू किए थे।

₹2000 के नोट के संबंध में संसद में दिए गए बयान

दोस्तों यह समझना बहुत जरूरी है कि 2016 में नोटबंदी इसलिए कराई गई थी ताकि काला धन जिनके पास हो वापस आ जाए लेकिन नोटबंदी कितना सक्सेसफुल रही इस बात पर अगर हम ध्यान दें तो इस पर

बहुत ज्यादा जानकारी आपको मिलती नहीं है लेकिन उसी समय ₹2000 का नया नोट जारी किया गया था उसके बाद संसद में बयान दिया गया कि ₹2000 के नोट को जारी किया गया था वह मार्केट के सरकुलेशन में बहुत कम दिखाई दे रहा है।

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ₹2000 के नोट को कहीं ना कहीं काले धन के रूप में कट्ठा किया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक ₹2000 के नोटों को वापस लेने से ऐसे काले धन के रूप में ₹2000 के नोट इकट्ठा करने वाले हो को सबक सिखाना है। इसलिए सितंबर तक केवल ₹20000 मूल्य के दो हजार रूपए के नए नोट को बदला जाएगा। ₹2000 का अवैध रूप से इकट्ठा करने वाले के लिए परेशानी का सबक बन सकता है।

नोटबंदी 2016

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए चलन से बाहर करने का ऐलान किया था।

2000 का नोट बैंक में कैसे बदलें

अब आपको बता दें कि ₹2000 का नोट आप आसानी से बैंक में जाकर बदल सकते इसके लिए आपको पैन कार्ड नंबर बताना होगा और केवल ₹2000 के ₹2000 मूल्य के नोट की बदल सकते हैं। बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आपको आसानी से ₹2000 का नोट बदल सकते हैं।


आप हमसे Facebook Page , Twitter or Instagram से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.


इसे भी पढ़ें:-

Author

Leave a Comment